For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Cognizant अब एंट्री लेवल इंजीनियर्स को देगी ज्‍यादा सैलरी

कॉग्निजेंट (Cognizant) अगले साल आने वाले एंट्री लेवल (Entry level) इंजीनियरों (Engineers) को 18 फीसदी की बढोतरी के साथ पैकेज देगी।

|

नई द‍िल्‍ली: कॉग्निजेंट (Cognizant) अगले साल आने वाले एंट्री लेवल (Entry level) इंजीनियरों (Engineers) को 18 फीसदी की बढोतरी के साथ पैकेज देगी। जी हां आईटी क्षेत्र (IT area) की दिग्गज कंपनी कॉग्नीजेंट (Company cognizant) का देश में तेजी से विस्तार हो रहा है और जल्द ही इसमें काम करने वालों की संख्या 2 लाख का आंकड़ा पार कर जाएगी। कॉग्नीजेंट (Cognizant)अब एंट्री-लेवल इंजीनियर्स (Entry-level engineers) को अब अगले साल से 18 फीसदी अधिक सैलरी पैकेज (Salary package) देगी।

Cognizant फ्रेशर्स को मिलेगी और भी अधिक सैलरी

इस बात की जानकारी इंडस्ट्री सोर्सेज (Industry Sources) से मिली है। सोर्सेज के मुताबिक जून 2020 में इंजीनियरिंग कॉलेजे (Engineering Colleges) से निकलने वाले लोगों को अब कॉग्निजेंट 4 लाख रुपये का सालाना पैकेज ऑफर (Annual Package Offer) करेगी। इस समय यह पैकेज 3.38 लाख रुपये सालना है। कॉग्निजेंट (Cognizant) अगले साल का ऑफर लेटर देने के लिए इस साल अगस्त-सितंबर के करीब कॉलेज कैंपसों में जाएगी।

TCS 2014 के बाद से 20,000 से अधिक अमेरिकियों को दी नौकरी ये भी पढ़ेंTCS 2014 के बाद से 20,000 से अधिक अमेरिकियों को दी नौकरी ये भी पढ़ें

ग्रेजुएट्स की सैलरी पैकेज बढ़ाने का फैसला

हालांकि इस बात से भी अवगत करा दें कि सैलरी पैकेज (Salary package) बढ़ाने की खबर की पुष्टि करते हुए कॉग्निजेंट (Cognizant) के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी पहले ही अधिक सैलरी पैकेज ऑफर (Salary package offers) कर रही है। वहीं कंपनी प्रवक्ता ने कहा कि डिजिटल टेक्नोलॉजीज (Digital technologies) में प्रीमियम स्किल्स के आधार पर कई लोगों को अधिक सैलरी पैकेज (Salary package) दिया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि अब अधिकतर कॉलेजों में डिजिटल टेक्नोलॉजीज (Digital technologies) को पाठ्यक्रम में शामिल कर लिया गया है इसलिए कंपनी ने एंट्री-लेवल (Company entry level) के इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स (Engineering Graduates) की सैलरी पैकेज बढ़ाने का फैसला किया है।

उज्जवला योजना: आठ करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य ये भी पढ़ें उज्जवला योजना: आठ करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य ये भी पढ़ें

एंट्री-लेवल के इंजीनियर को 3.30-3.60 लाख रुपये का सैलरी पैकेज ऑफर

बता दें कि सैलरी पैकेज (Salary package) बढ़ाने की खबर की पुष्टि करते हुए कॉग्निजेंट ने कहा कि कंपनी अपने कर्मियों की स्किल्स बढ़ाने पर भी ध्यान दे रही है। प्रवक्ता ने बताया कि पिछले साल कंपनी ने करीब 1.5 लाख कर्मियों की डिजिटल क्षमता (Digital capacity) बढ़ाया है। कॉग्निजेंट (Cognizant) के रेवेन्यू का 33 फीसदी हिस्सा डिजिटल सॉल्यूशंस (Digital Solutions) से आता है। वहीं प्लेसमेंट ऑफिसर्स के मुताबिक कॉग्निजेंट (Cognizant)हर साल करीब 15-20 हजार फ्रेशर्स को जॉब देती है। इस समय एंट्री-लेवल (Entry-level) के ग्रेजुएट इंजीनियर (Graduate Engineer) को 3.30-3.60 लाख रुपये का सैलरी पैकेज ऑफर (Salary package offers) किया जाता है। पिछले तीन वर्षों से कॉग्निजेंट (Cognizant)ने आईआईटीज (IITs) से करीब 500 लोगों को जॉब ऑफर दिया है।

English summary

Cognizant Will Give 18% More Salary Package To New Engineers

IT major Cognizant will provide an entry level engineer with an increase of 18% next year।
Story first published: Thursday, May 30, 2019, 10:43 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X