For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mukesh Ambani की कंपनी RIL के मार्केट कैप में 1 लाख करोड़ रुपए की गिरावट

शेयर मार्केट (Share market) में पिछले पांच दिनों हुई उतार-चढ़ाव (Fluctuation) का सबसे बड़ा असर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited, RIL) पर पड़ा है।

|

नई द‍िल्‍ली: शेयर मार्केट (Share market) में पिछले पांच दिनों हुई उतार-चढ़ाव (Fluctuation) का सबसे बड़ा असर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited, RIL) पर पड़ा है। जी हां इससे कंपनी को करीब 1 लाख करोड़ रुपए का नुकसान उठा पड़ा है। दरअसल बाजार के नर्वस मूड और कमोडिटी में उछाल ने आरआईएल (RIL) को झटका दिया। इसके बाद कंपनी देश की सबसे वैल्युएबल कंपनी (Valuable company) की जगह से खिसक गई है और दूसरे पायदान पर आ गई है।

रिलायंस के मार्केट कैप में 5 दिनों में 1 लाख करोड़ की गिरावट

फिर से देश की सबसे वैल्युएबल कंपनी बनी टीसीएस

जानकारी दें कि इसकी वजह से देश की सबसे वैल्युएबल कंपनी (Valuable company) का खिताब भी आरआईएल (RIL) से छिन गया। टीसीएस (TCS) 10 जनवरी के बाद फिर से देश की सबसे वैल्युएबल कंपनी बन गई है। टीसीएस का मार्केट कैप (Market cap of TCS) शुक्रवार को 8.01 लाख करोड़ रुपए था, जबकि आरआईएल का मार्केट कैप (Market cap of RIL) 7.93 लाख करोड़ रुपए था।

Patanjali के दंतकांत‍ि की चमक ने कोलगेट- HUL का धंधा मंदा किया ये भी पढ़ेंPatanjali के दंतकांत‍ि की चमक ने कोलगेट- HUL का धंधा मंदा किया ये भी पढ़ें

सेंसेक्स और निफ्टी में रुतबा बनाएं रखने वाले र‍िलांयस को ज्‍यादा नुकसान

हालांकि दूसरी ओर जानकारों का कहना है कि विदेशी निवेशकों के पीछे हटने से मार्केट में बड़ी गिरावट आई है। वहीं सेंसेक्स और निफ्टी (sensex-nifty) में सबसे ज्यादा रुतबा रखने वाली रिलायंस (Reliance) को नुकसान भी सबसे ज्यादा हुआ है। पिछले तीन दिनों में विदेशियों ने भारतीय शेयर मार्केट (Indian stock market) से 2,500 करोड़ रुपए मार्केट से निकाल लिए। वहीं पहले आरआईएल (RIL) शुक्रवार को दो फीसदी के फायदे में थी लेकिन बाद में नीचे आ गई। मॉर्गन स्टैनली (Morgan stanley) ने रिलायंस को डाउनग्रेड कर दिया है। वेनेजुएला और ईरान से गैस की आपूर्ति में कमी के साथ गैस और पॉलीईस्टर मार्केट (Polyester market) में गिरावट की वजह से भी आरआईएल (RIL) की कमाई में कमी आई है।

Car चोरी हो गई है तो Insurance Company से पूरी राशि ऐसे प्राप्त करें Car चोरी हो गई है तो Insurance Company से पूरी राशि ऐसे प्राप्त करें

English summary

Reliance's Market Cap Decreases By Rs 1 lakh Crore In Five Days

Reliance Industries Limited has suffered a loss of one lakh crore in five days।
Story first published: Saturday, May 11, 2019, 18:55 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X