For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Jet Airways के CFO अमित अग्रवाल ने दिया इस्तीफा

आर्थिक संकट (Economic Crisis) से जूझ रही एयरलाइन (Airline) जेट एयरवेज (Jet Airways) को एक और झटका लगा है।

|

नई द‍िल्‍ली: आर्थिक संकट (Economic Crisis) से जूझ रही एयरलाइन (Airline) जेट एयरवेज (Jet Airways) को एक और झटका लगा है। जी हां विमानन कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) के डिप्टी चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर ( Deputy CEO) और मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) अमित अग्रवाल (Amit Agarwal) ने इस्तीफा (Resignation) दे दिया है। इस बात की जानकारी एयरलाइन कंपनी (Airline Company) की तरफ से मंगलवार को बताया गया कि अग्रवाल (Agarwal) का इस्तीफा 13 मई से प्रभावी है। जेट एयरवेज (Jet Airways) ने एक नियामक दाखिल में कहा, 'हम सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के डिप्टी चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (Company's Deputy Chief Executive Officer) और सीएफओ अमित अग्रवाल (CFO Amit Agrawal) ने व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जो 13 मई से प्रभावी है।

 
Jet Airways के CFO ने दिया इस्‍तीफा

गौरंग शेट्टी ने 23 अप्रैल को त्यागपत्र दिया

इस बात से अवगत कराना चाहेंगे कि विमानन कंपनी (Aviation company) ने मध्य अप्रैल में नकदी की समस्या (Cash problem) के कारण अस्थायी तौर पर परिचालन बंद कर दिया था। पिछले एक महीने में कंपनी के अधिकतर बोर्ड सदस्यों (Board members) ने इस्तीफा (Resignation) दे दिया है। इससे पहले 9 मई (गुरुवार) को जेट के एक और निदेशक (Director) ने कंपनी छोड़ दी थी। जेट ने गुरुवार को कहा कि उसके पूर्ण कालिक निदेशक गौरंग शेट्टी ने व्यक्तिगत कारणों से कंपनी (company) और निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। वहीं जेट (Jet) की तरफ से शेयर बाजार (Share Bajar) को सूचना दी गई थी कि शेट्टी ने 23 अप्रैल को त्यागपत्र दिया। हालांकि उनके इस्तीफे (Resignation)के कारण को निजी बताया गया है।

 

GoAir सस्ते में दे रहा हवाई सफर का ऑफर, जल्‍द ही कराएं बुकिंग ये भी पढ़ें GoAir सस्ते में दे रहा हवाई सफर का ऑफर, जल्‍द ही कराएं बुकिंग ये भी पढ़ें

बता दें कि गौरंग के इस्तीफे के बाद पिछले एक महीने में तीन लोग कंपनी (company) छोड़कर जा चुके हैं। अग्रवाल (Agarwal) के इस्तीफे के बाद यह चौथा बड़ा इस्तीफा (Resignation)है। अब जेट के निदेशक मंडल (Board of directors) में तीन निदेशक रॉबिन कामारक, अशोक चावला और शरद शर्मा रह गए हैं। शेट्टी से पहले स्वतंत्र निदेशक राजश्री पाथी और गैर - कार्यकारी निदेशक (Non-Executive Director) नसीम जैदी ने इस्तीफा दिया था।

20 हजार से ज्‍यादा कर्मचारी सैलरी संकट से जूझ र‍हें

जानकारी दें कि जेट एयरवेज (Jet airways) के प्रमोटर व संस्थापक (Promoter and founder) नरेश गोयल (Naresh Goyal) और उनकी पत्‍नी ने बीते मार्च में बोर्ड मीटिंग (Board meeting) के दौरान ही इस्तीफा (Resignation) दे दिया था। इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक (SBI) (एसबीआई) की अगुवाई में कर्जदाताओं (Lenders) ने कंपनी का प्रबंधन अपने हाथों में ले लिया। वहीं वर्तमान में जेट एयरवेज (Jet Airways) पर कुल 8,000 करोड़ रुपये का कर्ज है।

HDFC कर्ज वसूली के लिये बेचेगी Jet Airways के दफ्तर को ये भी पढ़ें HDFC कर्ज वसूली के लिये बेचेगी Jet Airways के दफ्तर को ये भी पढ़ें

ज‍िसकी वजह से कंपनी (company) के करीब 20 हजार से ज्‍यादा कर्मचारी सैलरी संकट (Employee salary crisis) से जूझ रहे हैं। इस बीच जेट एयरवेज की विमान सेवाएं (Jet Airways Airlines service) अप्रैल में अस्‍थायी (Temporary) तौर पर बंद कर दी गई हैं। वहीं कर्मचारी दूसरी कंपनियों की ओर रुख कर रहे हैं।

English summary

Jet Airways CFO Amit Agrawal Has Resigned

Jet Airways CFO Amit Agrawal has resigned,This is the fourth big resignation within a month।
Story first published: Tuesday, May 14, 2019, 11:56 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X