For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Akshaya Tritiya के मौके पर खरीदें सस्ती ज्वैलरी, SBI का खास ऑफर

आज अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2019) का त्यौहार है। आज के दिन सोने (Gold)की खरीददारी शुभ माना जाता है।

|

नई द‍िल्‍ली: आज अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2019) का त्यौहार है। आज के दिन सोने (Gold)की खरीददारी शुभ माना जाता है। इस दिन देशभर में लोग सोने की भारी खरीदारी करते हैं। इस अक्षय तृतीय (Akshaya Tritiya) को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने खास बनाने का पूरा इंतजाम किया है। बैंक (Bank) ने अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड (Credit and debit card) से जेवरों की खरीदारी पर ग्राहकों को छूट देने के लिए कई मशहूर जूलर्स के साथ करार किया है। बैंक (Bank)के कार्ड से खरीदारी पर ग्राहकों को कैशबैक (Cashback) का तोहफा मिलेगा।
बता दें कि एसबीआई के ऑफर (SBI Offer) का फायदा जीआरटी जूलर्स (GRT Jullers), जॉयलुकास, कल्याण जूलर्स (Kalyan Jullers), किया जूलर्स, ओरा, रिलायंस ज्वेल्स और सेनको गोल्ड ऐंड डायमंड से खरीदारी करके उठाया जा सकता है। इसके अलावा, बैंक ने देश में क्षेत्रवार कई जूलर्स के साथ करार किया है, जहां से कैशबैक का फायदा उठाया जा सकता है।

क्या है ऑफर?

क्या है ऑफर?

बात करते हैं देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक (SBI) की। एसबीआई (SBI) ने अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के मौके पर ग्राहकों को लुभाने के लिए एक बड़ा ऑफर (Offer) लॉन्‍च किया है। एसबीआई का कार्ड (SBI Card) इस्तेमाल करके कम से कम 25,000 रुपये की खरीदारी पर 5 फीसदी कैशबैक (Cashback) का फायदा उठा सकते हैं। अधिकतम कैशबैक 2,500 रुपये मिलेगा। यह कैशबैक 23 जून, 2019 तक आपके अकाउंट में आ जाएगा। जानकारी दें कि एसबीआई (SBI) का यह ऑफर 25 अप्रैल से ही शुरु हुआ है जो क‍ि आज भर यानी सात मई तक के लिए मान्य है।

वहीं कंज्यूमर्स (Consumers) के पॉजिटिव सेंटीमेंट (Positive sentiment) और कीमतों में स्थिरता के कारण इंडस्ट्री (industry) को इस बार अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के मौके पर बिक्री 10 पर्सेंट से अधिक बढ़ने का अनुमान है। इस बीच कई ब्रांड्स ने भी इस अवसर पर कस्टमर्स (Customers) को लुभाने की कई स्कीम्स (Schemes) पेश की हैं। हालांक‍ि गोल्ड (Gold) की खुदरा कीमत फरवरी मध्य के करीब 33,700 रुपये के स्तर से गिरकर करीब 31,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।

मालाबार, पीसी ज्वैलर्स के भी शानदार ऑफर

मालाबार, पीसी ज्वैलर्स के भी शानदार ऑफर

दूसरी ओर मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स (Malabar Gold & Diamonds) अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya)के शुभ मौके पर गोल्ड ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज (Gold Jewelery Making Charges) पर 50 फीसदी का डिस्काउंट दे रही है। वहीं डायमंड ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज (Diamond Jewelery Making Charges) पर भी मालाबार 20 फीसदी का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी 10 फीसदी एडवांस देकर ज्वैलरी बुक (Jewelery book) कराने की छूट दे रही है। पीसी ज्‍वेलर्स (PC Jeweller) भी कुछ शर्तों के साथ 30 फीसदी तक की छूट दे रहा है। टाटा CliQ (TataCLiQ) की ओर से भी अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya)पर ऑफर दिए जा रहे है। TataCLiQ गोल्ड और डायमंड ज्वैलरी (Gold and diamond jewelery) पर 10 फीसदी का डिस्काउंट दे रहा है। हालांकि TataCLiQ का यह ऑफर सिर्फ आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के डेबिट और क्रेडिट कार्ड (Debit and credit card) पर उपलब्ध है।

क्या है Masked Aadhar? इसे कैसे डाउनलोड करें ये भी पढ़ें क्या है Masked Aadhar? इसे कैसे डाउनलोड करें ये भी पढ़ें

तनिष्क (Tanishq) मेकिंग चार्ज पर दे रहा 25 फीसदी छूट

तनिष्क (Tanishq) मेकिंग चार्ज पर दे रहा 25 फीसदी छूट

जानकारी दें कि ज्वैलरी ब्रांड (Jewelery brand) तनिष्‍क (Tanishq) द्वारा सोने की मेकिंग चार्ज पर 25 फीसदी तक का डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा डायमंड ज्वैलरी (Diamond jewelery) की मेकिंग चार्ज (Making charge) पर भी 25 फीसदी का डिस्काउंट कंपनी दे रही है। तनिष्क (Tanishq) के प्रोडक्ट की रेंज (Product Range) 10 हजार रुपये से शुरू है। ग्राहक तनिष्क के नजदीकी स्टोर से इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के अवसर पर तनिष्क ने 'स्वयांह' का नया कलेक्शन पेश किया है।

पैसे बचाने में काम आती हैं ये आदतें, बना देती हैं अमीर ये भी पढ़ें। पैसे बचाने में काम आती हैं ये आदतें, बना देती हैं अमीर ये भी पढ़ें।

फ्लिपकार्ट ऑफर

फ्लिपकार्ट ऑफर

बात करें अगर फ्ल‍िपकार्ट की तो अक्षय तृतीया के अवसर पर फ्लिपकार्ट (Flipkart) सभी बड़े ब्रांड्स पर 30 फीसदी तक की छूट दे रहा है। मालाबार (Malabar), कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewelers), PC ज्वेलर्स, TBZ और सेंको जैसे ब्रांड पर भी बड़ा डिस्काउंट (Discount) मिल रहा है। और अगर आप चांदी और प्लेटिनम ज्वेलरी (Silver and platinum jewelry) लेना चाहते हैं तो उस पर भी आपको 30 से 50 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

नवजात शिशु के लिए सर्वश्रेष्ठ निवेश विकल्प ये भी पढ़ेंनवजात शिशु के लिए सर्वश्रेष्ठ निवेश विकल्प ये भी पढ़ें

अमेजन ऑफर

अमेजन ऑफर

वहीं अमेजन (Amazon)भी अपने ग्राहकों को ऑफर दे रहा है। ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी सोने और हीरे की ज्वेलरी पर मेकिंग चार्जेस में 100% तक की छूट दे रही है। एसबीआई कार्ड (SBI card) और अमेजॉन पे से पेमेंट पर आपको एक्स्ट्रा डिस्काउंट और कैशबैक (Extra Discount and Cashback) मिलेगा। सोने की चेन (Gold chain) खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज 50% की छूट मिलेगी। सोने चांदी के सिक्कों (Silver coin)पर 20% का डिस्काउंट।

 

 

 

 

 

 

English summary

SBI Bank Special Offers On Akshaya Tritiya

On the day of Akshaya Tritiya, buying gold is considered very auspicious, Many banks and jewelers are offering great offers to customers।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X