For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

WagonR का 7 Seater मॉडल जल्‍द ही होगा भारत में लॉन्च

भारत में बहुत जल्द बेहतरीन कार लॉन्च (Car launch) होने वाली हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: भारत में बहुत जल्द बेहतरीन कार लॉन्च (Car launch) होने वाली हैं। जी हां कार निर्माता कंपनी मारुति (Maruti) इसी साल जून महीने तक वैगनआर 7- सीटर (wagonR-7seater) MPV (Multi Purpose Vehicle) वेरियंट (Variant) को लॉन्च कर सकती है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) सात सीटर ऑल न्यू वैगनआर (WagonR) को जून में लॉन्च करने जा रही है। इसकी कीमत 5 से 6 लाख रुपए के बीच हो सकती है। WagonR सात सीट के हाइब्रिड वैरियंट (Variant) को भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इसके इलेक्ट्रिक वैरियंट (Electric variant) के लॉन्चिंग की संभावनाओं से इनकार किया जा रहा है। इस कार की बिक्री मारुति (Maruti) के प्रीमियम रिटेल चैनल नेक्सा (Nexa) से की जाएगी।

 
WagonR 7-सीटर MPV जून में हो सकती है लांच

जानकारी दें कि वैगनआर हैचबैक (Wagonar hatchback) की तुलना में काफी लंबी होगी, और इसे कार के वर्तमान मॉडल (Model) से अलग करने के लिए एक अलग नाम दिया जाएगा। बता दें, मारुति भारत में वैगनआर के ईवी संस्करण का भी परीक्षण कर रही है, जिसे भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। मारुति सुजुकी 7-सीटर वैगनआर (Maruti Suzuki 7-Sector WagonR) की लांचिंग को लेकर पिछले काफी समय से अफवाह है।

 

TATA Motors और TVS की महिलाओं के लिए खास पेशकश ये भी पढ़ें TATA Motors और TVS की महिलाओं के लिए खास पेशकश ये भी पढ़ें

5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन

वहीं दूसरी ओर इस बात की भी जानकारी दें कि सात सीटर कार 1.2 लीटर, फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन वैरियंट (Petrol engine variant) के साथ आएगी, जो 82bhp की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगी। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (Automatic transmission) का ऑप्शन मिलेगा। नई वैगनआर (WagonR) को बड़े व्हील बेस के साथ लॉन्च किया जा सकता है। WagonR के अलावा मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जल्द ही Ertiga का 6 सीटर वैरियंट लॉन्च कर सकती है।

Tata Motors ने भी किया एलान, बंद कर सकती है छोटी डीजल कारें ये भी पढ़ें Tata Motors ने भी किया एलान, बंद कर सकती है छोटी डीजल कारें ये भी पढ़ें

ये हैं खास चीजें

1.कंपनी की लॉन्च होने वाली वेगनआर 7 सीटर (WagonR- 7seater)हार्टएक्ट प्लेटफॉर्म (Heartect platform) पर आधारित हो सकती है।

2.मारुति अपनी नई एमवीपी वेरियंट कार (Variant car) में वेगनआर (WagonR)का इंजन भी दी सकती है।

3.मारुति वेगनआर (WagonR)के एमवीपी वेरियंट को भविष्य हाईब्रीड और इलेक्ट्रिक वेरियंट में लॉन्च करने की संभावना है।

4.मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) वैगनआर को बड़े आकार में लॉन्च होगी

5.मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) वैगनआर (WagonR) 7-सीटर को टैक्सी सैगमेंट (Taxi segments) में नहीं लॉन्च किया जाएगा।

English summary

Wagon-R Of 7 Seater Version Ready To Launch In India

Maruti Suzuki is preparing to bring the new 7-seater MPV based on Hatchback Wagon R in the Indian market।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X