For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रेलवे ने अपनी कमाई बढ़ाने के ल‍िए बनाई ये योजना

अपनी कमाई को बढ़ाने के ल‍िए रेलवे हर कोशिश कर र‍हा है।

|

नई द‍िल्‍ली: अपनी कमाई को बढ़ाने के ल‍िए रेलवे हर कोशिश कर र‍हा है। जी हां इतना ही नहीं इसके लिए वह 'गिव इट अप' योजना को लागू करने पर विचार कर रहा है। इसमें यात्रियों से ट्रेन के टिकट पर सब्सिडी छोड़ने के लिए कहा जाएगा। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सीनियर अफसर ने कहा कि रेलवे ने अपनी कमाई बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को 100 दिन का प्लान भेज दिया है। वहीं उन्होंने बताया कि अभी रेलवे यात्रा पर आने वाली लागत का सिर्फ 53 फीसदी ही टिकट के रूप में वसूल करता है। इससे रेलवे पर अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है।

 

रसोई गैस की सिलेंडर पर सब्सिडी छोड़ने की अपील की गई थी

रसोई गैस की सिलेंडर पर सब्सिडी छोड़ने की अपील की गई थी

रेलवे यात्रा पर आने वाली 43 फीसदी लागत का बोझ खुद उठा रहा है। जानकारी दें कि अधिकारी ने बताया कि रेलवे का जोर यात्रियों को सब्सिडी छोड़ने के लिए प्रेरित करने पर है। इससे पहले सरकार ने रसोई गैस की सिलेंडर पर लोगों से सब्सिडी छोड़ने की अपील कर चुकी है। इसके अच्छे नतीजे मिले हैं। यात्री को रेलवे सब्सिडी और बगैर सब्सिडी वाला टिकट खरीदने का विकल्प देगा। सब्सिडी छोड़ने वाले यात्रियों को टिकट के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। वहीं अधिकारी ने बताया कि सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (सीआरआईएस) आईआरसीटीसी की वेबसाइट में इसके लिए जरूरी बदलाव करेगा।

उज्जवला योजना: आठ करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य ये भी पढ़ें उज्जवला योजना: आठ करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य ये भी पढ़ें

2019-20 में करीब 56,000 करोड़ रुपये की कमाई का लक्ष्य
 

2019-20 में करीब 56,000 करोड़ रुपये की कमाई का लक्ष्य

हालांकि सूत्रों के मुताबिक, रेलवे को टिकटों की बिक्री से करीब 50,000 करोड़ रुपये की कमाई होती है। वहीं अधिकारी ने कहा, "हमने टिकटों की बिक्री से 2019-20 में करीब 56,000 करोड़ रुपये की कमाई का लक्ष्य रखा है। बता दें कि गिव इट अप स्कीम से इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। अगर यह स्कीम कामयाब रहती है तो कमाई और ज्यादा बढ़ सकती है। अगर सभी यात्री सब्सिडी छोड़ने का फैसला कर लें तो कमाई करीब दोगुनी हो सकती है। रेलवे ने गिव इट अप स्कीम के प्रचार के लिए व्यापक योजना बनाई है। इसे अलग-अलग मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों तक पहुंचाया जाएगा। उन्हें टिकट पर सब्सिडी छोड़ने के लिए कहा जाएगा। पूर्व रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इस योजना के बारे में सोचा था। लेकिन, कई तबकों के विरोध जताने पर इसे छोड़ दिया गया था।

क्‍या जानते है आप Rail Ticket पर लिखें इन शब्दों के मतलब? ये भी अवश्‍य पढ़ेंक्‍या जानते है आप Rail Ticket पर लिखें इन शब्दों के मतलब? ये भी अवश्‍य पढ़ें

एलपीजी सब्सिडी की अभियान की शुरुआत 2014 में हुई

एलपीजी सब्सिडी की अभियान की शुरुआत 2014 में हुई

इस बात की भी जानकारी दें कि रेलवे बोर्ड का प्रस्ताव पीएमओ के पास है। इस साल अगस्त तक इसके लागू हो जाने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार 2014 में सत्ता में आने के बाद लोगों से रसोई गैस पर सब्सिडी छोड़ने की अपील की थी। उनकी अपील के बाद 1.25 करोड़ लोगों ने सब्सिडी छोड़ दी है। हर सिलेंडर के हिसाब से इस पर करीब 300 करोड़ रुपये की बचत होती है, जिसे सालाना 12 सिलेंडर के हिसाब से जोड़ें तो यह 3600 करोड़ रुपये होता है। इतना ही नहीं रेलवे अब इसे टिकट के मामले में आजमाना चाहता है।

खाता नंबर के बिना एसबीआई ग्राहक कैसे भेज सकते हैं? ऑनलाइन पैसा, जानें य‍हां ये भी पढ़ें खाता नंबर के बिना एसबीआई ग्राहक कैसे भेज सकते हैं? ऑनलाइन पैसा, जानें य‍हां ये भी पढ़ें

English summary

Railway:To Increase Income, Railways To Make Subsidy On Tickets Optional

There will be an option to leave the subsidy on the train ticket।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X