For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भारतीय मूल की तीन महिलाएं फोर्ब्स की लिस्ट में हुईं शामिल

फोर्ब्स द्वारा 80 धनी महिलाओं की लिस्ट जारी की गई। ज‍िसमें तीन भारतीय मूल की महिलाएं भी शामिल है।

|

नई द‍िल्‍ली: फोर्ब्स द्वारा 80 धनी महिलाओं की लिस्ट जारी की गई। ज‍िसमें तीन भारतीय मूल की महिलाएं भी शामिल है। बता दें कि इन महिलाओं ने अपने अपने क्षेत्र काफी नाम कमाया है। इस बात से भी अवगत करा दें कि इन महिलाओं ने न सिर्फ नये कारोबार खड़े किए बल्कि इनसे अपार संपत्ति भी अर्जित की।

अमेरिकी महिलाओं की सूची में भारतीय मूल की तीन महिलाएं

फोर्ब्स की सूची 'अमेरिका'ज रिचेस्ट सेल्फ मेड वीमन 2019' में कंप्यूटर नेटवर्किंग कंपनी अरिस्टा नेटवर्क्स की अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जयश्री उल्लाल, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र में परामर्श देने वाली तथा आउटसोर्सिंग सुविधाएं देने वाली कंपनी सिंटेल की सह-संस्थापक नीरजा सेठी और स्ट्रीमिंग डेटा प्रौद्योगिक कंपनी कंफ्लुएंट की मुख्य तकनीकी अधिकारी एवं सह-संस्थापक नेहा नरखेड़े को शामिल किया गया है।

पहले नबंर पर एबीसी सप्लाई की चेयरपर्सन डिएन हेंड्रिक्स

जानकारी दें कि इस सूची में शीर्ष पर एबीसी सप्लाई (ABC Supply) की चेयरपर्सन डिएन हेंड्रिक्स हैं। इनके पास सात अरब डॉलर की संपत्ति है। उल्लाल सूची में 18वें स्थान पर हैं। वहीं उनके पास अरिस्टा के शेयरों की पांच प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ 1.40 अरब डॉलर की संपत्ति है। बता दें कि फोर्ब्स का कहना हैं कि लंदन में पैदा हुई थी। और तो भारत में पली-बढ़ी उल्लाल अब अमेरिका की पारिवारिक कार्यकारियों में से एक सबसे धनी हैं।

जानकारी दें कि इस सूची में 23वें स्थान पर नीरजा सेठी ने जगह बनाया हैं। नीरजा सेठी ने अपने पति के साथ मिलकर सिंटेल की स्थापना की थी। उनके पास अभी एक अरब डॉलर की संपत्ति है। जबकि सूची में 60वें स्थान पर नरखेड़े हैं और उनके पास 36 करोड़ डॉलर की संपत्ति है।

SBI पहली बैंक जो अपने ग्राहकों को देने जा रही ये खुशखबरी ये भी पढ़ें SBI पहली बैंक जो अपने ग्राहकों को देने जा रही ये खुशखबरी ये भी पढ़ें

बात करें 10वें स्थान की तो इस सूची में ओपरा विनफ्रे हैं, और तो फेसबुक की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शेरिल सैंडबर्ग 12वें स्थान पर , 23वें स्थान पर रियलिटी स्टार काइली जेनर, 29वें स्थान पर फैशन डिजायनर टोरी बर्च, 37वें स्थान पर पॉप स्टार रिहाना, 39वें स्थान पर मैडोना, 51वें स्थान पर बियोंसे, 56वें स्थान पर लेखिका डैनिएल स्टील, 63वें स्थान पर टीवी कलाकार एलेन डीजेनेरेस और 80वें स्थान पर टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स जैसी हस्तियां भी शामिल हैं।

English summary

Forbes Releases List Of Americas Richest Self Made Women

In the list of America's rich, 3 women of Indian origin have made the place।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X