For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

तारक मेहता का उल्टा चश्मा : खुश हो जाएंगे बच्चों की 1 दिन की फीस जानकर

|

नई दिल्ली। 11वें साल में चल रहा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सीरियल देखने के बाद आपके मन में सवाल आता होगा कि आखिर यह लोग और कहीं क्यों नहीं दिखते हैं। आजकल जरा ग्लैमलर मिल जाए तो लोग जाने कहां कहां दिखने लगते हैं, लेकिन इस सीरियल के कलाकार कहीं और नहीं दिखते हैं। यह सभी कलाकार सिफ इन्हीं सीरियल के लिए काम कर रहे हैं और इन लोगों को बाहर काम करने की अभी तक इजाजत नहीं है। लेकिन इससे भी बड़ा कारण है कि इन सभी कलाकारों को रोज के हिसाब से भुगतान किया जाता है जो हजारों रुपये में होता है, इसी कारण यह कलाकार 11 साल से इसी सीरियल से जुड़े हुए हैं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा : चौंकाने वाली है बच्चों की फीस

2008 में शुरू हुआ था सीरियल
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सीरियल की शुरुआत 2008 में हुई थी। तब से यह सीरियल लगातार चल रहा है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके रिपीट टेलीकॉस्ट भी किए जाते हैं। इस सीरियल के कलाकारों ने घर घर में अपनी जगह बना ली है। यही कारण है कि इन कलाकारों को भारीभरकम फीस रोज के हिसाब से दी जाती है। फीस रोज देने का मतलब इस सीरियल की शुटिंग के दिन से माना जाता है।

पहले जानें बड़े कलाकारों की प्रति एपसोड की फीस

पहले जानें बड़े कलाकारों की प्रति एपसोड की फीस

-जेठालाल यानी दिलीप जोशी को प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपये मिलता है।
-तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा को प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपये मिलता है।
-आत्माराम भिड़े यानी मंदार चंदावरकर को प्रति एपिसोड 80 हजार रुपये मिलता है।
-डॉ हंसराज हंस यानी निर्मल सोनी को प्रति एपिसोड 20-25 हजार रुपये मिलता है।
-अब्दुल यानी शरद शांक्ला को प्रति एपिसोड 35-40 हजार रुपये मिलता है।
-चंपक लाल गड़ा उर्फ बाबूजी यानी अमित भट्ट को प्रति एपिसोड 70-80 हजार रुपये मिलता है।
-अय्यर यानी तनुज महाशब्दे को प्रति एपिसोड 65-80 हजार रुपये मिलता है।
-सेढ़ी भाई यानी गुरुचरण सिंह को प्रति एपिसोड 65-80 हजार रुपये मिलता है।

आइये जानते हैं कि रोज की फीस
 

आइये जानते हैं कि रोज की फीस

जेठा लाल

-जेठा लाल यानी कि दिलीप जोशी को हर दिन के लिए बतौर फिस 80 हजार दिए जाते हैं।

दयाबेन
-दयाबेन यानी कि दिशा वकानी फिलहाल शो में नहीं दिखाई दे रही हैं, लेकिन उन्हें हर दिन के लिए तकरीबन 50 हजार की फीस दी जा रही थी।

बाबूजी चंपक लाल
-बाबूजी चंपक लाल गड़ा यानी कि अमित भट्ट हर दिन के लिए 50 हजार चार्ज करते हैं।

तारक मेहता
-तारक मेहता यानी कि शेलेश लोढ़ा प्रतिदिन के लिए 40 हजार चार्ज करते हैं।

बबीता जी
-बबीता जी का किरदार मुनमुन दत्ता निभा रही हैं। उन्हें हर दिन के लिए 30 हजार दिए जाते हैं।

आत्माराम भिड़े
-आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार मंदार चांदवडकर निभाते हैं। वह हर दिन के लिए 35 हजार की फीस लेते हैं।

अय्यर कृष्णन
-अय्यर की भूमिका निभाने वाले तनुज महाशब्दे की फीस 30 हजार रुपये हैं।

पोपटलाल
-पोपटलाल यानी कि श्याम पाठक। उनकी हर दिन की फीस 35 हजार के करीब है।

अब जानते हैं बाल कलाकारों की फीस

अब जानते हैं बाल कलाकारों की फीस

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सीरियल की टप्पू सेना यानी बाल कलाकारों को भी प्रति एपिसोड अच्छा खासा भुगतान किया जाता है। इन बाल कलाकारों को औसतन लगभग 20 हजार रुपये का भुगतान किया जाता है। शो में टप्पू का रोल प्ले कर रहे राज अंदकत को फीस 10 से 15 हजार रुपये दिए जा रहे हैं।

Read more about: bollywood india भारत
English summary

Know the fees of Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah serial artist

Know the daily fees of child actors in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah serial.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X