For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍या आपको पता है, इस पैकेट्स के जर‍िये ठीक हो सकता हैं आपका Mobile

भागदौड़ के जमानें में हमारे जरूरतों में मोबाइल (Mobile) भी एक अहम हो गया है।

|

नई द‍िल्‍ली: भागदौड़ के जमानें में हमारे जरूरतों में मोबाइल (Mobile) भी एक अहम हो गया है। जी हां आज के दौर में मोबाइल में हर किसी के लिए इतना अहम हो गया है कि इसके बिना एक पल भी रह पाना मुश्किल है। सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक हर कोई मोबाइल (Mobile) से जुड़ा होता है। ऐसे में अगर आपका फोन खराब हो जाएं या फ‍िर पानी में गिर (Fall into water) जाने की वजह से खराब हो जाए तो बहुत बुरा लगेगा। लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्‍योंक‍ि आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपचार (Home remedies) बतायेंगे ज‍िससे आपका खराब मोबाइल फोन (Mobile phone) बिलकुल ठ‍ीक हो जायेगा। इतना ही नहीं आपको दुकान जानें की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

Mobile खराब हो गया तो, इस पैकेट्स की मदद से ठीक हो सकता

मोबाइल बैटरी और एसडी कार्ड न‍िकाल लें

बार‍िश के मौसम में भींगने की वजह से या कभी भी आपका फोन पानी में गिर जाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं। जानकारी दें कि इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल (Mobile) को सूखे जगह पर रखें और उसे ज्यादा हिलाए नहीं ताकि पानी फोन के अंदर न घुस सके। इसके बाद उसे सूखे कपड़े से पोछ लें। इसके अलावा पानी में मोबाइल गिरने पर उसके बटन (Button) या टच (Touch) को भूलकर से भी न चेक करें। ऐसा करने से मोबाइल का फंक्शन ऑन (Mobile Function On) हो जाएगा और डिवाइस का बोर्ड क्रैश हो सकता है। अगर हो सके तो मोबाइल को पोंछने के बाद सबसे पहले उसकी बैटरी (Battery) को निकाल दें ताकि फोन ऑन (Phone on) न हो और उसे शॉट सर्किट (Shot circuit) से बचाया जा सके।

वैष्‍णों देवी की यात्रा करने का मौका दे रहा IRCTC जल्‍दी करेंवैष्‍णों देवी की यात्रा करने का मौका दे रहा IRCTC जल्‍दी करें

बता दें कि बैटरी निकालने के बाद मोबाइल के सिम और एसडी कार्ड (Mobile SIM and SD card) को भी तुरंत निकालें और उसके ट्रे को बाहर की तरफ ही रहने दें ताकि उसके अंदर गया पानी पूरी तरह से सूख जाए। इसके अलावा मोबाइल (Mobile) को किसी सूखे कॉटन के कपड़े या फिर टिसू पेपर से पोछें ताकि पानी पूरी तरह से सोख लें। इसके अलावा वैक्यूम या फिर ड्रायर (Vacuum or dryer) से भी उसे सुखाने की कोशिश कर सकते हैं।

नवजात शिशु के ल‍िए हेल्‍थ पॉलिसी कितना जरुरी, जानें यहांनवजात शिशु के ल‍िए हेल्‍थ पॉलिसी कितना जरुरी, जानें यहां

इतना ही नहीं पानी में फोन जाने से उसके अंदर नमी भी आ जाती है और इसे दूर करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस अपने फोन को चावल के पैकेट (Rice packet) में 4 से 5 घंटा रखना होगा ताकि फोन को नमी से बचाया जा सके। बता दें कि चावल में हीग्रोस्कोपिक (Hegroscope in rice) होता है जो नमी को आसानी से दूर कर देता। इस बात से भी अवगत करा दें क‍ि इसके अलावा आप सिलिका पैकेट (Silica get packet) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

English summary

Your Mobile Phone Need RepairUse The Silica Gel Packet It Will Work

Do you know that these packets are available in boots, millions of mobile, and how can they be cured?
Story first published: Wednesday, May 22, 2019, 13:02 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X