For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

stock market: मंगलवार को बाजार की शुरुआज मजबूती के साथ

कारोबारी सप्ताह (business week) के पहले दिन बड़ी गिरावट दर्ज होने के बाद भारतीय शेयर बाजारों (Indian stock exchanges) की मंगलवार को तेज शुरुआत रही।

|

नई द‍िल्‍ली: कारोबारी सप्ताह (business week) के पहले दिन बड़ी गिरावट दर्ज होने के बाद भारतीय शेयर बाजारों (Indian stock exchanges) की मंगलवार को तेज शुरुआत रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 166 अंकों की तेजी के साथ 38,766 अंकों पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी (Nifty) 44 अंकों की तेजी के साथ 11,642 अंकों पर खुला। सुबह 9.28 बजे सेंसेक्स (Sensex) 162 अंकों की तेजी के साथ 38,762 अंकों पर और निफ्टी (Nifty) 37 अंकों की तेजी के साथ 11,636 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं।

मंगलवार को बढ़त के साथ बाजार की शुरुआत

इन शेयरों में तेजी

सेंसेक्स में मारिको लिमिटेड, रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड (Reliance Communication Limited), स्टरलाइट टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Sterlite Technology Limited), टाटा कम्युनिकेशन (Tata communication), जेके सीमेंट (JK cement) में तेजी का माहौल है। निफ्टी में बीपीसीएल (BPCL) , टीसीएस (TCS), बजाज फिनसर्व, आईटीसी, भारती एयरटेल में तेजी का माहौल है।

मंगलवार को पेट्रोल डीजल की कीमत रही स्‍थिर ये भी पढ़ें मंगलवार को पेट्रोल डीजल की कीमत रही स्‍थिर ये भी पढ़ें

इन शेयरों में ग‍िरावट

सेंसेक्स में सीजी पावर, केपीआर मिल्स, जेट एयरवेज (jet airways), हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) , नवीन फ्लोराइन इंटरनेशनल लिमिटेड में मंदी का माहौल है। निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट (Zee entertainment) , टाइटन, यस बैंक, टाटा मोटर्स (Tata motors) , जीएसडब्ल्यू स्टील में मंदी का माहौल है।

सोमवार को गिरावट के साथ खुला था शेयर बाजार

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार (share maret) गिरावट के साथ खुला था। 380.44 अंक यानी 0.98 फीसदी की गिरावट के बाद सेंसेक्स 38582.82 के स्तर पर खुला था। बात अगर निफ्टी (Nifty) की करें तो 111.90 अंक यानी 0.96 फीसदी की गिरावट के बाद सोमवार को निफ्टी 11600.40 के स्तर पर खुला।

क्या है Masked Aadhar? इसे कैसे डाउनलोड करें ये भी पढ़ेंक्या है Masked Aadhar? इसे कैसे डाउनलोड करें ये भी पढ़ें

रुपये की शुरुआत बढ़त के साथ हुई

मंगलवार को डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 69.37 के स्तर पर खुला। वहीं इससे पहले सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 69.40 के स्तर पर बंद हुआ था।

English summary

Stock Market Live Update On 7th May

The second trading day of the week coincided with the start of the Indian stock market।
Story first published: Tuesday, May 7, 2019, 10:37 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X