For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अमेरिका जाना है तो फेसबुक-ट्विटर पर रहना पड़ेगा एक्‍ट‍िव, जानें कैसे

अमेरिकी वीजा (American visa) के लिए आवेदन देने वाले किसी भी व्यक्ति से उसके सोशल मीडिया (social media) की पांच साल की जानकारी भी ली जाएगी।

|

नई द‍िल्‍ली: अमेरिकी वीजा (American visa) के लिए आवेदन देने वाले किसी भी व्यक्ति से उसके सोशल मीडिया (social media) की पांच साल की जानकारी भी ली जाएगी। जी हां अगर आप भी अमेरिका (America) जाने के लिए वीजा आवेदन (visa application) करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इसके लिए अपना इंटरनेट इतिहास (Internet history) भी बताना होगा। बता दें कि ट्रंप प्रशासन (Trump administration) की ओर से जारी नए दिशा निर्देशों (Guidelines) के तहत अब अमेरिकी वीजा (American visa)के लिए आवेदन करने वालों को पिछले पांच साल की अपनी सोशल मीडिया (social media) की जानकारी भी देनी होगी। अमेरिका (America) ने अपने यहां आने वाले दूसरे देशों के लोगों की बेहद स्क्रीनिंग करने के उद्देश्य से यह नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। पिछले साल मार्च में इस नियम का प्रस्ताव (Rule of law) दिया गया था, जिसको अब लागू कर दिया गया है।

US आवेदकों को देनी होगी सोशल मीडिया अकाउंट्स की जानकारी

इन सोशल साइट्स की देनी होगी जानकारी

हालांकि जानकारी दें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी वीजा (American visa) के लिए आवेदन (application) करने वालों को पिछले पांच सालों में इस्तेमाल किए गए 20 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social media platform) जैसे फेसबुक (Facebook), फ्लिकर, गूगल प्लस (Google Plus), ट्विटर (Twitter), लिंक्ड इन (Linked In) , यूट्यूब के अकाउंट (YouTube account) की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा आवेदक को पिछले पांच साल में इस्तेमाल किए गए ई-मेल आई़डी (E-mail id) और फोन या मोबाइल नंबर्स (Mobile numbers) की भी जानकारी देनी होगी। अमेरिका की ओर से जारी किए गए नए वीजा फॉर्म (New visa form) डी-160 और डी-260 में यह जानकारी देने की बात कही है।

H-1B visa महंगा हो सकता है, आईटी कंपनियों की बढ़ेगी समस्या ये भी पढ़ें H-1B visa महंगा हो सकता है, आईटी कंपनियों की बढ़ेगी समस्या ये भी पढ़ें

सालाना करीब 1.5 करोड़ आवेदकों पर इसका असर पड़ेगा

वहीं इस बात की भी जानकारी मिली हैं कि, अमेरिकी प्रशासन (US administration) की ओर से वीजा (Visa) के लिए जारी किए गए नए दिशा-निर्देशों (Directions) का असर सालाना करीब 1.5 करोड़ आवेदकों को पड़ेगा। अभी तक आतंकवाद प्रभावित क्षेत्रों (Affected areas) से अमेरिका आने वाले लोगों से यह जानकारी मांगी जाती थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 30 सितंबर 2018 तक एक साल में अमेरिकी दूतावास (American embassy) ने भारत में 8.72 लाख वीजा (Visa) जारी किए थे।

English summary

If You Are Applying For American Visa Then You Have To Submit Social Media Details

Any person who has applied for a US visa will also get five years' information from his social media।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X