For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

TATA Motors और TVS की महिलाओं के लिए खास पेशकश

महिला चालकों (Female drivers) के ल‍िए टाटा मोटर्स (Tata Motors)और टीवीएस (TVS)की ओर से अच्‍छी खबर।

|

नई द‍िल्‍ली: महिला चालकों (Female drivers) के ल‍िए टाटा मोटर्स (Tata Motors)और टीवीएस (TVS)की ओर से अच्‍छी खबर। टाटा मोटर्स (Tata Motors) और टीवीएस समूह (TVS group) अगले महीने से एक सेवा शुरू करने वाले हैं, जिसमें रात के समय महिला ड्राइवर्स (Women Drivers) को ब्रेकडाउन (break down) की स्थिति में मदद उपलब्ध कराई जायेगी। बता दें कि सोमवार को टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इस बात की जानकारी दी है। दोनों कंपनियों से मिली जानकारी के अनुसार इस महिला सहायता कार्यक्रम की शुरुआत 1 जून से होगी। इस बात से आपको अवगत करा दें कि इसके तहत टाटा मोटर्स (Tata Motors) के यात्री वाहनों की महिला ड्राइवर्स (Women Drivers) को शाम आठ बजे से सुबह पांच बजे के दौरान आपात स्थिति में मदद मुहैया करायी जाएगी।

 
मह‍िलाओं की गाड़ी खराब होने पर मिलेगी ये सुविधा

इन हालातों में म‍िलेगी मदद

जानकारी के मुताबिक Tata Motors के एक बयान के तहत दुर्घटना (Accident), बैटरी समाप्त हो जाने (Battery expired), टायर पंचर होने (tire puncture) , पेट्रोल खत्म (Gasoline finishes) हो जाने या यांत्रिक खामी से गाड़ी बंद हो जाने की स्थिति में मदद दी जाएगी। वहीं टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (President of Tata Motors) यात्री वाहन कारोबार इकाई के मयंक पारीक (Mayank Pareek) ने एक बयान में कहा, उद्योग जगत की इस अनोखी मुहिम से इस बात से पता चलता है कि टाटा मोटर्स महिला ड्राइवर्स (Tata Motors Women Drivers) की बढ़ती संख्या को समझता है और बिक्री के बाद की श्रेष्ठ सुविधा देने के लिये प्रतिबद्धता (Commitment) का पता चलता है। TVS ने इस सेवा के लिये TVS ऑटो एसिस्ट (TVS Auto Assist) की शुरुआत की है।

 

Tata Motors ने भी किया एलान, बंद कर सकती है छोटी डीजल कारें ये भी पढ़ें Tata Motors ने भी किया एलान, बंद कर सकती है छोटी डीजल कारें ये भी पढ़ें

देशभर में करीबन 20 लाख से अधिक महिला ड्राइवर्स

वहीं TVS ऑटो एसिस्ट (Auto assist) के सीईओ महेश कुमार (CEO Mahesh Kumar) का कहना हैं कि देशभर में कई बड़े शहरों में 20 लाख से अधिक महिला ड्राइवर्स (women drivers) हैं। हमारा मानना है कि महिला ड्राइवर्स देर रात जब घर से बाहर कहीं होतीं हैं तो उनके वाहन के लिये सहायता की कोई व्यवस्था होनी चाहिये।

Ratan Tata ने किया Ola Electric मोबिलिटी में निवेश ये भी पढ़ें Ratan Tata ने किया Ola Electric मोबिलिटी में निवेश ये भी पढ़ें

Read more about: women टाटा
English summary

Tata Motors And TVS Group Are Going To Start A Service For Female Car Drivers

Tata Motors and TVS Group are going to start a service from next month, in which women drivers will be provided help in the event of breakdown।
Story first published: Monday, May 6, 2019, 19:14 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X