For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ई-चार्जिंग स्‍टेशन खुद का खोलने का मौका दे रहा ये व‍िदेशी कंपनी

खुद का बिजनेस (Business) शुरु करने का प्‍लान बना रहें हैं तो यह खबर आपके ल‍िए वाकई काम की है।

|

नई द‍िल्‍ली: खुद का बिजनेस (Business) शुरु करने का प्‍लान बना रहें हैं तो यह खबर आपके ल‍िए वाकई काम की है। जैसा की आप सब बखूबी जानते हैं कि पेट्रोल (Petrol) , डीजल (Diesel) , सीएनजी (CNG) के बाद अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric vehicle) को दौर शुरू होने जा रहा है। वजह है केंद्र सरकार द्वारा भारत के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन (Electric Mobility Mission) का ब्लुप्रिंट तैयार करना।

 

बता दें कि जापान की कंपनी पैनासॉनिक (Panasonic) देश के 25 शहरों में एक लाख स्‍ट्रॉन्‍ग चार्जिंग स्‍टेशन (Strong Charging Station) लगाने की तैयारी कर रही है। कंपनी का उद्देश्‍य कि भारत में जैसे जगह-जगह पेट्रोल पंप (Petrolpump) खुले हैं, उसी तरह चार्जिंग स्‍टेशन (Charging station) भी हों। कंपनी का फोकस भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric vehicles) की बढ़ती संख्‍या को देखते हुए उसके मुकाबले चार्जिंग स्‍टेशन उपलब्‍ध कराने का है। कंपनी पार्किंग स्‍टेशन (Parking station), मॉल (Mall), पेट्रोल पंप (petrol pump) आदि पर चार्जिंग स्‍टेशन लगाएगी।

इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्‍या में जबरदस्‍त बढ़ोतरी

इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्‍या में जबरदस्‍त बढ़ोतरी

कंपनी के अध्‍यक्ष व CEO मनीश शर्मा (Manish sharma) ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया से कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric vehicles) की संख्‍या में जबरदस्‍त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। पैनासोनिक इन वाहनों के लिए चार्जिंग स्‍टेशन (charging station) लगाने का काम करेगी ताकि कोई भी अपना वाहन कहीं भी चार्ज कर सके। कंपनी फ्रेंचाइजी (Franchisee) भी देगी। हालांकि कंपनी ने फ्रेंचाइजी के लिए शर्तों का खुलासा नहीं किया है।

3 से 4 लाख में शुरू करें ये ब‍िजनेस, होगी 1 लाख की हर महीने कमाई ये भी पढ़ें3 से 4 लाख में शुरू करें ये ब‍िजनेस, होगी 1 लाख की हर महीने कमाई ये भी पढ़ें

70 लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियों का लक्ष्य
 

70 लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियों का लक्ष्य

इस बात से भी अवगत करा दें क‍ि सरकार ने 2013 में राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन (National Electric Mobility Mission) योजना शुरू की थी। इसका लक्ष्य 2020 तक भारत की सड़कों पर 6 मिलियन 7 मिलियन इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric vehicles) को रखना है। वर्ष 2030 तक 30% ई मोबिलिटी का लक्ष्य है। ऑटोमोटिव मिशन प्लान (Automotive Mission Plan) 2026 का अनुमान है इस कार्यक्रम से ऑटो सेक्टर में 6.5 करोड़ नौकरियां सृजित होंगी।

स्‍टेशन इन जगहों पर खुलेगा

स्‍टेशन इन जगहों पर खुलेगा

जानकारी दें कि कंपनी के मुताबिक पहले दिल्‍ली, पुणे, बेंगलुरु, चेन्‍नै, अमरावती, हैदराबाद, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में चार्जिंग स्‍टेशन (Charginf station) हब बनाएगी। कंपनी ने भारत में अपनी तरह की पहली स्मार्ट ईवी चार्जिंग सर्विस, निंबस लॉन्च किया है। इसके तहत फिजिकल कंपोनेंट (Physical component) जैसे चार्जिंग स्टेशन (Charging station) , स्वैप स्टेशन, ऑन बोर्ड चार्ज, टेलीमेटिक्स सिस्टम (Telemetics system) एवं वर्चुअल कंपोनेंट (Virtual component) जैसे क्लाउड सर्विस, एनालिटिक्स, इंट्यूटिव डैशबोर्ड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेवाएं (Artificial Intelligence Services) दी जाएंगी।

Car और Bike की ऐसे बढ़ाएं माइलेज, आसान है तरीका ये भी पढ़ें Car और Bike की ऐसे बढ़ाएं माइलेज, आसान है तरीका ये भी पढ़ें

चार्जिंग स्टेशन ये कंपनियां लगाएंगी

चार्जिंग स्टेशन ये कंपनियां लगाएंगी

बता दें कि ईवी टाटा मोटर्स (EV tata motors) , एमएंडएम जैसी कंपनियां बनाती हैं। दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (Transco limited), गुजरात एनर्जी विकास एजेंसी, उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Power Corporation Limited,), पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड, BESCOM, TSREDCO जैसी नोडल एजेंसिया चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर लगाएंगी। इन कंपनियों को 3 साल तक चार्जिंग स्टेशन की मैंनेंटस करना होगा।

इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर लॉन्‍च

इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर लॉन्‍च

इस बात से भी अवगत करा दें कि कंपनी (company) ने एक बयान में कहा कि पहले चरण में, पैनासोनिक ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सर्विस (Electric Mobility Service) प्रदाता के स्मार्ट ई एवं क्यूक्विक के साथ साझेदारी की, जिसके तहत पैनासोनिक (Panasonic) दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 150 स्मार्ट इ इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स (E Electric Three Wheels) और 25 क्यूक्विक 2 व्हीलर पर ईवी चार्जिंग सर्विस स्थापित करेगी।

Read more about: चार्ज
English summary

How To Open E-charging Station Like A Petrol Pump Know Here

In India, Japan's electronic company Panasonic is preparing to install one million Strong charging stations in 25 cities।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X