For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Hinduja Brothers के नाम एक बार फ‍िर से सबसे अमीर ब्रि‍ट‍िश का ताज

भारतीय मूल के अरबपति व्यापारी (Billionaire trader) हिंदुजा ब्रदर्स (Hinduja brothers) लगातार तीसरी बार ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्ति (Richest person) बने हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: भारतीय मूल के अरबपति व्यापारी (Billionaire trader) हिंदुजा ब्रदर्स (Hinduja brothers) लगातार तीसरी बार ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्ति (Richest person) बने हैं। Sunday Times Rich List के मुताबिक पिछले साल उनकी संपत्ति में 1.356 अरब पाउंड (12,269 करोड़ रुपए) की वृद्धि हुई, जिसके बाद उनकी कुल संपत्ति 22 अरब पाउंड (तकरीबन 2 लाख करोड़ रुपए) हो गई। इससे पहले 2014 और 2017 में भी दोनों भाई (Both Brothers) ब्रिटन के सबसे अमीर व्यक्ति घोषित (Rich person declared) हुए थे।

ब्रिटेन के सबसे अमीर फिर बने Hinduja Brothers

हिंदुजा समूह की स्थापना 1914 में हुई

हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) का गठन 1914 में मुंबई में हुआ था। इस समूह का कारोबार रक्षा (Business defense,), बैंकिंग (Banking), वाहन तथा बिजली क्षेत्रों (Vehicles and power sectors) में फैला है। चार हिंदुजा बंधुओं (Four Hinduja brothers) में से श्रीचंद हिंदुजा (Srichand Hinduja) (83 वर्ष) और गोपीचंद हिंदुजा (Gopichand Hinduja) (79 वर्ष) 1979 में लंदन जाकर बस गए और वहां से करोबार संभाल रहे हैं। उनके तीसरे भाई प्रकाश हिंदुजा जिनेवा (Prakash Hinduja Geneva), स्विट्जरलैंड में समूह के फाइनेंस मैनेज (Finance Management) करते हैं और चौथे भाई अशोक हिंदुजा (Ashok Hinduja) भारत में कारोबार संभालते हैं। इनके स्वामित्व वाली संपत्तियों (Owned properties) में व्हाइटहाल में ओल्ड वार ऑफिस शामिल है, जिसे लेकर उनकी योजना लक्जरी होटल (Luxury Hotel) के रूप में फिर से खोलने की है।

CIBIL स्कोर क्‍या होता है? कैसे करें कैलकुलेट जानें यहांCIBIL स्कोर क्‍या होता है? कैसे करें कैलकुलेट जानें यहां

लक्ष्मी मित्तल 11वें नंबर पर

स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल (Steel King Lakshmi Mittal) को इस साल सूची में 11वां स्थान मिला है। उनकी कुल संपत्ति (Total assets) 10.669 अरब पौंड (96.8 हजार करोड़ रुपए) है। यह पिछले साल से 3.998 अरब पौंड (36.2 हजार करोड़ रुपए) कम है।

Anil Ambani की कंपनी RCom की दिवाला प्रक्रिया शुरू ये भी पढ़ें Anil Ambani की कंपनी RCom की दिवाला प्रक्रिया शुरू ये भी पढ़ें

सूची में ब्रिटेन के 1,000 अमीर लोगों का आकलन

संडे टाइम्स (Sunday Times) के अनुसार, सूची ब्रिटेन के 1,000 अमीर लोगों का आकलन करती है। यह सूची भूमि, संपत्ति, दूसरी संपत्तियां (Second assets) जैसे कला व कंपनियों में शेयर (Shares in art and companies)सहित पहचान वाले धन पर आधारित है। इसमें बैंक खातों (Bank account) की राशि शामिल नहीं है। सूची में पिछले साल शीर्ष स्थान पर रहने वाले केमिलक कंपनी के संस्थापक जिम रैटक्लिफ फिसलर तीसरे स्थान (Third place) पर पहुंच गए हैं, उनकी कुल संपत्ति में पिछले साल से अब तक 2.9 अरब पाउंड की गिरावट आई है।

English summary

Hinduja Brothers Again Became Britain's Richest

The Hinduja brothers' property has increased by 1.32 billion pounds this year, while Lakshmi Mittal could not make it to the top 10।
Story first published: Monday, May 13, 2019, 10:38 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X