For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PM Modi की जीत वाले दिन खूब बढ़ा जलन मिटाने वाले Burnol का शेयर

|

नई दिल्ली। आमतौर पर जलन में लगाई जाने वाली बरनॉल (burnol) मोदी सरकार (Modi government) बनने वाले दिन सोशल मीडिया (social media) पर ट्रेंड करती रही। इसका फायदा इसको बनाने वाली कंपनी हुआ और इस कंपनी का शेयर (share) आज 4 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ। दरअसल आज काउंटिंग वाले दिन (Counting day) पूरे दिन लोग अपने विरोधियों को जलन दुर करने के लिए बरनॉल (burnol) लगाने की सलाह देते रहे। इसके चलते आज सुबह से ही हैशटैग बरनॉल हिन्दी और अंग्रेजी में ट्रेंड करता रहा।

 
PM Modi की जीत वाले दिन खूब बढ़ा Burnol का शेयर

जानें क्या रही शेयर की चाल
बरनॉल (burnol) को देश की नामी गिरामी कंपनी डॉ. मोरेपेन लैब (Dr Morepen Limited) बनाती है। काउंटिंग डे (Counting day) वाले दिन इस कंपनी का शेयर (share) 19.90 रुपये के स्तर पर खुला और दिन में 22.20 रुपये के उच्चतम स्तर पर चला गया। हालांकि बाद में यह शेयर (share) तेजी कायम नहीं रख सका और 4 फीसदी बढ़त के साथ 20.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

 

किसा काम आता है बरनॉल (burnol)
जलने पर देश में सबसे पहले बरनॉल (burnol) की लोगों को याद आती है। यह दवा हर घर में पाई जाती है। लोग इसे अपने पास इसलिए रखते हैं क्योंकि जलन होने पर सबसे ज्यादा यह क्रीम ही राहत देती है।

बरनॉल (burnol) रहा खूब ट्रेंड में
19 से 20 मई के दौरान बरनॉल (burnol) सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड करता रहा। एग्जिट पोल में भाजपा की जीत होने का अनुमान लगाने के बाद पक्ष और विपक्षी दलों के समर्थक एक दूसरे को इसका इस्तेमाल करने की सलाह देते दिखे। यह सलाह ऐसे शब्दों में दी गई कि जो लोगों को चुटीली लग रही थी। वहीं आज सुबह मतगणना शुरू होते ही लोग सोशल मीडिया पर इस कंपनी के शेयरों (share) में उछाल का स्क्रीनशॉट तक शेयर करते देखे गए।

यह भी पढ़ें : दुनिया में पहली बार GST लागू करने वाली सरकार सत्ता में लौटीयह भी पढ़ें : दुनिया में पहली बार GST लागू करने वाली सरकार सत्ता में लौटी

Read more about: sensex nifty share market company
English summary

Baranol shares rally on counting day Baranol words on trending on social media also

Baranol making company Dr. Morepen Lab's share will increase by 4 percent on Days of Modi government formation.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X