For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Vodafone ने पेश किया पूरे परिवार के लिए प्लान, म‍िलेगा 200 जीबी डेटा

पूरे पर‍िवार के ल‍िए कोई प्‍लान (Plan) लेने का सोच रहे हैं तो वोडाफोन (Vodafone) का नया प्‍लान (New plan) जरुर लें।

|

नई द‍िल्‍ली: पूरे पर‍िवार के ल‍िए कोई प्‍लान (Plan) लेने का सोच रहे हैं तो वोडाफोन (Vodafone) का नया प्‍लान (New plan) जरुर लें। वोडाफोन रेड पोर्टफोलियो (Vodafone Red Portfolio) को कंपनी ने नए पोस्टपेड प्लान (New postpaid plans) से अपडेट (Update) कर दिया है। पूरे परिवार के लिए वोडाफोन के लाइनअप (Lineup) में नया प्लान है। वोडाफोन ने 999 रुपए का पोस्टपेड प्लान (postpaid plans)जारी किया है, जिससे आप 5 कनेक्शन को जोड़ सकते हैं। नया पोस्टपेड प्लान 200 जीबी डेटा के साथ आता है, जिसमें रोलओवर की सुविधा (Rollover facility) भी शामिल है। इसके अतिरिक्त वोडाफोन अमेजन प्राइम (Vodafone Amazon Prime) का एक साल का फ्री एक्सेस प्रदान कर रही है।

 
Vodafone के 999 रुपए का स्पेशल प्लान में जानें क्‍या है खास

नए प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग लाभ के साथ

जानकारी दें कि इस पोर्टफोलियो (Portfolio) में 598 रुपए, 749 रुपए और 899 रुपए के प्लान भी शामिल हैं। वही अकेले के इस्तेमाल के लिए इसमें 399 रुपए और 499 रुपए के दो प्लान (plan) शामिल हैं। सभी नए प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (Unlimited voice calling) लाभ के साथ आते हैं। 999 रुपए के प्लान में कंपनी कुल 200 जीबी डेटा प्रदान कर रही है। यानी प्रतेक सदस्य को 30 जीबी डेटा (Data) मिलेगा और प्राइमरी मेंबर (Primary member) को 80 जीबी डेटा मिलेगा।

 

749 रुपए का प्लान में तीन कनेक्शन को जोड़ा जा सकता

वहीं नए पोर्टफोलियो (Portfolio) में 899 रुपए का प्लान (Plan) भी शामिल है, जिसमें 4 लोगों को जोड़ा जा सकता है। इस प्लान में प्राइमरी यूजर्स (Primary users in the plan) को 70 जीबी डेटा मिलता है, जबकि अन्य सदस्यों को 30 जीबी डेटा मिलता है। वोडाफोन ने 749 रुपए का प्लान भी शामिल किया है, जिसमें तीन कनेक्शन (Connection) को जोड़ा जा सकता है। इस प्लान में प्राइमरी मेंबर (Primary member) को 60 जीबी डेटा जबकि अन्य सदस्यों को 30 जीबी डेटा मिलता है।

एक साल तक के लिए अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन

जबक‍ि 598 रुपए के प्लान में प्राइमरी यूजर (Primary user)को 50 जीबी डेटा, जबकि अन्य दो यूजर्स को 30 जीबी डेटा मिलेगा। वोडाफोन के पोर्टफोलियो (Portfolio of Vodafone) में 499 रुपए और 399 रुपए के दो प्लान भी शामिल हैं, जो केवल एक वक्ति के यूज के लिए हैं। इन प्लान में क्रमशः 75 जीबी डेटा और 40 जीबी डेटा मिलता है। ये सभी प्लान अनलिमिटेड लोकल (Unlimited Local), एसटीडी (STD)और नेशनल रोमिंग कॉलिंग (National Roaming Calling) के साथ आते हैं। इसके साथ यूजर्स को वोडाफोन प्ले एप (Vodafone play app) और एक साल तक के लिए अमेजन प्राइम (Amazon Prime) का सब्सक्रिप्शन (Subscription) मिलेगा।

English summary

Vodafone Introduced Rs 999 Special Plan For The Whole Family

If you want to take a plan for your entire family, then Vodafone has brought plans with many multiple connections।
Story first published: Friday, June 7, 2019, 13:19 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X