For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

TCS 2014 के बाद से 20,000 से अधिक अमेरिकियों को दी नौकरी

देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी (IT Services Company) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) (टीसीएस) ने मंगलवार को कहा कि उसने 2014 से अब तक 20,000 अमेरिकियों को नियुक्त (Appointed to

|

नई द‍िल्‍ली: देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी (IT Services Company) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) (टीसीएस) ने मंगलवार को कहा कि उसने 2014 से अब तक 20,000 अमेरिकियों को नियुक्त (Appointed to the Americans) किया है। इसमें से 1,500 से अधिक ऐसे हैं, जिन्होंने हाल में कॉलेज से स्नातक की डिग्री ली है। बता दें कि मुंबई की कंपनी ने कहा कि उसने स्त्री-पुरूष (women Men) और विविधता अंतर समाप्त (Diversity difference ended) करने के लिए कई संगठनों के साथ दीर्घकालीन भागीदारी की है। वहीं एक प्रकाशन इकाई डाइवर्सिटी इंक (Diversity Inc) ने विविधता के मामले में टीसीएस (TCS) को अमेरिका की शीर्ष 50 कंपनियों में चिह्नित किया है।

 
TCS 2014 के बाद से 20,000 से अधिक अमेरिकियों को दी नौकरी

हालांक‍ि टीसीएस (TCS)ने एक बयान में कहा कि टीसीएस अमेरिका (America) के सभी 50 राज्यों और डीसी में कारोबार रूपांतरण सेवा उपलब्ध (Conversion service available) कराती है। इसमें 70 फीसदी स्थानीय कर्मचारी (local staff) हैं। वहीं, महिला कर्मचारियों (Women employees) की संख्या 28 फीसदी है।

 

बता दें कि बयान के अनुसार, कंपनी ने 2014 से 20,000 से अधिक अमेरिकियों को नियुक्त किया है और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र (Information technology field) में वहां सर्वाधिक रोजगार सृजित (Most jobs created) करने वाली कंपनियों में से एक है। इसमें से 1,500 से अधिक ऐसे हैं, जिन्होंने हाल में कॉलेज से स्नातक की डिग्री पूरी की है।

TCS बनी दुन‍िया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी ये भी पढ़ें

लगातार नई उंचाइयों पर TCS

अभी हाल ही में टीसीएस (TCS) ने काफी अच्‍छा प्रदर्शन दिया। पिछले वित्त वर्ष (financial year) में TCS की आय 2090 करोड़ डॉलर (करीब 1,46,300 करोड़ रुपये) हो गई है। वहीं, इस दौरान DXC की आय 2070 करोड़ डॉलर (करीब 1,44,900 करोड़ रुपये) रही है। आपको बता दें कि राजेश गोपीनाथन (Rajesh Gopinathan) के सीईओ (ceo) बनने के बाद TCS लगातार नई उंचाइयों को पहुंचती जा रही है। इसी वजह से बीते वित्त वर्ष 018-19 में उनका वेतन 28 फीसदी बढ़ा दिया गया है। जो कि यह अब 16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

TCS के CEO की पैकेज सुनकर आप रह जायेंगे हैरान, जान‍िये कितनी है पैकेज ये भी पढ़ें TCS के CEO की पैकेज सुनकर आप रह जायेंगे हैरान, जान‍िये कितनी है पैकेज ये भी पढ़ें

English summary

TCS Has Appointed 20,000 Americans Since 2014

Tata Consultancy Services (TCS), the country's largest IT services company, said on Tuesday that it has appointed 20,000 Americans since 2014।
Story first published: Wednesday, May 29, 2019, 13:40 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X