For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बैंकों से लुटे लोगों के 2 लाख करोड़ रुपये, आप भी तो नहीं हुए शिकार

|

मुम्बई। देश में पिछले 11 वर्षों में बैंकों में 50,000 से ज्यादा धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें कुल 2.05 लाख करोड़ रुपये की हेराफेरी हुई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार, धोखाधड़ी के सबसे ज्यादा मामले आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक में दर्ज किए गए हैं।

 
बैंकों से लुटे लोगों के 2 लाख करोड़, आप भी तो नहीं हुए शिकार

टॉप पर रहा आईसीआईसीआई बैंक

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 11 सालों (2008-2009 से 2018-19 के दौरान) में 2.05 लाख करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के कुल 53,334 मामले दर्ज किए गए हैं। सबसे ज्यादा 6,811 मामले आईसीआईसीआई बैंक में दर्ज किए गए हैं , जिनमें 5,033.81 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई है। आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी के जवाब में आरबीआई ने यह जानकारी दी है।

नंबर दो पर रहा एसबीआई
आरबीआई ने कहा कि इस दौरान, एसबीआई में 23,734.74 करोड़ रुपये के 6,793 धोखाधड़ी के मामलों की सूचना है। इसके बाद, सबसे ज्यादा धोखाधड़ी के मामले एचडीएफसी बैंक में दर्ज किए गए हैं। एचडीएफसी बैंक में 1,200.79 करोड़ रुपये के कुल 2,497 धोखाधड़ी के मामले बाहर आए हैं।

जानें बैंक ऑफ बड़ौदा का हाल

जानें बैंक ऑफ बड़ौदा का हाल

बैंक ऑफ बड़ौदा में इस दौरान धोखाधड़ी के 2,160 मामले सामाने आए। इनमें कुल 12,962.96 करोड़ रुपये की राशि की हेराफेरी की गई। इसी तरह पंजाब नैशनल बैंक में 28,700.74 करोड़ रुपये के 2,047 धोखाधड़ी के मामले और एक्सिस बैंक में कुल 5,301.69 करोड़ रुपये के 1,944 धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं।

बैंक ऑफ इंडिया को 12,358.2 करोड़ रुपये की चपत
 

बैंक ऑफ इंडिया को 12,358.2 करोड़ रुपये की चपत

आंकड़ों के मुताबिक, बैंक ऑफ इंडिया में धोखाधड़ी के 1,872 मामले (12,358.2 करोड़ रुपये), सिंडीकेट बैंक में 1,783 मामले (5830.85 करोड़ रुपये) और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 9041.98 करोड़ रुपये के 1,613 धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं। इसी प्रकार, आईडीबीआई बैंक लिमिटेड ने 5978.96 करोड़ रुपये के 1,264 मामलों, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने 1221.41 करोड़ रुपये के 1,263 मामलों, केनरा बैंक ने 5553.38 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के 1,254 मामलों, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 11,830.74 करोड़ रुपये के 1,244 मामलों और कोटक महिंद्रा बैंक ने 430.46 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के 1,213 मामलों की सूचना दी है।

इंडियन ओवरसीज बैंक को भी लगा चूना

इंडियन ओवरसीज बैंक को भी लगा चूना

पिछले 11 वर्षों की अवधि के दौरान, इंडियन ओवरसीज बैंक में 12,644.7 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के 1,115 मामले, जबकि ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में 5,598.23 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के ऐसे 1,040 मामले दर्ज किए गए हैं। इस अवधि के दौरान, भारत में परिचालन करने वाले कुछ विदेशी बैंकों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए गए हैं।

नहीं घट रहे धोखाधड़ी के मामले

नहीं घट रहे धोखाधड़ी के मामले

-2008- 09 में 1,860.09 करोड़ रुपये के कुल 4,372 मामले सामने आए
-2009- 10 में 1,998.94 करोड़ रुपये के 4,669 मामले दर्ज
-2010-11 में 4,534 मामले दर्ज हुए, जिनमें 3,815.76 करोड़ रुपये का फ्रॉड हुआ
-2011-12 में 4,093 मामले दर्ज किए, 4,501.15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई
-2012-13 में 8,590.86 करोड़ रुपये के 4,235 मामले
-2013-14 में 10,170.81 करोड़ रुपये के 4,306 मामले
-2014-15 में 19,455.07 करोड़ रुपये के 4,639 धोखाधड़ी के मामले
-2015- 16 में 4,693 मामलों में 18,698.82 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई
-2016- 17 में 5,076 मामलों में 23,933.85 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई
-2017-18 में 41,167.03 करोड़ रुपये के 5,916 धोखाधड़ी के मामले सामने आए

जानें SBI हर सेवा की कितनी वसूलता है फीस जानें SBI हर सेवा की कितनी वसूलता है फीस

English summary

RBI said that Rs 2 lakh crore fraud was committed with banks in the country

RBI said in reply to RTI that in the last 11 years, there was a fraud of Rs 2 lakh crore with banks in the country. Fraud with all the banks of the country.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X