For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jet Airways को एक बार फ‍िर से Hinduja Brothers दे सकते उड़ान

काफी लंबें समय से आर्थिक परेशान‍ियों (Financial difficulties) से जूझ रही एयरलाइन कंपनी (Airline company) जेट एयरवेज (Jet airways) एक बार फ‍िर से पटरी पर आ सकती है।

|

नई द‍िल्‍ली: काफी लंबें समय से आर्थिक परेशान‍ियों (Financial difficulties) से जूझ रही एयरलाइन कंपनी (Airline company) जेट एयरवेज (Jet airways) एक बार फ‍िर से पटरी पर आ सकती है। जी हां इस
कंपनी की कमान हिंदुजा ग्रुप (Hinduja group) के हाथ में आ सकती है। जेट एयरवेज के लेंडर्स और दूसरे सबसे बड़े शेयरहोल्डर (shareholder) Etihad Group ने बंद पड़ी एयरलाइंस (Airline) में हिस्सेदारी देने के लिए हिंदुजा ग्रुप (Hinduja group)से संपर्क किया है। अगर यह डील (Deal) फाइनल हो जाती है, तो बंद पड़ी यह एयरलाइंस (Airlines) फिर से उड़ान भर सकेगी। इस बात की जानकारी दें कि इस ग्रुप के दो भाई (हिंदुजा ब्रदर्स) (Hinduja brothers) ने हाल ही में ब्रिटेन के सबसे अमीर नागरिक (Richest citizen) घोषित किए गए हैं।

 
Jet को एक बार फ‍िर से पटरी पर ला सकते है Hinduja Brothers

हालांक‍ि फिलहाल हिंदुजा समूह (Hinduja group) ने जेट में निवेश (Invest in jet) करने को लेकर कोई कमिटमेंट नहीं किया है, लेकिन एयरलाइंस (Airlines) में रुचि दिखाई है। सूमह के हेड GP Hinduja ने एतिहाद को अपने छोटे भाई अशोक हिंदुजा (Ashok Hinduja) से बात करने को कहा है, जो भारत में कारोबार संभालते हैं।

 

Jet Airways के CFO के बाद अब CEO विनय दुबे ने अपने पद से दिया इस्तीफा ये भी पढ़ें Jet Airways के CFO के बाद अब CEO विनय दुबे ने अपने पद से दिया इस्तीफा ये भी पढ़ें

इन सेक्‍टरों में हैं ह‍िंदुजा समूह का ब‍िजनेस

आपको बता दें कि हिंदुजा समूह (Hinduja group) के दुनियाभर में ऑटोमोटिव, ऑयल एंड स्पेशियलिटी केमिकल्स (Oil and specialty chemicals) , मीडिया (Media), आईटी (IT), पॉवर (Power), हेल्थकेयर और रियल एस्टेट (Healthcare & Real Estate) जैसे सेक्टरों में 10 बिजनेस हैं। लंबे समय से ग्रुप एयरलाइंस सेक्टर (Group Airlines Sector) में भी शामिल होने की कोशिश कर रहा है। 2001 में हिंदुजा ग्रुप एयर इंडिया (Air india) और इंडियन एयरलाइंस (Indian airlines) में हिस्सेदारी के लिए बोली लगा चुके हैं। समूह ने Lufthansa के साथ भी कार्गो वेंचर शुरू करने के लिए टाई-अप (Ti-up) किया था।

Hinduja Brothers के नाम एक बार फ‍िर से सबसे अमीर ब्रि‍ट‍िश का ताज ये भी पढ़ेंHinduja Brothers के नाम एक बार फ‍िर से सबसे अमीर ब्रि‍ट‍िश का ताज ये भी पढ़ें

एतिहाद के पास 24 फीसदी हिस्सेदारी

जानकारी दें कि हिंदुजा ब्रदर्स (Hinduja brothers) हाल ही में तीसरी बार ब्रिटेन के सबसे अमीर नागरिक घोषित किए गए हैं। भारतीय मूल के हिंदुजा बंधुओं की कुल संपत्ति (Total assets) तकरीबन 2 लाख करोड़ रुपए आंकी गई है। फिलहाल जेट में नरेश गोयल (Naresh goyal) की हिस्सेदारी 51 फीसदी है। एतिहाद के पास 24 फीसदी हिस्सेदारी है, बाकी शेयर (Share) पब्लिक के पास हैं। वहीं कैश की किल्लत का हवाला देते हुए 17 अप्रैल को अपना परिचालन बंद कर दिया था। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State bank of india) के नेतृत्व में कंपनी के देनदार जेट के लिए निवेशक की तलाश में बिडिंग प्रक्रिया (Bidding process) चला रहे हैं।

English summary

Jet Airways Command May Come In The Hands Of Hinduja Brothers

Hinduja Group has not made any promise about investment in Jet. However, among the Hinduja Brothers, the interest of the elder brother JP Hinduja Airline showed।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X