For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बिना सेट टॉप बाक्स देखें TV, Tata Sky ने दी सुविधा

|

नई दिल्ली। टाटा स्काई (Tata Sky) ने कंटेंट आधारित फायर टीवी स्टिक (Fire TV Stick) लांच किया है। इस सर्विस का फायदा वह लोग भी उठा सकते हैं, जिनके पास सेट-टॉप बॉक्स भी नहीं है। कंपनी ने अपनी इस सेवा का नाम टाटा स्काई बिंज (Tata Sky Binge) रखा है। लोग अमेजन फायर टीवी स्टिक (Amazon Fire TV Stick) के जरिए टाटा स्काई बिंज (Tata Sky Binge) सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे। टाटज्ञ स्काई से पहले यह सेवा एयरटेल (Airtel) भी दे चुका है।

बिना सेट टॉप बाक्स देखें TV, Tata Sky ने दी सुविधा

लेना होगा अमेजन फायर टीवी स्टिक (Amazon Fire TV Stick) का टाटा स्काई वर्जन

इस सेवा का लाभ लेने के लिए अमेजन फायर टीवी स्टिक (Amazon Fire TV Stick) का टाटा स्काई (TATA Sky) वर्जन खरीदना होगा। इसके बाद 249 रुपये महीने के भुगतान पर प्रीमियम कंटेंट देखा जा सकेगा। इस सेवा को लेने वालों के लिए ऑफर के तहत 3 महीने के लिए अमेजन प्राइम (Amazon Prime) का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

ऐप बेस्ड प्रीमियम कंटेंट देखने को मिलेगा

ऐप बेस्ड प्रीमियम कंटेंट देखने को मिलेगा

टाटा स्काई (TATA Sky) की इस सेवा में कई तरह का ऐप बेस्ड प्रीमियम कंटेट देखने को मिलेगा। इसमें ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस में हॉटस्टार (Hotstar), इरोज नॉउ (Eros Now), सन एनएक्सटी (Sun NXT) और हंगामा (Hungama) जैसे ऐप के वीडियो कंटेंट शामिल हैं। टाटा स्काई बिंज फायर स्टिक टीवी (Tata Sky Binge Fire Stick TV) सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने एलईडी स्मार्ट टीवी (LED smart TV) के HDMI पोर्ट में इसे लगाना होगा। टाटा स्काई बिंज (Tata Sky Binge) ऐप को अमेजन फायर टीवी स्टिक (Amazon Fire TV Stick) के साथ इंटिग्रेट किया है। इससे लोगों को इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए सेट-टॉप बॉक्स (Set Top Box) की जरूरत नहीं पड़ेगी।

सेवा के इस्तेमाल के लिए क्या-क्या चाहिए

सेवा के इस्तेमाल के लिए क्या-क्या चाहिए

टाटा स्काई की इस सेवा के इस्तेमाल के लिए इंटरनेट की जरूरत होगी। घर में वाई-फाई कनेक्शन है तो आप इस सेवा को चला सकेंगे। साथ ही आपके पास अमेजन (Amazon) अकाउंट भी होना चाहिए। अमेजन (Amazon) अकाउंट में लॉग-इन करते ही आप टाटा स्काई बिंज (Tata Sky Binge) ऐप को फ्री में डाउनलोड कर सकेंगे। ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे एक्टिवेट करना होगा। ऐप में आपको टाटा स्काई (Tata Sky) की आईडी, ओटीपी (OTP) और ईमेल आईडी देनी होगी। जैसे ही आप यह प्रोसेस पूरा करेंगे इस सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे।

ऐसे करें ऐक्टिवेट

ऐसे करें ऐक्टिवेट

-सबसे पहले टीवी के HDMI पोर्ट में अमेजन फायर स्टिक में टाटा वर्जन (Amazon Fire Stick Tata Sky) को लगाएं
-टीवी स्क्रीन पर अमेजन फायर टीवी स्टिक (Amazon Fire TV Stick) को कॉन्फिगर करें। इसके लिए वाईफाई की जरूरत होगी।
-अब अपने अमेजन (Amazon) अकाउंट से लॉग इन करें
-यहां से टाटा स्काई बिंज (Tata Sky Binge) पैक को ऐक्टिवेट करें
-लॉग इन के बाद टाटा स्काई बिंज (Tata Sky Binge) ऐप डाउनलोड करें
-अब इस ऐप में टाटा स्काई की तरफ से दी गई सब्सक्राइबर आईडी, ओटीपी और ईमेल आईडी डालें।
-इसके बाद आप इसे यूज कर पाएंगे

 TV देखना सस्ता कर देंगे ऑल-इन-वन प्लान, जानें फायदे और रेट TV देखना सस्ता कर देंगे ऑल-इन-वन प्लान, जानें फायदे और रेट

English summary

TV can be seen without a set top box Tata Sky launches Binge

Tata Sky Content Based Fire TV Stick Service Launched.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X