For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इस Bank ने बढ़ाई ब्‍याज दर, होम-ऑटो लोन की EMI हुई महंगी

सरकारी बैंक बीओबी (BoB) ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है।

|

नई द‍िल्‍ली: सरकारी बैंक बीओबी (BoB) ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। जी हां सरकारी स्वामित्व (Government ownership) वाले बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने धन की सीमांत लागत (Marginal cost) आधारित ब्याज दर (Rate of interest) (MCLR) में शनिवार को 0.05 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की। इस बात की भी जानकारी दें कि वहीं बढ़ी हुई दर 7 मई से प्रभावी होगी। बीओबी (BOB) ने एक दिन के कर्ज पर ब्याज दर (Rate of interest) को 8.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.30 प्रतिशत कर दिया है। बैंक (Bank) ने एक महीने और तीन महीने के कर्ज पर ब्याज दर (Rate of interest) बढ़ाकर क्रमशः 8.35 प्रतिशत और 8.45 प्रतिशत कर दिया है। बीओबी ने शेयर बाजार (Share Market) बीएसई (BSE) को जानकारी दी है कि छह महीने और एक साल की अवधि के कर्ज पर एमसीएलआर (MCLR) को बढ़ाकर क्रमशः 8.65 प्रतिशत एवं 8.70 फीसदी कर दिया गया है।

 
इस Bank ने दिया ग्राहकों को झटका, बढ़ाई ब्‍याज दर

हालांक‍ि एमसीएलआर (MCLR) को 'मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (Marginal cost of landing rate)' भी कहते हैं। इसमें बैंक (Bank) अपने फंड (Fund) की लागत के हिसाब से लोन की दरें तय करते हैं। ये बेंचमार्क दर (Benchmark rate) होती है। इसके बढ़ने से आपके द्वारा बैंक (Bank) से लिए गए सभी तरह के लोन महंगे हो जाते हैं और फिर उसे पहले की तुलना में ज्यादा ईएमआई (EMI) देनी पड़ती है।

 

Aadhaar से Pan Card की ल‍िंकिंग बिना इंटरनेट कैसे करें, जानें यहां ये भी पढ़ें Aadhaar से Pan Card की ल‍िंकिंग बिना इंटरनेट कैसे करें, जानें यहां ये भी पढ़ें

बता दें कि विजया बैंक और देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय एक अप्रैल से प्रभावी हुआ था। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बयान में कहा था, 'विजया बैंक (Vijaya Bank) और देना बैंक (Dena bank) की सभी शाखाएं एक अप्रैल 2019 से बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं के रूप में काम करेंगी। विजया बैंक (Vijaya Bank) और देना बैंक (Dena Bank) के जमाकर्ताओं समेत ग्राहकों को एक अप्रैल 2019 से बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of baroda) का ग्राहक माना जाएगा।

English summary

Bank Of Baroda Raised The Loan By 0.05 Percent

Bank of Baroda announced a hike in interest rates, letting it know that the increased rate will be effective from May 7।
Story first published: Saturday, May 4, 2019, 17:49 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X