For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Good News: 3,800 लोगों को म‍िलेगी इस IT कंपनी में नौकरी

नौकरी की तलाश में हैं अगर आप भी तो वाकई आपके ल‍िए अच्‍छी खबर है। L&T की सॉफ्टवेयर यूनिट (Software unit) LTI इस वित्त वर्ष में करीब 3,800 फ्रेशर्स नियुक्त (Appointed freshers) करेगी।

|

नई द‍िल्‍ली: नौकरी की तलाश में हैं अगर आप भी तो वाकई आपके ल‍िए अच्‍छी खबर है। L&T की सॉफ्टवेयर यूनिट (Software unit) LTI इस वित्त वर्ष में करीब 3,800 फ्रेशर्स नियुक्त (Appointed freshers) करेगी। देश की बड़ी प्राइवेट कंपनी एलएंडटी (L&T) की सॉफ्टवेयर सब्सिडियरी (Software subsidiary) कंपनी एलएंडटी इन्फोटेक (L & T Infotech) में जल्द बंपर नौकरियां निकलने वाली है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस वित्त वर्ष में 3,800 फ्रेशर्स की नियुक्त (Appointed freshers) करेगी। बता दें क‍ि कंपनी को उम्मीद है कि इस साल बिजनेस में अच्छी ग्रोथ (Good growth) रहेगी। जिस वजह से उसकी ह्यूमन रिसोर्स (Human Resource) की मांग बढ़ सकती है। जानकारी दें कि एलएंडटी इन्फोटेक (L & T Infotech)आईटी सर्विसेज कारोबार में है और इसकी आय का 69 फीसदी हिस्सा अमेरिका से जबकी 17 फीसदी हिस्सा यूरोप से आता है।

अच्‍छी खबर: IT कंपनी  3,800 नए लोगों की भर्तियां करेगी

करीबन 3800 फ्रेशर्स को नि‍युक्‍त किया जायेगा

बता दें कि कंपनी के सीईओ (Company CEO) संजय जालोना ने कहा कि कंपनी के कर्मचारियों पर इस समय काम का बोझ ज्यादा पड़ रहा है। वहीं इस दबाव को कम करने के लिए नई नियुक्तियां (New appointments) करने की जरूरत है। इस वित्त वर्ष में 3,700 से 3,800 नए लोगों को नियुक्त करेंगे। उनका कहना हैं कि हमने पिछले वित्त वर्ष (financial year) में तीन हजार नए लोगों को नियुक्त किया था। इस दौरान इस बात का भी ज‍िक्र किया कि कंपनी इनके अलावा समय-समय पर प्रोजेक्ट (Project) और कार्य के आधार पर सीधी भर्तियां भी करेगी।

Tata Motors ने भी किया एलान, बंद कर सकती है छोटी डीजल कारें ये भी पढ़ें Tata Motors ने भी किया एलान, बंद कर सकती है छोटी डीजल कारें ये भी पढ़ें

ज्यादा नौकरियों के अवसर इस कोर्सेज वालों को

विशेषज्ञों के मुताबिक, 2019 में आईटी कंपनियां (IT companies) डेटा साइंस (Data science), डेटा एनालिसिस (Data analysis), सोल्यूशन आर्किटेक्ट्स (Solution Architects), प्रोडक्ट मैनेजमेंट (Product management), डिजिटल मार्केटिंग (Digital marketing) , मशीन लर्निग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), ब्लॉकचेन और साइबर सिक्युरिटी में विशेषज्ञता रखनेवाले पेशेवरों की भर्तियां करेंगी। टीमलीज सर्विसेज की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल भारतीय आईटी उद्योग (Indian IT Industry) में करीब 2.5 लाख नई नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। वहीं रिक्रूटमेंट के मामले में पिछले कुछ साल भारतीय आईटी सेक्टर (IT Sector) के लिए अच्छे नहीं रहे हैं। हालांकि अब स्थिति तेजी से बदल रही है। फॉर्चून मैगजीन (Fortune magazine) के मुताबिक, टीसीएस (TCS) और इन्फोसिस(Infosys) जैसी बड़ी कंपनियां तेजी से हायरिंग कर रही हैं। दोनों ही कंपनियों ने पिछले वित्त वर्ष में हजारों नई नौकरियां दी हैं। जबकि पिछले साल के मुकाबले इनमें हायरिंग में 300% की वृद्धि हुई है।

Read more about: job नौकरी
English summary

L&T's IT Company Will Recruit 3,800 New People This Year

The software unit of Larsen & Toubro, LTI, is planning to appoint approximately 3,800 newcomers out of college this financial year।
Story first published: Monday, May 6, 2019, 13:21 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X