For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

HDFC कर्ज वसूली के लिये बेचेगी Jet Airways के दफ्तर को

जेट एयरवेज (Jet Airways) का संकट खत्‍म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक के बाद एक नई मुश्‍बितें (Conflicts) सामने आ रही है।

|

नई द‍िल्‍ली: जेट एयरवेज (Jet Airways) का संकट खत्‍म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक के बाद एक नई मुश्‍बितें (Conflicts) सामने आ रही है। अब एयरलाइंस (Airlines)का ऑफिस नीलाम होने जा रहा है। एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC limited) ने संकट में फंसी जेट एयरवेज के दफ्तर (Jet Airways office) को बिक्री के लिए रखा है। इसके लिए रिजर्व प्राइस (Reserve price) 245 करोड़ रुपये रखा गया है। जानकारी दें कि जेट एयरवेज ऑफिस (Jet Airways office) की ई-नीलामी (E-auction) 15 मई को होगी। कंपनी ने बकाया कर्ज की वसूली के लिए यह कदम उठाया है। बता दें कि जेट एयरवेज की उड़ानें 17 अप्रैल से अस्थायी रूप से बंद हैं। एयरलाइन (Airline) के ऊपर HDFC का 414 करोड़ रुपये बकाया है।

HDFC बेचेगी Jet Airways के दफ्तर को

एचडीएफसी का 414.80 करोड़ का बकाया

इस बात की जानकारी दें कि HDFC ने सार्वजनिक नोटिस (public notice) में कहा हैं कि कर्जदार (जेट एयरवेज) 414.80 करोड़ रुपये का बकाया लौटाने में विफल रही।अत: HDFC लिमिटेड गिरवी रखी अचल संपत्ति को भुनाने की हकदार है। जेट एयरवेज (Jet Aairways) का यह दफ्तर मुंबई के उपनगरी वित्तीय केंद्र (Financial center) बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 52,775 वर्ग फुट में बना (कारपेट एरिया) हुआ है।

यह जेट एयरवेज (Jet Aairways)गोदरेज बीकेसी इमारत की चौथी मंजिल पर है। 120 से ज्यादा हवाईजहाज रखने वाली जेट एयरवेज वित्तीय समस्याओं (Financial problems) से जूझ रही है। कंपनी कर्मचारियों के वेतन समेत कई भुगतान नहीं कर पाई है। कंपनी के लिए समाधान योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) की अगुवाई वाले बैंकों (Bank) के समूह ने एयरलाइन में हिस्सेदारी बिक्री के लिए बोली आमंत्रित की है।

बैंकों का 8050 करोड़ रुपए का कर्ज

जानकारी दें कि जेट (Jet) पर बैंकों (Bank) का 8,050 करोड़ रुपए का कर्ज (कर्ज ) है। दिसंबर 2018 में इसके पास 124 विमान थे। लेकिन लीज (Lease) किराया नहीं चुकाने के कारण ज्यादातर विमान खड़े हो गए। बैंकों से नई मदद नहीं मिलने के कारण 17 अप्रैल को इसकी उड़ानें अस्थायी रूप से बंद हो गईं। इसने कर्ज लौटाने के अलावा कर्मचारियों को सैलरी देने में भी डिफॉल्ट (Default) किया है। कर्ज के समाधान के लिए एसबीआई के नेतृत्व में बैंक एयरलाइन (Bank Airline) के 75% शेयर बेचना चाहते हैं।

SBI को Q4 में हुआ 838 करोड़ रु का मुनाफा ये भी पढ़ें SBI को Q4 में हुआ 838 करोड़ रु का मुनाफा ये भी पढ़ें

वहीं दूसरी ओर सस्ते किराए वाली एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) घरेलू रूट पर 11 मई से बिजनेस क्लास शुरू करेगी। इसके लिए यह जेट एयरवेज के बोइंग 737 विमानों (Airways Boeing 737 aircraft) का इस्तेमाल करेगी। स्पाइस ने इन्हें अस्थायी लीज पर लिया है। इन विमानों में बिजनेस और इकोनॉमी क्लास (Business and Economy Class) की सीटें हैं।

English summary

HDFC To Sell Jet Airways's Office For Debt Recovery

HDFC has put the Jet Airways office hanging in trouble for sale,The reserve price for this has been kept at Rs 245 crore।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X