For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आईडीबीआई बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए किया बड़ा काम

अगर आपका भी अकाउंट आईडीबीआई बैंक में है तो आपके ल‍िए अच्‍छी खबर है।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आपका भी अकाउंट आईडीबीआई बैंक में है तो आपके ल‍िए अच्‍छी खबर है। जी हां सरकारी से प्राइवेट हुए आईडीबीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है। लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के स्वामित्व वाले आईडीबीआई बैंक ने 12 जून को मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट में 0.5 से 0.10 फीसदी तक की है। बता दें कि यह कटौती तुरंत प्रभाव से लागू होगी। एमसीएलआर के घटने से आम आदमी को सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि उसका मौजूदा लोन सस्ता हो जाता है। और उसे पहले की तुलना में कम ईएमआई देनी पड़ती है। आपको बता दें कि 6 जून को आरबीआई ने रेपो रेट 0.25 फीसदी घटा दिया था। इसके बाद बैंकों ने ब्याज दरें घटाना शुरू की हैं।

 

कितनी घटी ब्याज दर

कितनी घटी ब्याज दर

जानकारी दें कि कटौती के बाद बैंक के ओवरनाइट, एक माह और छह माह की अवधि वाले लोन पर ब्याज दर 0.10 फीसदी घटकर क्रमश: 7.90 फीसदी, 8.15 फीसदी और 8.60 फीसदी रह गई। इसी तरह एक साल की अवधि वाले लोन पर ब्याज दर 8.95 फीसदी हो गई। इतना ही नहीं बैंक की ओर से ब्याज दर में यह कमी रिजर्व बैंक के रेपो दर में 0.25 फीसदी की कटौती के बाद की गई है। रिजर्व बैंक ने पिछले हफ्ते रेपो दर को 6 फीसदी से घटाकर 5.75 फीसदी कर दिया था।

जानि‍ये आप के पास क्‍यों होना चाह‍िए दो बैंक अकाउंट ये भी पढ़ेंजानि‍ये आप के पास क्‍यों होना चाह‍िए दो बैंक अकाउंट ये भी पढ़ें

एसबीआई ने कैश क्रेडिट और ओवर ड्राफ्ट की ब्याज दरों में कटौती की
 

एसबीआई ने कैश क्रेडिट और ओवर ड्राफ्ट की ब्याज दरों में कटौती की

​आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट में कटौती के बाद एसबीआई ने एक बड़ा फैसला किया। अब एसबीआई ने होम लोन प्रोडक्ट को रेपो रेट से लिंक कर दिया है। इसके अलावा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कैश क्रेडिट और ओवर ड्राफ्ट की ब्याज दरों में कटौती की है।

जानकारी दें कि ये फैसले 1 जुलाई से प्रभावी हो जाएंगे। बता दें कि एसबीआई ने यह फैसला एक दिन पहले आरबीआई द्वारा मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती के बाद लिया है। एसबीआई के इस फैसले के बाद कैश क्रेडिट व ओवर ड्राफ्ट के लिए ब्याज दर 8 फीसदी हो जाएगा। इस बात की भी जानकारी दें कि बैंक की ओर से ब्याज दर में यह कमी रिजर्व बैंक के रेपो दर में 0.25 फीसदी की कटौती के बाद की गई है। रिजर्व बैंक ने पिछले हफ्ते रेपो दर को 6 फीसदी से घटाकर 5.75 फीसदी कर दिया था। रेपो दर अब यह 9 साल के निचले स्तर पर है। हालांकि पिछली दो बार आरबीआई की इस पहल का ग्राहकों को अधिक नहीं मिला था।

SBI पहली बैंक जो अपने ग्राहकों को देने जा रही ये खुशखबरी ये भी पढ़ेंSBI पहली बैंक जो अपने ग्राहकों को देने जा रही ये खुशखबरी ये भी पढ़ें

एमसीएलआर क्‍या है और कैसे तय होता

एमसीएलआर क्‍या है और कैसे तय होता

बता दें कि एमसीएलआर को मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट भी कहते हैं। इसमें बैंक अपने फंड की लागत के हिसाब से लोन की दरें तय करते हैं। जानकारी दें कि ये बैंचमार्क दर होती है। इसके बढ़ने से आपके बैंक से लिए गए सभी तरह के लोन महंगे हो जाते हैं। मार्जिनल का मतलब होता है कि अलग से या अतिरिक्त। जब भी बैंक लेंडिंग रेट तय करते हैं, तो वे बदली हुई स्थ‍ितियों में खर्च और मार्जिनल कॉस्ट को भी कैलकुलेट करते हैं।

बैंकों के स्तर पर ग्राहकों को डिपॉजिट पर दिए जाने वाली ब्याज दर शामिल होती है। एमसीएलआर को तय करने के लिए चार फैक्टर को ध्यान में रखा जाता है। इसमें फंड का अतिरिक्त चार्ज भी शामिल होता है। निगेटिव कैरी ऑन सीआरआर भी शामिल होता है। इसके साथ ही, ऑपरेशन कॉस्ट और टेन्योर प्रीमियम शामिल होता है।

विराट कोहली की एक साल की कमाई जानकर आप रह जायेंगे हैरान ये भी पढ़ेंविराट कोहली की एक साल की कमाई जानकर आप रह जायेंगे हैरान ये भी पढ़ें

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने भी की एमसीएलआर में कटौती

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने भी की एमसीएलआर में कटौती

इससे पहले, सरकारी क्षेत्र के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने विभिन्न अवधि के लोन पर ब्याज दर में कटौती की थी। बता दें कि 11 जून को सरकारी बैंक ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट एमसीएलआर में 0.10 फीसदी तक की थी। इसके बाद बैंक के एक माह और छह माह की अवधि वाले लोन पर ब्याज दर 0.10 फीसदी घटकर क्रमश: 8.35 फीसदी और 8.60 फीसदी रह गई।

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने की ब्‍याज दरों में कटौती ये भी पढ़ें ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने की ब्‍याज दरों में कटौती ये भी पढ़ें

English summary

IDBI Bank Bank Has Reduced The Rates Of Loans

The debt of IDBI Bank has become cheaper. The bank has reduced the rates of loans by 0.05-0.10 percent।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X