For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Airtel 4G Hotspot हुआ और सस्‍ता,जानें क्या है ऑफर

Bharti Airtel ने पिछले दिनों अपने प्रीपेड (Prepaid) और पोस्टपेड प्लान्स (Postpaid plans) में काफी बदलाव किए हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: Bharti Airtel ने पिछले दिनों अपने प्रीपेड (Prepaid) और पोस्टपेड प्लान्स (Postpaid plans) में काफी बदलाव किए हैं। इसके अलावा कंपनी ने Airtel 4G Hotspots के प्लान में भी बदलाव कर दिया है। बता दें कि एयरटेल का यह 4G हॉटस्पॉट डिवाइस (Hotspot device)अब रेंटल पर भी उपलब्ध है।

Airtel 4G हॉटस्पॉट डिवाइस हुआ और सस्‍ता

जानकारी दें क‍ि 4G हॉटस्पॉट को लेकर Reliance Jio और एयरटेल (Airtel) के बीच काफी जोरदार कॉम्पिटिशन (Competition) चल रहा है। इन दोनों कंपनियों ने अपनी इस सेवा को लगभग एक साथ और एक ही कीमत पर मार्केट में लॉन्च किया था। एयरटेल 4G हॉटस्पॉट जियो हॉटस्पॉट (Jio hotspot) से किन मामलों में अलग है और कीमत में किए गए बदलाव के साथ अब यह यूजर्स (user) को क्या कुछ ऑफर कर रहा है इस बारें में हम आपको बतायेंगे।

एयरटेल 4जी हॉटस्‍पॉट रेंटल पर म‍िलेगा

बता दें कि एयरटेल (Airtel) ने अपनी इस सेवा को कुछ महीनों पहले 999 रुपये की कीमत के साथ पेश किया था। एयरटेल ने इस कॉम्पिटिशन (Competition)में आगे बढ़ने के लिए अपनी इस सर्विस की कीमत को घटाकर अब 399 रुपये कर दिया है। एयरटेल की ऑफिशल वेबसाइट (Official website) पर ग्राहकों के लिए 399 रुपये के शुरुआती कीमत वाले एयरटेल 4G हॉटस्पॉट प्लान को लिस्ट कर दिया गया है। दूसरी ओर अगर हम जियो हॉटस्पॉट की बात करें तो जियो की ऑफिशल वेबसाइट पर इस डिवाइस की कीमत अभी 1,999 रुपये है।

जानकारी दें कि एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को एक महीने के लिए 50जीबी हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा (High-speed internet data) उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं लिमिट खत्म होने के बाद यह स्पीड कम होकर 80Kbps पर आ जाएगी। प्लान में किए गए बदलाव से पहले यूजर्स को एयरटेल 4G हॉटस्पॉट डिवाइस (Hotspot device) के लिए अलग से 999 रुपये देने पड़ते थे।

वहीं अगर रिलायंस जियो से इसकी तुलना करें तो डिवाइस कनेक्टिविटी (Device connectivity) के मामले में एयरटेल 4G हॉटस्पॉट डिवाइस (Hotspot device) थोड़ा पीछ है। एयरटेल से जहां 10 डिवाइसेज को कनेक्ट किया जा सकता है, वहीं जियो आपको 32 डिवाइसेज को कनेक्ट करने की सहूलियत देता है। एयरटेल (Airtel) 4G हॉटस्पॉट में हाई-स्पीड 4G इंटरनेट स्पीड (Internet Speed) दी जा रही है। वहीं जियो 150Mbps की डाउनलोड स्पीड और 50Mbps की अपलोड स्पीड दे रहा है।

Read more about: airtel एयरटेल
English summary

Airtel Is Offering Its 4G Hotspot Device For Customers

Airtel has completely changed postpaid plans for its customers।
Story first published: Wednesday, May 8, 2019, 18:59 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X