For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मोदी सरकार ने इन 1 लाख अकाउंट में डाले 2-2 लाख रुपये

|

नई दिल्ली। पिछले 5 साल से मोदी सरकार (Modi Government) से सवाल किया जा रहा है कि अभी तक लोगों के बैंक खाते (Bank account) में 15-15 लाख रुपये क्यों नहीं आए। यह सवाल चुनाव में भी बड़ा मुद्दा बना रहा, लेकिन लोगों को पता ही नहीं चला कि मोदी सरकार (Modi Government) ने लाखों लोगों के बैंक अकाउंट (Bank account) में 2.30-2.30 लाख रुपये डाल दिए हैं। हालांकि मोदी सरकार की एक स्कीम के फायदे के रूप में लोगों को मिला है, लेकिन ऐसे लोगों की यह संख्या एक ही वित्तीय संस्थान के आंकड़े के आधार पर सामने आई है। जैसे ही पूरे आंकड़े सामने आएंगे, लाभ लेने वाले लोगों की संख्या कई लाख तक पहुंच जाएगी।

मोदी सरकार ने इन 1 लाख अकाउंट में डाले 2-2 लाख रुपये

एचडीएफसी (HDFC) ने जारी किए पीएमएवाई (PMAY) के आंकड़े
देश में होम लोन (Home Loan) देने वाली सबसे बड़ी कंपनी एचडीएफसी (HDFC) ने पीएमएवाई (PMAY) से जुड़े आंकड़े जारी कर दिए हैं। एचडीएफसी (HDFC) ने बताया है कि इस योजना के तहत उसने अभी तक 1 लाख से ज्यादा लोगों को 2300 करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया है। यह योजना मोदी सरकार (Modi Government) की सफल योजनाओं में से एक है। इस स्कीम में एमआईजी (MIG) ग्रुप के लोग 31 मार्च 2020 तक और EWS/LIG कैटेगरी के लोग 31 मार्च 2022 तक फायदा ले सकते हैं।

जानें कैसे मिला फायदा

जानें कैसे मिला फायदा

प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) यानी पीएमएवाई (PMAY) के तहत मोदी सरकार लोगों को घर खरीदने के लिए ब्याज सब्सिडी (Interest subsidy) के रूप में आर्थिक मदद देती है। यह घर किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान (Bank or financial institution) के लोन लेकर खरीदा जा सकता है। सरकार पीएमएवाई (PMAY) योजना के तहत लोगों को बाद में ब्याज सब्सिडी (Interest subsidy) के रूप में पैसा देती है। यह पैसा सीधे उनके बैंक में आता है, जहां उन्होंने लोन ले रखा है। इस प्रकार लोगों को घटी हुई लोन की किस्त के रूप में लाभ मिलता है।

दुनिया में पहली बार GST लागू करने वाली सरकार सत्ता में लौटीदुनिया में पहली बार GST लागू करने वाली सरकार सत्ता में लौटी

एचडीएफसी (HDFC) ने क्या दी जानकारी

एचडीएफसी (HDFC) ने क्या दी जानकारी

एचडीएफसी (HDFC) ने बताया है कि उसने मोदी सराकर की पीएमएवाई (PMAY) योजना के तहत 2300 करोड़ रुपये सब्सिडी के रूप में बांटा है। यह फायदा 1 लाख से कुछ ज्यादा लोगों को दिया गया है। एचडीएफसी (HDFC) की इस जानकारी के अनुसार इस प्रकार हर व्यक्ति को करीब 2.30 लाख रुपये का फायदा हुआ है। इस योजना के तहत हर व्यक्ति को 2.30 लाख रुपये से लेकर 2.67 लाख रुपये तक का अधिकतम का फायदा हो सकता है।

जानें Modi Govt की ये टॉप 6 योजनाएं, तुरंत उठाएं फायदाजानें Modi Govt की ये टॉप 6 योजनाएं, तुरंत उठाएं फायदा

पहली बार घर खरीदने वालों (First time home buyer) को मिलता है फायदा

पहली बार घर खरीदने वालों (First time home buyer) को मिलता है फायदा

इस स्कीम के तहत पहली बार घर खरीदने वालाें (First time home buyer) को स्कीम का फायदा दिया जाता है। एचडीएफसी (HDFC) की तरफ से दी जानकारी के अनुसार उसने 104000 लोगों को इस योजना के तहत आवास लोन (home loan) दिया है। लोन की राशि कुल मिलाकर करीब 22136 करोड़ रुपये है। इस स्कीम का फायदा समाज के सभी वर्गों को मिला है। ब्याज सब्सिडी (Interest subsidy) का फायदा आर्थिक रूप से कमजोर तबका (EWS), निम्न आय वर्ग (LIG) और मिडिल इनकम ग्रुप (MIG) को मिला है। यह स्कीम आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय और नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) मिलकर चलाता है।

Modi Government बनी तो सबका कर्ज होगा माफ, जानें योजना और नियमModi Government बनी तो सबका कर्ज होगा माफ, जानें योजना और नियम

क्या है पीएमएवाई (PMAY) योजना

क्या है पीएमएवाई (PMAY) योजना

पीएमएवाई (PMAY) योजना की शुरुआत जून 2015 में हुई थी। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर तबका (EWS), निम्न आय वर्ग (LIG) और मिडिल इनकम ग्रुप (MIG) के लोग ब्याज सब्सिडी का फायदा ले सकते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर तबका (EWS) को इस योजना के तहत 6.5 फीसदी की ब्याज सब्सिडी (Interest subsidy), निम्न आय वर्ग (LIG) के लोगों को 4 फीसदी ब्याज सब्सिडी (Interest subsidy) और मिडिल इनकम ग्रुप (MIG) के लोगों के लिए 3 फीसदी की ब्याज सब्सिडी (Interest subsidy) मिलती है। इस योजना के तहत लोग 20 साल तक के लिए आवास लोन ले सकते हैं।

PMUY : ये है Free Gas connection दिलाने वाली मोदी सरकार की योजनाPMUY : ये है Free Gas connection दिलाने वाली मोदी सरकार की योजना

English summary

How to get interest subsidy from the Modi government in housing loan PMAY in hindi

What is PMAY scheme. How to get the advantage of PMAY scheme. Under the PMAY scheme, how much is the interest subsidy in the housing loan.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X