For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अनिल अंबानी की 2 कंपनियों का ऑडिटर ने छोड़ा साथ, फिर खड़ा हुआ संकट

|

नई दिल्ली। अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस ग्रुप की दो कंपनियों रिलायंस कैपिटल और रिलायंस होम फाइनेंस का प्राइस वाटरहाउस एंड कंपनी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (पीडब्ल्यूसी) ने ऑडिट कारने से मना कर दिया है। ऑडिट फर्म का कहना है कि उसके कई सवालों का इन दोनों कंपनियों ने संतोषजनक जबाव नहीं दिया है। वहीं अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं है और जरूरत पड़ी तो वह ऑडिट फर्म के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।

अनिल अंबानी की 2 कंपनियों का ऑडिटर ने छोड़ा साथ

ऑडिट फर्म के आरोप को अनुचित बताया
अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस कैपिटल लिमिटेड ने जानकारी दी है कि ऑडिट कंपनी प्राइस वाटरहाउस एंड कंपनी (पीडब्ल्यूसी) की टिप्पणियों को निराधार व अनुचित बताया। कंपनी ने एक बयान में कहा, "पीडब्ल्यूसी ने ऑडिट कमेटी के साथ वैधानिक परिचर्चा किए बगैर अपरिपक्वतापूर्ण कार्य किया है।" कंपनी के अनुसार, ऑडिट कमेटी द्वारा उसके लेखा परीक्षक पाठक एच. डी. एंड एसोसिएट्स को पीडब्ल्यूसी की टिप्पणियों पर स्वतंत्र रूप से अपनी रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर सौंपने को कहा गया है। वहीं रिलायंस कैपिटल ने कहा, "कंपनी ने कहा कि वह फर्म के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई शुरू कर सकती है।"

अब स्वतंत्र कंपनी तैयार करेगी रिपोर्ट
कंपनी ने कहा कि उसे भरोसा है कि मौजूदा परीक्षक की स्वतंत्र रिपोर्ट से यह साबित हो जाएगा कि अनियमितताएं नहीं हुई हैं। पीडब्ल्यूसी रिलायंस कैपिटल के वैधानिक लेखापरीक्षकों में से एक है, जिसने मंगलवार को बतौर लेखापरीक्षक इस्तीफा दे दिया।

आरोपों का किया खंडन
पीडब्ल्यूसी द्वारा लगाए गए फंड की हेराफेरी के आरोपों का खंडन करते हुए रिलायंस कैपिटल ने कहा, "हेराफेरी का कोई सवाल नहीं है। पीडब्ल्यूसी के लेखा परीक्षण की अवधि में किसी कर्जदाता द्वारा प्रदत्त कर्ज या तरलता शून्य है। रिलायंस कैपिटल बतौर कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी (सीआईसी) कानून सिर्फ समूह की कंपनियों को ही धन दे सकती है।" कंपनी ने कहा कि पिछले 14 महीनों में समूह के 35,000 करोड़ रुपये के कर्ज में मदद करने के लिए सभी संसाधनों का इस्तेमाल किया गया है।

नियामकीय जानकारी में सामने आया मामला
रिलायंस कैपिटल ने पीडब्ल्यूसी के इस्तीके के कारण के संबंध में मंगलवार को नियामकीय फाइलिंग में कहा, "पीडब्ल्यूसी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2018-19 के लिए जारी लेखा परीक्षा के हिस्से के रूप उसे अपने आकलन में जो लेन-देन व टिप्पणियां देखने को मिली हैं, वह संतोषप्रद नहीं हो सकता है। उसने कहा कि उसे अपने सवालों का संतोषप्रद जवाब नहीं मिला।"

यह भी पढ़ें : देशभर में दुकानदार नहीं मांग सकते थैले के लिए पैसा

English summary

PWC resigns as auditor from Reliance Capital and Reliance Home Finance Anil Ambani in hindi

Anil Ambani group companies refute charges of Price Waterhouse.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X