For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दवाओं की ऑनलाइन बिक्री 2023 तक 18 अरब डॉलर से अधिक हो सकती

भारत (India) में ई-फार्मेंसी (E-pharmacy) (दवाओं की आनलाइन बिक्री) का प्रभावी बाजार 2023 तक 18.1 अरब डॉलर का हो सकता है।

|

नई द‍िल्‍ली: भारत (India) में ई-फार्मेंसी (E-pharmacy) (दवाओं की आनलाइन बिक्री) का प्रभावी बाजार 2023 तक 18.1 अरब डॉलर का हो सकता है। जी हां बता दें कि इंटरनेट और स्मार्टफोन (Internet and smartphone) के विस्तार और स्वास्थ्य संबंधी (Extension and health related) आवश्यकताओं को देखते हुए एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है।

दवाओं की ऑनलाइन बिक्री 2023 तक 18 अरब डॉलर की उम्‍मीद

18.1 फीसदी की दर से वृद्धि की संभावना

बाजार परामर्श सेवा कंपनी (Market consulting services company) ईवाई की रिपोर्ट ई-फार्मा : डेलिवरिंग हेल्दियर आउटकम (Delivering Heliester Outcome) (ई-फार्मा: अधिक स्वस्थ परिणाम) में कहा गया है कि इस समय यह बाजार 9.3 अरब है। इसमें साल-दर-साल 18.1 फीसदी की दर से वृद्धि की संभावना (Possibility to increase) है।

ये बैंक दवाओं की खरीदारी पर दे रहा 15 प्रतिशत की छूट ये भी पढ़ेंये बैंक दवाओं की खरीदारी पर दे रहा 15 प्रतिशत की छूट ये भी पढ़ें

वहीं ईवाई इंडिया के भागीदार और ई-वाणिज्य (E-commerce) और उपभोक्ता इंटरनेट कारोबार (Consumer internet business) को देखने वाली टीम के प्रभारी अंकुर पाहवा ने कहा कि भारत आज ई-वाणिज्य (E-commerce)को तेजी से अपना रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिवेश में देश में ई-फार्मा कारोबार (E-pharma business) में वृद्धि की बड़ी संभावनाएं हैं।

नवजात शिशु के ल‍िए हेल्‍थ पॉलिसी कितना जरुरी, जानें यहां नवजात शिशु के ल‍िए हेल्‍थ पॉलिसी कितना जरुरी, जानें यहां

हाल ही में बता दें आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK) अपोलो फार्मेसी (Apollo Pharmacy) के साथ मिलकर ग्राहकों को फायदा पहुंचा रहा है। अपोलो फार्मेसी पर मेडिसिन (Medicine), पर्सनल केयर (Personal care), हेल्थकेयर (Health care), होमकेयर (Homecare), एफएमसीजी प्रोडक्ट (FMCG product) और अन्य प्रोडक्‍ट्स (Products) उपलब्‍ध हैं। अपोलो फार्मेसी के ग्राहकों को आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) से खरीदारी का अलग एक्सपीरियंस मिलेगा। बता दें कि वर्तमान में लाखो लोग आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) से जुड़ हुए हैं, जिन्हें अपोलो से खरीदारी पर लाभ मिलेगा। जानकारी दें कि आईसीआईसीआई बैंक के एक ट्वीट के अनुसार, अपोलो फार्मेसी (Apollo Pharmacy) से प्रोडक्ट और सर्विस के लिए आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड (Credit Card and Debit Card) से पेमेंट करने पर 15 फीसद का डिस्काउंट (Discount) दिया जा रहा है।

Read more about: medicine india भारत
English summary

Online Sale Of Medicines Up To 18 Billion Dollars By 2023

Effective market of e-pharmacy (online sales of medicines) in India could be worth dollar 18.1 billion by 2023।
Story first published: Thursday, May 30, 2019, 11:38 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X