For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Paytm जल्‍द ही लॉन्च करने जा रहा अपना डेबिट कार्ड

ग्लोबल पेमेंट कंपनी Visa ने अपने नेटवर्क में Paytm Payments Bank को शामिल किया है।

|

नई द‍िल्‍ली: ग्लोबल पेमेंट कंपनी Visa ने अपने नेटवर्क में Paytm Payments Bank को शामिल किया है। जल्द ही आप Paytm के क्रेडिट और डेबिट कार्ड (Credit and Debit Card) इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके तहत पेटीएम (Paytm) जल्द ही Visa लिखे हुए डेबिट कार्ड जारी कर सकता है। भारत में तकरीबन 30 करोड़ लोग पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं। पेटीएम के साथ हाथ मिलाकर वीजा कंपनी (Visa company) इस ग्राहक वर्ग को अपने साथ जोड़ना चाहती है।

बैंक में 4.4 करोड़ वर्चुअल सेविंग्स अकाउंट

बैंक में 4.4 करोड़ वर्चुअल सेविंग्स अकाउंट

हालांकि पेटीएम बैंक (Paytm Bank) अभी तक अपने साथ अकाउंट खोलने वाले कस्टमर्स (Customers) को डिजिटल डेबिट कार्ड्स (Digital debit cards) उपलब्ध करा रहा था। अब ग्राहकों को फिजिकल कार्ड्स भी जारी किए जाएंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) द्वारा लाइसेंस (License) प्राप्त सात पेमेंट बैंकों में से एक पेटीएम, अभी तक RuPay (रूपे) डेबिट कार्ड जारी कर रही थी। पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) आगे भी ग्राहकों को रूपे डेबिट कार्ड जारी करती रहेगी। बता दें क‍ि फिलहाल बैंक में 4.4 करोड़ वर्चुअल सेविंग्स अकाउंट हैं।

Term Plan लेने की योजना बना रहें तो पहले ये पढ़ेंTerm Plan लेने की योजना बना रहें तो पहले ये पढ़ें

कस्टमर्स को मिलेंगी बेहतर सेवाएं

कस्टमर्स को मिलेंगी बेहतर सेवाएं

वहीं दूसरी ओर वीजा के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर Alfred F. Kelly ने बताया, 'हम पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड्स ऑफर (Credit card offer) करने के प्लान पर काम कर रहे हैं। इससे पेटीएम (Paytm) के लगातार बढ़ते कस्टमर बेस (Customer base) को बेहतर सेवाएं ऑफर (Offer) की जा सकेंगी। और तो भारत और दक्षिण एशिया में Visa ग्रुप के कंट्री मैनेजर T R Ramachandran के मुताबिक पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) ने औपचारिक तौर पर एक मेंबर के रूप में वीजा नेटवर्क को ज्वाइन किया है, इससे जल्द ही पेटीएम (Paytm) भारतीय बाजार (Indian market) में वीजा कार्ड्स इश्यू (Issue of Visa Cards) कर सकेगा।

Mudra Yojana Scheme के बारें में जानें यहां ये भी पढ़ें Mudra Yojana Scheme के बारें में जानें यहां ये भी पढ़ें

नोटबंदी के बाद से ग्राहकों ने किया पेटीएम का इस्‍तेमाल

नोटबंदी के बाद से ग्राहकों ने किया पेटीएम का इस्‍तेमाल

जानकारी दें कि पेटीएम (Paytm) को एक मोबाइल वॉलेट सॉल्यूशन (Mobile wallet solution) के तौर पर तैयार किया गया था। जिससे लोग कैश (Cash) न होने पर भी सभी भुगतान कर सकें। 2016 में नोटबंदी (Demonetization) के बाद पेटीएम (Paytm) के इस्तेमाल में तेज उछाल आया। तब से अब तक कंपनी ने कई बदलाव किए हैं। पिछले कुछ महीनों से कंपनी अपने प्वाइंट ऑफ सेल सॉल्यूशंस (Point of Sale Solutions) बड़ा रही है। हाल ही में कंपनी ने अपना पेमेंट टर्मिनल (Payment terminal) भी लॉन्च किया, जिससे सभी तरीके के कार्ड्स (Cards) को एक्सेप्ट (Accept) किया जा सके।

दूसरी ओर इस बात की भी जानकारी दें कि पेटीएम मॉल (Paytm mall) पर आज कई लैपटॉप्स (laptop) पर भारी डील्स मिल रही हैं जिनमें डिस्काउंट के अलावा कैशबैक ऑफर (cashback offer) भी शामिल हैं। अगर आप एक नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो पेटीएम की डील्स पर नज़र डाल सकते हैं। इन प्रोडक्ट्स (products) को आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड (ICICI credit card) द्वारा खरीदने पर 5% कैशबैक भी मिल रहा है। इसके अलावा कई प्रोमो कोड्स का उपयोग करने पर मूवी वाउचर्स, इलेक्ट्रिसिटी वाउचर्स आदि का लाभ भी मिल रहा है।

English summary

Paytm Will Soon Launch Its Debit Card

Soon, Paytm is going to launch Paytm Payment Debit Card for its customers।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X