For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

थाईलैंड घूमे मात्र 30 हजार रुपये में, जानें कैसे

घूमने का मन बना रहे हैं तो य‍ह खबर जरूर पढ़ें। IRCTC अपने यात्रियों के लिए थाइलैंड टूर (Thailand Tour) का ऑफर (offer) आया है।

|

नई द‍िल्‍ली: घूमने का मन बना रहे हैं तो य‍ह खबर जरूर पढ़ें। IRCTC अपने यात्रियों के लिए थाइलैंड टूर (Thailand Tour) का ऑफर (offer) आया है। थाइलैंड (Thailand)दुनियाभर के सैलानियों का पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट (Favorite Tourist Spot) है । अगर आप भी थाईलैंड घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज़म कॉर्पोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) (IRCTC) खास मौका दे रही है।

जी हां आईआरसीटीसी (IRCTC)अपने यात्रियों के लिए थाइलैंड टूर (Thailand Tour)का विशेष पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के तहत यात्री थाइलैंड जैसे खूबसूरत देश में 5 दिन बिता सकते हैं। इस पैकेज के तहत यात्री थाइलैंड के खूबसूरत शहरों बैंकॉक और पटाया सिटी (Bangkok and pataya city) की सैर कर सकेंगे। इस पैकेज का नाम 'थ्रिलिंग थाईलैंड एक्स कोलकाता' ('Thrilling Thailand X Kolkata') है। इस टूर की शुरुआत कोलकाता से होगी। कुल 4 रात और 5 दिन का यह टूर 9 अगस्त से शुरू होगा।

पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं

पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं

जानकारी दें कि थाईलैंड (Thailand)के इस पैकेज (Package) में यात्रियों को ब्रेकफास्ट (Breakfast), लंच (Lunch) और डिनर (Dinner) तीनों की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा यात्रियों के लिए थ्री स्टार होटल (3star hotel) में ठहरने की व्यवस्था भी रहेगी। साथ ही इस पैकेज में फ्लाइट का किराया (Flight fare) और साइटसीइंग भी शामिल है।

क्‍या जानते है आप Rail Ticket पर लिखें इन शब्दों के मतलब? ये भी पढ़ेंक्‍या जानते है आप Rail Ticket पर लिखें इन शब्दों के मतलब? ये भी पढ़ें

क्‍या है पैकेज की कीमत

क्‍या है पैकेज की कीमत

आईआरसीटीसी की वेबसाइट (IRCTC website) पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस टूर का हिस्सा बनने वाले यात्रियों को डबल सिटिंग के लिए 30 हजार 500 रुपए का पैकेज लेना होगा। वहीं, सिंगल सिटिंग (Single Sitting) के लिए यह चार्ज 34 हजार 999 रुपए है। अगर आप तीन लोगों के ग्रुप में यह टूर (Tour) करना चाहते हैं तब भी आपको 30 हजार 500 रुपए का पैकेज (Package) लेना होगा। बच्चों के लिए टूर (Tour)का खर्च अलग से करना होगा।

अंडमान और निकोबार द्वीप टूर पैकेज

अंडमान और निकोबार द्वीप टूर पैकेज

वहीं दूसरी ओर बता दें कि IRCTC अपने यात्रियों के लिए अंडमान और निकोबार द्वीप (Andaman and Nicobar Islands) के लिए एक टूर पैकेज (Tour package) लेकर आया है। इस टूर पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति 22 हजार 299 रुपए खर्च करने होंगे। 4 रातें और 5 दिन के टूर की शुरुआत 10 अगस्त 2019 से होगी। बता दें कि इस टूर पैकेज के तहत यात्री पोर्ट ब्लेयर (Port Blair) और हैवलॉक द्वीप (Havelock Island) जैसे बेहद खूबसूरत स्थलों की सैर करेंगे। इस पैकेज के तहत टूर की शुरुआत कोलकाता से होगी।

इसके अलावा, टूर पैकेज (Tour package) के तहत यात्रियों को कई खूबसूरत लोकेशंस (Location) की सैर कराई जाएगी। जैसे कॉर्बिन कॉव बीच (Corbin Cove Beach) , मानव विज्ञान संग्रहालय (Museum of Anthropology), नौसेना संग्रहालय, सेलुलर जेल, काला पत्थर समुद्र तट (Black stone beaches) और राधानगर बीच। टूर के दौरान टूरिस्ट को स्नोर्केलिंग, फेरी की सवारी, कोरल रीफ आदि देखने का अनुभव मिलेगा।

ई मुद्रा के जरिये रेल ट‍िकट की खरीदारी काफी आसान ये भी पढ़ेंई मुद्रा के जरिये रेल ट‍िकट की खरीदारी काफी आसान ये भी पढ़ें

IRCTC लेकर आया है गोवा टूर पैकेज

IRCTC लेकर आया है गोवा टूर पैकेज

गोवा (Goa) में छुट्टियां मनाने का प्लान (plan) कर रहे हैं और इस बात को लेकर परेशान हैं कि सारे इंतजाम कैसे होंगे, तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। IRCTC आपके गोवा टूर पैकेज (Goa Tour Package) लेकर आया है। GLORIOUS GOA नाम का यह पैकेज, 3 नाइट और 4 दिन का रहेगा। गोवा पैकेज (Goa package) की यह पेशकश जून 2019 तक वैध है। जानकारी दें कि यह यात्रा हर शुक्रवार को मुंबई से शुरू होती है। इसके तहत आप मुंबई (Mumbai) से हर शुक्रवार को ट्रेन नंबर 10111 (कोंकण कन्या एक्सप्रेस) से यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं। इसी तरह, वापसी प्रत्येक सोमवार को मडगाँव/थिविम से ट्रेन नं. 10104 (मंडोवी एक्सप्रेस) से कर सकते हैं। इस टूर पैकेज (Tour package) में आपको स्टैडर्ड और कंर्फट 2 ऑप्शन मिलेंगे। जिनका किराया अलग-अलग रहेगा।

English summary

IRCTC Offering Thailand Tour Package Check The Details Here

The plan is to make the trip to Thailand, IRCTC has brought a fantastic tour package, Learn here।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X