For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पहली इंटरनेट कार MG Hector जानें और क्‍या हैं इसके फीचर

भारत में MG Hector आज पहली एसयूवी का डेब्यू करने जा रही है। जी हां ब्रिटिश कंपनी मोरिस गैरेज (Morris Garages) ने भारत में अपनी SUV हेक्टर (Hector) लॉन्च कर दी है।

|

नई द‍िल्‍ली: भारत में MG Hector आज पहली एसयूवी का डेब्यू करने जा रही है। जी हां ब्रिटिश कंपनी मोरिस गैरेज (Morris Garages) ने भारत में अपनी SUV हेक्टर (Hector) लॉन्च कर दी है। नई प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी (Premium Compact SUV) चीन के स्वामित्व वाले ब्रांड की भारत में पहली एसयूवी है। बता दें कि MG Motor ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट कार SUV MG Hector के फीचर्स (Features) से पर्दा उठाया। इसके साथ ही कंपनी ने ये भी दावा किया की ये भारत में पहली ऐसी कार होगी, जो ना सिर्फ इंटरनेट (Internet) से जुड़ी होगी बल्कि 5G फोन से कनेक्ट होगी।

जून में लॉन्च होगी कार:

जून में लॉन्च होगी कार:

जानकारी दें कि इस कार को जून में बाजार में कंपनी (company) उतारेगी। वैसे तो इस कार में कई नए फीचर (New features) होने वाले हैं। लेकिन इस कार का सबसे खास फीचर जो रहने वाला है वो है वॉइस कमांड फीचर (Voice command feature)।
इस नए फीचर (features) के जरिए यूजर बोलकर कार से पूछ सकता है कि जिस रास्ते से चल रहे हैं वहां पास में कौन सा रेस्त्रां, स्कूल या खेल का मैदान है। बात अगर कीमत की करें तो हेक्टर (hector) की एक्सशोरूम कीमत 12-18 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। यह भी अनुमान है कि हेक्टर मिड साइज SUV सेगमेंट (Segment) में तो कड़ी टक्कर देगी ही, साथ ही कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की गाड़ियों जैसे हुंडई क्रेटा और निसान किक्स (Hyundai Crataa and Nissan Kicks) के साथ भी इसका मुकाबला रहेगा।

MG Hector के फीचर्स

MG Hector के फीचर्स

Hector भारत की पहली इंटरनेट कार होगी, इसमें कई सारे फीचर्स मिलेंगे।

  • Android Auto, Apple CarPlay को सपोर्ट करने वाला 10.4 इंच वर्टिकल टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम (Vertical Touchscreen Infotainment System)
  • iSmart इंटरफेस, इसके तहत SUV में कई स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स (Smart Connected Features) मिलेंगे। इसके साथ ही इस फीचर वाली हेक्टर अपने सेगमेंट (segment) की पहली कार होगी। और हेक्टर का इन्फोटेनमेंट सिस्टम प्रीलोडेड एप्लीकेशन (Infotainment System Preloaded Applications) और ऐप्स के साथ आएगा। जैसे मौसम की जानकारी के लिए एक्यूवेदर और म्यूजिक स्ट्रीमिंग के लिए गाना डॉट कॉम मिलेगा। 
  • इन्फोटेनमेंट सिस्टम में पावर ON/OFF के बटन सेंटर में होंगे। इसमें नीचे USB चार्जिंग फैसिलिटी है।
  • ड्युअल जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरैमिक सनरूफ माउंटेड कंट्रोल्स के साथ थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील सॉफ्ट टच मैटेरियल वाला डैशबोर्ड, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा के साथ ही रेन सेंसिंग वाइपर्स भी म‍िलेगा।
  • तेज स्पीड से इंटरनेट देने के लिए एयरटेल से एग्रीमेंट

    तेज स्पीड से इंटरनेट देने के लिए एयरटेल से एग्रीमेंट

    MG Hector की प्रमुख खासियत इसके कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस SUV में ऑटोमोटिव वॉइस असिस्टेंट (Automotive voice assistant) होगा, जो केवल ‘हैलो MG' कहने भर से एक्टिवेट (Activate) हो जाएगा। सिस्टम आपकी वॉइस पहचान सकेगा। इस बात की भी जानकारी दें कि सिस्‍टम 100 से ज्यादा वॉइस कमांड्स (Voice commands) समझ सकेगा। हेक्टर में OTA अपडेट्स भी मिलेंगे, जिससे यह SUV स्मार्टफोन की तरह वक्त-वक्त पर अपडेट (Update) होगी। वहीं इस कार में एक 5G रेडी सिम भी होगा और कंपनी का दावा है कि यह खराब कनेक्टिवटी (Connectivity) वाले इलाकों में भी काम करेगा। बता दें कि कंपनी ने ग्राहकों को तेज स्पीड से इंटरनेट (Internet) देने के लिए एयरटेल से एग्रीमेंट (Agreement with Airtel) करार किया है। Hector के अन्य स्मार्ट फीचर्स में ई-कॉल इमर्जेन्सी रिस्पॉन्स, आईस्मार्ट मोबाइल एप्लीकेशन आदि शामिल हैं।

English summary

5G Internet First Car In India, Know What's Special About It

The booking of MG Hector will start from June next, and its delivery is expected to start one week later।
Story first published: Wednesday, May 15, 2019, 15:40 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X