For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

YES Bank अपने पूर्व MD-CEO राणा कपूर से ल‍ेगा बोनस वापस, जानें क्‍या है वजह

आरबीआई (RBI) के निर्देश पर यस बैंक (Yes Bank) बड़ा कदम उठाने जा रहा है। जी हां निजी क्षेत्र (private sector) के प्रमुख बैंक यस बैंक अपने काम काज के प्रति काफी सुर्खियों में रहा

|

नई द‍िल्‍ली: आरबीआई (RBI) के निर्देश पर यस बैंक (Yes Bank) बड़ा कदम उठाने जा रहा है। जी हां निजी क्षेत्र (private sector) के प्रमुख बैंक यस बैंक अपने काम काज के प्रति काफी सुर्खियों में रहा। बैड लोन और गवर्नेंस (Bad loans and governance) से जुड़ी लंबी शिकायतों का पुलिंदा यस बैंक (Yes bank) में जमा हो गया था। तभी यस बैंक में राणा कपूर (Rana Kapoor) के नए उत्तराधिकारी की खोज शुरु हो गई थी। राणा कपूर के आते ही बैंक (Bank) में काफी फेरबदल देखा गया। अब आरबीआई (RBI) के सुझाव के मुताबिक एक और बदलाव देखा गया।

 
YES Bank राणा कपूर से 1.44 करोड़ का बोनस वापस लेगा

बता दें कि दरअसल, यस बैंक (Yes bank) ने रिजर्व बैंक के निर्देशों (RBI instructions) के बाद, पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर राणा कपूर (Former Managing Director Rana Kapoor) को दिए गए 1.44 करोड़ के बोनस (Bonus) को वापस लेने का फैसला किया है। ब्लूमबर्ग क्विंट (Bloomberg quint) के हवाले से ये खबर आई है। इतना ही नहीं पिछले साल अक्टूबर में राणा कपूर (Rana Kapoor) को पद से हटने के लिए कहा गया था। लेकिन आरबीआई ने सुझाव (RBI Suggestion) दिया था कि राणा कपूर (Rana kapoor) से दिए गए बोनस (Bonus) की भी वसूली की जाए।

 

Google आपके Online Purchase History पर नज़र रखता है, क्या आप जानते हैं ?Google आपके Online Purchase History पर नज़र रखता है, क्या आप जानते हैं ?

बैंक (Bank) की वार्षिक रिपोर्ट (annual report) देखने पर पता चलता है कि, आरबीआई के निर्देशों (RBI instructions) के मुताबिक, बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (Board of Directors of the Bank) ने वित्त वर्ष (financial year) 2014-15 और वित्त वर्ष 2015-16 में जो भी बोनस दिया गया था, उसको वापस लेने के विचार को स्वीकार किया गया था।

Personal Loan एप्लिकेशन की अस्वीकृति से कैसे बचें, जानें यहांPersonal Loan एप्लिकेशन की अस्वीकृति से कैसे बचें, जानें यहां

हालांकि रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि राणा कपूर का कार्यकाल खत्म होने के बाद आरबीआई राणा कपूर (RBI Rana Kapoor) को दोबारा मौका नहीं देना चाहती थी। हालांकि इसके कारणों का पता नहीं चल सका है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि बैड लोन (Bad loan), खराब रिपोर्टिंग (Bad Reporting) , गवर्नेंस (Governance) को लेकर शिकायतों की वजह से कार्यकाल नहीं बढ़ाया गया होगा। 15 साल पहले शुरू हुआ हैं यस बैंक (Yes bank) ने अपना कामकाज 2004 में शुरू किया। मार्च 2019 की स्थिति के अनुसार अभी भी राणा कपूर की बैंक में 4.32 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

English summary

YES Bank Will Withdraw Rs 1.44 Crore Bonus From Former MD-CEO Rana Kapoor

The country's largest private bank YES Bank has decided to withdraw 1.44 crore rupees as bonus from its founder and former CEO MD।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X