For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

IndiGo लंबी दूरी की उड़ानों में बिजनेस क्लास सुविधाएं देने की योजना बना र‍हा

विमानन कंपनी (Aviation company) इंडिगो एयरलाइंस (Indigo airlines) लो कॉस्ट (Low cost) में ही जल्द ही हवाई यात्रियों (Air travelers) को बेहद सस्ती दर पर बिजनेस क्लास (business class) में सफर करने का मौ

|

नई द‍िल्‍ली: विमानन कंपनी (Aviation company) इंडिगो एयरलाइंस (Indigo airlines) लो कॉस्ट (Low cost) में ही जल्द ही हवाई यात्रियों (Air travelers) को बेहद सस्ती दर पर बिजनेस क्लास (business class) में सफर करने का मौका देगी। जी हां कंपनी की यह योजना है कि यूरोप और एशिया (Europe and Asia) में उड़ने वाले विमानों के बिजनेस क्लास (business class) में लोगों को कम खर्च में यात्रा करने का मौका मिले। इसके लिए कंपनी एक योजना पर काम कर रही है, जिस पर अगले छह महीने में अमल होने की संभावना है।

इस बात की भी जानकारी दें कि इंडिगो (Indigo) फिलहाल इस्ताम्बुल (Istanbul) तक उड़ान संचालित (Flight powered) करती है। एयरलाइन लंबी दूरी की उड़ानों के नेटवर्क पर ध्यान दे रही है। बता दें कि इंडिगो के सीईओ (Indigo CEO) रॉनोजॉय दत्ता (Ronojoy Dutta) ने पिछले हफ्ते एक इंटरव्यू में कहा कि 6 महीने के अंदर यूरोप की वन-स्टॉप उड़ान (One-stop flight) शुरू करने की योजना है।

IndiGo कम कीमत में ही देगी ब‍िजनेस क्‍लास की खास सुव‍िधा

इंडिगों अपने यात्रियों को देगा एक्स्‍ट्रा सुव‍िधा

वहीं लंबी दूरी की उड़ानों में यात्री परेशान नहीं हों इसके लिए इंडिगो एक्स्ट्रा स्नैक्स (Indigo extra Snacks) से लेकर बिजनेस क्लास (business class) वाली अन्य सुविधाओं पर विचार कर रही है। दत्ता का कहना है कि 6-8 घंटे की यात्रा में थकान हो जाती है। लंबे सफर में यात्रियों (Travel) को ज्यादा बार वॉशरूम जाने और ज्यादा खाने की जरूरत पड़ती है। ये सब कुछ बदल जाएगा। हम अपनी सेवाओं को फिर से डिजायन करेंगे।

Jet Airways के CFO के बाद अब CEO विनय दुबे ने अपने पद से दिया इस्तीफा ये भी पढ़ें Jet Airways के CFO के बाद अब CEO विनय दुबे ने अपने पद से दिया इस्तीफा ये भी पढ़ें

इंडिगो 53 घरेलू और 18 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन करती

फ‍िलहाल इंडिगो (Indigo) दिल्ली से लंदन के लिए वन-स्टॉप और चीन, वियतनाम, म्यांमार और रूस जैसे देशों के लिए नॉन-स्टॉप फ्लाइट (Non-stop flight) शुरू करना चाहती है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इंडिगो के बिजनेस क्लास (business class) में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी और किराया कितना होगा। हालांकि इंडिगो के सीईओ (Indigo CEO) रॉनोजॉय दत्ता (Ronojoy Dutta)का कहना है कि एयरबस एसई (Airbus SE) से संकरी बॉडी वाले विमान खरीदने के लिए बात चल रही है। इसके लिए बड़ा ऑर्डर देने की योजना है। जानकारी दें कि दत्ता ने बताया कि इंडिगो 53 घरेलू और 18 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International flights) का संचालन करती है। जो नए विमान खरीदे जाएंगे उनमें से आधे अंतरराष्ट्रीय रूट (International route) की उड़ानों के लिए काम में लेने की योजना है।

पहली इंटरनेट कार MG Hector जानें और क्‍या हैं इसके फीचर ये भी पढ़ेंपहली इंटरनेट कार MG Hector जानें और क्‍या हैं इसके फीचर ये भी पढ़ें

Read more about: indigo इंडिगो
English summary

IndiGo Will Offer Low-Cost Business Class Specialty

Affordable airline Indigo currently operates 18 international flights।
Story first published: Wednesday, May 15, 2019, 17:48 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X