For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

jio के इस तोहफे में है 1 साल तक सब कुछ फ्री, आपको मिला या नहीं

|

नई दिल्ली। रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप (Reliance jio Prime Membership) की योजना चलाता है। इस योजना को हर साल रिन्यू कराना पड़ता है, लेकिन इस बार रिलायंस जियो (Reliance jio) ने इसे ऑटो रिन्यू (Prime Membership Auto Renew) कर दिया है। यानी रिलायंस जियो (Reliance jio) के ग्राहकों को एक साल तक फ्री में प्राइम मेंबरशिप (Prime Membership) के फायदे मिलते रहेंगे और उनके 99 रुपये भी बचेंगे। प्राइम मेंबरशिप (Prime Membership) के तहत ग्राहकों को रिलायंस जियो एप का एक्सेस मिलता है, जिसमें ढेर सारे फायदे उठाए जा सकते हैं।

jio के इस तोहफे में है 1 साल तक सब कुछ फ्री, मिला या नहींं

लगातार धमाके कर रही है रिलायंस जियो (Reliance jio)
रिलायंस जियो (Reliance jio) जब लांच हुई है, धमाके कर रही है। शुरुआत में 1 साल से ज्यादा समय तक लोगों को कॉल से लेकर डाटा तक फ्री में दिया गया था। उसके बाद देश में सस्ता डेटा और फ्री कॉलिंग और एसएमएस (sms) का दौर आ गया। अब एयरटेल (airtel) और वोडाफोन (vodafone) सहित अन्य कंपनियां रिलायंस जियाे (jio) के नक्शेकदम पर ही चल रही हैं।

रिलायंस जियो (Reliance jio) की फ्री प्राइम मेंबरशिप (Prime Membership) ऐसे करें चेक
आपकी प्राइम मेंबरशिप (Prime Membership) फ्री में रिन्यू हुई है या नहीं, इसके लिए आप सबसे पहले माई जियो (MyJio) में जाएं। यहां पर सबसे ऊपर लेफ्ट पर आपको हैम्बर्गर मेन्यू दिखेगा। इसमें माई प्लान सेक्शन में जाएं। इस टैब में जियो प्राइम मेंबरशिप का विकल्प दिखाई देगा। यहां आप चेक कर सकते हैं कि कंपनी ने आपकी प्राइम मेंबरशिप (Prime Membership) रिन्यू हुई या नहीं।

वैसे देने पड़ते हैं प्राइम मेंबरशिप के लिए 99 रुपये
रिलायंस जियो (Reliance jio) अपनी प्राइम मेंबरशिप (Prime Membership) के लिए अभी तक ग्राहकों से फीस के रूप में 99 रुपये लेती है। लेकिन ऑटो रिन्यू के चलते ग्राहकों को यह 99 रुपये इस बार नहीं देने होंगे। हालांकि ऑटो रेन्यू ऑफर सिर्फ मौजूदा कस्टमर्स के लिए है। अगर आप नए सब्सक्राइबर हैं तो आपको प्राइम मेंबरशिप (Prime Membership) लेने के लिए 99 रुपये का भुगतान करना होता है। रिलायंस जियो (Reliance jio) 99 रुपये में प्राइम मेंबरशिप (Prime Membership) एक साल के लिए देती है। लेकिन इस बार रिलायंस जियो ने अपनी प्राइम मेंबरशिप को ऑटो रिन्यू (Prime Membership Auto Renew) कर दिया है।

प्राइम मेंबरशिप में क्या मिलता है
रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप (Reliance jio Prime Membership) के तहत ग्राहक फ्री में जियो सिनेमा (jio Cinema), जियो म्यूजिक (jio Music), जियो टीवी (jio TV) जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा प्राइम मेंबरशिप (Prime Membership) के बाद Jio KBC Play को भी एक्सेस किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Reliance Jio ने फिर बनाया रिकॉर्ड, Airtel काफी पीछे

English summary

reliance jio auto renews its prime membership how to check jio free prime membership

reliance jio giving free jio prime membership for an year. Prime Membership Auto Renew.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X