For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में खेल, उद्योग, बॉलिवुड की चर्चित हस्तियां होंगी शाम‍िल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज दूसरी बार पीएम पद (PM post) की शपथ (Oath) लेने जा रहे हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज दूसरी बार पीएम पद (PM post) की शपथ (Oath) लेने जा रहे हैं। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में देश-विदेश के नामी-गिरामी हस्तियों (Renowned celebrities) के साथ बॉलिवुड (Bollywood) , खेल और उद्योग जगत (Sports and industry) के भी कई बड़े नामों को न्योता देने की खबर है। जी हां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिये फिल्म, खेल और उद्योग जगत की कई मशहूर हस्तियों को न्योता (Invitation) भेजा गया है। इस बात की जानकारी सूत्रों द्वारा दी गयी। सूत्रों ने बताया कि नामचीन उद्योगपतियों मुकेश अंबानी (Industrialists Mukesh Ambani), गौतम अडानी (Gautam adani) और रतन टाटा (Ratan Tata) को भी समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। बता दें कि पीएम के शपथ ग्रहण (PM's swearing) का कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन (President's House) के प्रांगण में ही होगा।

 

नामचीन उद्योगपति होंगे शामिल

नामचीन उद्योगपति होंगे शामिल

सूत्रों के अनुसार, मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), गौतम अडानी (Gautam adani) और टाटा (Tata) के अलावा उद्योगपतियों अजय पिरामल, जॉन चैम्बर्स और बिल गेट्स भी आमंत्रित हैं। इसके अलावा कॉरपोरेट जगत के मेहमानों की लिस्ट में कुमारमंगलम बिड़ला, पंजक पटेल, राजन मित्तल, राकेश मित्तल, आचार्स बालकृष्ण, एन चंद्रा, उदय कोटक, आनंद महिंद्रा, सज्जन जिंदल, दीपक पारेख, अनिल सिंघवी भी शामिल हैं। सूत्रों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (National currency fund) (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक एवं चेयरमेन क्रिस्टीन लेगार्ड (Director and chairman Christine Lagarde) को भी न्योता भेजा गया है।

आपके बच्‍चों की पढ़ाई के लिए मोदी सरकार देगी पैसा ये भी पढ़ें आपके बच्‍चों की पढ़ाई के लिए मोदी सरकार देगी पैसा ये भी पढ़ें

बॉलिवुड की हस्तियों को भी न्योता
 

बॉलिवुड की हस्तियों को भी न्योता

कंगना रनौत (Kangana Runout), शाहरुख (Shahrukh khan) , रजनीकांत (Rajinikanth) को भी न्यौता मोदी के मेहमानों की लिस्ट (Guest list) में फिल्म जगत के दिग्गज नाम भी शामिल हैं। बता दें कि कंगना (Kangana Runout) ने पीएम मोदी की जीत को सेलिब्रेट करते हुए पकौड़े तलते हुए तस्वीर भी शेयर की थी। सूत्रों का कहना है कि शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) को भी शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता मिला है। डायरेक्टर करन जौहर (Director Karan Johar) , मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) , आनंद एल राय, प्रड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर (Producer Siddharth Roy Kapur) को बुलाए जाने की चर्चा है। पीएम मोदी के समर्थक अशोक पंडित, अनुपम खेर (Anupam Kher) और विवेक ओबरॉय (Vivek Oberoi)भी शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं।

अमीर बनना चाहते हैं, तो बस करना होगा ये काम ये भी पढ़ें अमीर बनना चाहते हैं, तो बस करना होगा ये काम ये भी पढ़ें

खेल जगत से भी शामिल होंगे कई स्‍टार खिलाड़ी

खेल जगत से भी शामिल होंगे कई स्‍टार खिलाड़ी

सूत्रों के अनुसार, खेल जगत से कई दिग्गज खिलाड़ियों (Many legendary players from the sports world) को मोदी के शपथ ग्रहण के लिए न्यौता भेजा गया है। इस लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (Former cricketer Rahul Dravid), अनिल कुंबले (Anil Kumble), जवागल श्रीनाथ, हरभजन सिंह, बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल, बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद, पूर्व धावक पी टी ऊषा और जिम्नास्ट दीपा करमाकर को भी न्योता भेजा गया है।

कई बड़े-बड़ें नेताओं भी होंगे शाम‍िल

कई बड़े-बड़ें नेताओं भी होंगे शाम‍िल

जानकारी के अनुसार, मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) , तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee), कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) को भी न्योता भेजा गया है।

हालांकि सूत्रों के अनुसार आमंत्रित व्यक्तियों में से अभी तक किसी के समारोह (ceremony) में शरीक होने को लेकर पुष्टि नहीं की गई है। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)ने आने से इनकार कर दिया है। कुल मिलाकर छह हजार से ज्यादा अतिथियों के समारोह में शरीक होने की संभावना है।

 

English summary

Modi's Swearing-in Ceremony Will Include Many Celebrities Of Film, Sports And Industry

Several prominent personalities of the country have been invited at the oath taking ceremony of Prime Minister Narendra Modi, Many stars and top businessmen from Bollywood have been invited।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X