For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

HDFC Q4 का मुनाफा 27% बढ़कर 2862 करोड़ हुआ

एचडीएफसी(HDFC) ने मार्च, 2019 में समाप्त तिमाही (End quarter) के दौरान 27 फीसदी बढ़त के साथ 2,862 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दर्ज (Enter profit) किया।

|

नई दिल्‍ली: एचडीएफसी(HDFC) ने मार्च, 2019 में समाप्त तिमाही (End quarter) के दौरान 27 फीसदी बढ़त के साथ 2,862 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दर्ज (Enter profit) किया। जबकि एक साल पहले समान अवधि के दौरान यह आंकड़ा 2,257 करोड़ रुपए रहा था। भारत की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (Housing Finance Company) ने कंपनी के बोर्ड (Company board) ने वित्त वर्ष (financial year) 2018-19 के लिए 17.50 रुपए प्रति शेयर (share) के फाइनल डिविडेंड (Final dividend) की भी सिफारिश की। रिजल्ट (Result) के बाद एचडीएफसी (HDFC) के शेयर (Share) में मजबूती देखने को मिली।

HDFC Q4 का मुनाफा 27% बढ़कर 2862 करोड़ हुआ

24 फीसदी बढ़त के साथ 11,587 करोड़ रुपए

वहीं वित्त वर्ष 2018-19 की आखिरी तिमाही (Last quarter) के दौरान कंपनी की इंटरेस्ट इनकम (Company's interest income), डिविडेंड इनकम (Dividend income) और इन्वेस्टमेंट (Investment) की बिक्री से हुए प्रॉफिट सहित कुल इनकम (Total Income) सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़त के साथ 11,587 करोड़ रुपए हो गई।

GoAir सस्ते में दे रहा हवाई सफर का ऑफर, जल्‍द ही कराएं बुकिंग ये भी पढ़ें GoAir सस्ते में दे रहा हवाई सफर का ऑफर, जल्‍द ही कराएं बुकिंग ये भी पढ़ें

हालांकि फाइनेंस कॉस्ट (Finance cost), फाइनेंशियल इंस्ट्रुमेंट्स (Financial Instruments) पर हानि के प्रावधान, कर्मचारी लाभ (Employee benefits) खर्च सहित कुल खर्च सालाना आधार पर 17.50 फीसदी बढ़कर 7,896 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गए।

12 फीसदी घटा प्रॉफिट

मार्च, 2019 के अंत तक एचडीएफसी (HDFC) की लोन ग्रोथ (Loan growth) सालाना आधार पर 12 फीसदी ग्रोथ (Growth) के साथ 4,00,760 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गई। पूरे वित्त वर्ष (financial year) की बात करें तो इस दौरान हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (Housing Finance Company) की नेट प्रॉफिट (Net profit) 12 फीसदी घटकर 9,632 करोड़ रुपए रह गया।

RBI के इस एप से अब असली और नकली नोटों की परख करने में होगी आसानी ये भी पढ़ें RBI के इस एप से अब असली और नकली नोटों की परख करने में होगी आसानी ये भी पढ़ें

शेयर में 2% तक तेजी

सोमवार के कारोबार में HDFC के शेयरों (share) में 2 फीसदी तक तेजी रही है। शेयर शुक्रवार को 1931 रुपय के भाव पर बंद हुआ था। वहीं सोमवार को यह 1931 रुपये के भाव पर खुला (Open at a rupee price) और फिर 2 फीसदी की तेजी के साथ 1975 रुपये के भाव पर पहुंच गया। फिलहाल शेयर 1.5 फीसद के करीब मजबूत होकर 161 रुपये के भाव पर ट्रेड (Trade) कर रहा है।

English summary

HDFC Net Profit Up 27% To Rs 2862 Crore

After the profit in the January-March quarter of HDFC, there was strong equity in the stock।
Story first published: Monday, May 13, 2019, 15:03 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X