For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फ्लिपकार्ट: सेलर्स-पार्टनर्स को महज दो दिन में लोन पाने की सुविधा

महज 2 दिन में फ्लिपकार्ट विक्रेताओं को अब लोन मिलेगा।

|

नई द‍िल्‍ली: महज 2 दिन में फ्लिपकार्ट विक्रेताओं को अब लोन मिलेगा। जी हां वालमार्ट की स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने कई बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के साथ करार किया है। इसके पीछे फ्लिपकार्ट का मकसद अपने सेलर्स-पार्टनर्स को महज दो दिन में कर्ज पाने की सुविधा देना है। इस कर्ज की ब्याज दर 9.5 फीसदी रहेगी।
बता दें कि एवरेज लोन का साइज 7 लाख रुपये होगा लेकिन विक्रेता 9.5 फीसदी की ब्याज दर पर 3 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते हैं।

फ्लिपकार्ट विक्रेताओं को महज 2 दिन में मिलेगा लोन

सबसे ज्यादा फायदा छोटे विक्रेताओं को होगा

वहीं टर्म लोन व क्रेडिट लाइन ऑप्शंस पर टेनर 12 माह तक का होगा। जानकारी दें कि फ्लिपकार्ट ने एक बयान में कहा कि उसने विक्रेताओं का वित्तपोषण करने वाले कार्यक्रम 'ग्रोथ कैपिटल' को नए सिरे से तैयार किया है। जिसके तहत फ्लिपकार्ट के एक लाख से अधिक विक्रेता 10 बैंकों एवं एनबीएफसी से महज दो दिन में कर्ज ले सकते हैं। वहीं कंपनी ने कहा कि इसमें एक दिन का समय कर्ज की मंजूरी में जाएगा और अगले दो दिन के भीतर कर्ज दे दिया जाएगा। जानकारी दें कि फ्लिपकार्ट ने यह भी कहा कि इस पहल से सबसे ज्यादा फायदा छोटे विक्रेताओं को होगा। लोन के अधिकांश हिस्से का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतें पूरी करने और ​मांग बढ़ाने में होता है।

हीरो का ऑफर, 2000 रु के डॉउन पेमेंट पर ले जाएं बाइक या स्कूटर ये भी पढ़ेंहीरो का ऑफर, 2000 रु के डॉउन पेमेंट पर ले जाएं बाइक या स्कूटर ये भी पढ़ें

फ्लिपकार्ट ने इन बैंकों से म‍िलाया हाथ

इस बात की भी जानकारी दें कि फ्लिपकार्ट ने कहा कि इसके लिए कंपनी ने भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, आदित्य बिड़ला फाइनेंस, टाटा कैपिटल, फ्लेक्सीलोन्स, स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (सिडबी), लेंडिंगकार्ट, इंडिफाइ और हैप्पी लोन्स के साथ करार किए हैं। इतना ही नहीं फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा कि यह कदम नई टेक्नोलॉजी व इनोवेशन से कंपनी के इकोसिस्टम में शेयर्ड वैल्यू विकसित करने और इंडिया को डिजिटल बनाने में मदद करने के मिशन का हिस्सा है। कंपनी ने कहा कि इसमें एक दिन का समय कर्ज की मंजूरी में जाएगा और अगले दो दिन के भीतर कर्ज दे दिया जाएगा।

जेट एयरवेज: एनसीएलटी ने एसबीआई की याचिका को दी मंजूरी ये भी पढ़ेंजेट एयरवेज: एनसीएलटी ने एसबीआई की याचिका को दी मंजूरी ये भी पढ़ें

English summary

Flipkart Tied Up With Several Banks To Provide Loans To Their Vendors In Just Two Days

Flipkart has tied up with several banks and non-banking financial companies (NBFCs) to provide loans to their vendors in just two days।
Story first published: Friday, June 21, 2019, 11:45 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X