For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

BSNL के नये प्‍लान में मिलेगी डबल वैलिडिटी और ज्यादा डेटा

सरकारी टेलीकॉम कंपनी (Government telecom company) भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने दो प्रीपेड (Prepaid) स्पेशल टैरिफ वाउचर (Special tariff voucher) में बदलाव किए हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी (Government telecom company) भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने दो प्रीपेड (Prepaid) स्पेशल टैरिफ वाउचर (Special tariff voucher) में बदलाव किए हैं। अब सब्सक्राइबर्स (Subscribers) को पहले से ज़्यादा डेटा मिलेगा। जी हां प्राइवेट कंपनियों के बीच सरकारी टेलीकॉम कंपनी (Government telecom company) भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी यूजर्स (User) को अपने साथ बनाए रखने के लिए लगातार अपने प्लान में बदलाव करने के साथ नए प्लान (New plan) पेश कर रही है।

 
BSNL ने अपने दो प्रीपेड प्लान में किया  बड़ा बदलाव

बता दें कि प्राइवेट कंपनियों (Private company) के बीच सरकारी टेलीकॉम कंपनी (Government telecom company) BSNL भी यूजर्स को लुभाने के लिए लगातार अपने प्लान में बदलाव करने के साथ नए प्लान पेश कर रही है। इसी के तहत कंपनी ने दो STVs प्लान में फेर बदल किया है। ये 47 रुपए और 198 रुपए वाले प्रीपेड प्लान्स (prepaid plans) हैं। यूजर्स को इनमें अब कंपनी ज़्यादा वैधता के साथ ज्यादा डाटा ऑफर कर रही है।

 

क्‍या है प्लान STVs 47

बता दें कि प्लान STVs 47 की बात करें तो में 11 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ अनलिमिटेड लोकल (Unlimited Local) और STD कॉल्स (Calls) की सुविधा मिल रही है। हालांकि अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling) में मुंबई और दिल्ली सर्किल को शामिल नहीं किया गया था। अब बदलाव के साथ इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग की सुविधा तो मिल रही है लेकिन कंपनी ने अब इसमें 1जीबी डाटा को जोड़ दिया है। अब आप इस प्लान में 1जीबी डाटा का भी लाभ उठा पाएंगे। ये एक जीबी डाटा आपकी कुल वैलिडिटी (Validity) के दौरान मिलेगा।

Flat की बुकिंग कैंसिल करने पर बिल्डर को लौटाना होगा GST रिफंड ये भी पढ़ें Flat की बुकिंग कैंसिल करने पर बिल्डर को लौटाना होगा GST रिफंड ये भी पढ़ें

बीएसएनएल STV 198 प्लान

वहीं दूसरी ओर बीएसएनएल (BSNL) के इस प्लान की बात करें तो इस प्लान की वैलिडिटी (Validity) 28 दिनों की है। कंपनी ने इस प्लान की वैलिडिटी को दोगुना कर दिया है। अब इस प्लान की वैलिडिटी (Validity) 54 दिनों की है। इसके अलावा डेली डाटा लिमिट को बढ़ाकर अब 2GB कर दिया गया है। अब इस प्लान में आपको कुल 108GB डाटा मिलेगा।इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलर ट्यून (Unlimited Caller Tune) की सुविधा मिल रही है।

English summary

BSNL Has Made Major Changes In Its Two Prepaid Plans

The government telecom company BSNL has made changes in its plans, These two plans are 47 rupees and 198 rupees।
Story first published: Thursday, May 9, 2019, 18:04 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X