For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Kotak Mahindra Bank का Q4 मुनाफा 14% बढ़कर 2038 करोड़ रु

वित्त वर्ष (financial year) 2019 की चौथी तिमाही (fourth quarter) में कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) को मुनाफा हुआ।

|

नई द‍िल्‍ली: वित्त वर्ष (financial year) 2019 की चौथी तिमाही (fourth quarter) में कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) को मुनाफा हुआ। निजी क्षेत्र (the private sector) के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का एकीकृत शुद्ध लाभ (Integrated net profit) 2018-19 की मार्च में समाप्त तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़कर 2,038.27 करोड़ रुपये हो गया। बता दें इस बात की जानकारी कंपनी ने मंगलवार को दी। वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही (fourth quarter) में उसका मुनाफा 1,789.24 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि बैंक (Bank) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन अवधि (Period under review) में उसकी कुल आय बढ़कर 13,823.33 करोड़ रुपये हो गई। इससे एक साल पहले की चौथी तिमाही में उसकी आय 10,874.12 करोड़ रुपये रही थी।

 
Kotak Mahindra Bank का चौथी तिमाही मुनाफा 14% बढ़ा

जबकि वहीं, पूरे वित्त वर्ष (financial year) (2018-19) के लिए कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का एकीकृत शुद्ध लाभ (Integrated net profit) 7,204 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ (Net Profit) 6,201 करोड़ रुपये था। इस दौरान, बैंक की आय 2017-18 में 38,723.67 करोड़ रुपये से बढ़कर 2018-19 में 45,903.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

 

Yes Bank का शेयर 30% ग‍िरा, मार्केट वैल्‍यू 15 हजार करोड़ घटी ये भी पढ़ें Yes Bank का शेयर 30% ग‍िरा, मार्केट वैल्‍यू 15 हजार करोड़ घटी ये भी पढ़ें

हालांकि बैंक (Bank) की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (Gross non-executed assets) (एनपीए) या फंसा कर्ज 31 मार्च 2019 को सकल कर्ज के 1.94 प्रतिशत पर रहा। जबकि यह 2017-18 के मार्च अंत में 1.95 प्रतिशत की तुलना में थोड़ा कम है। इसी प्रकार, शुद्ध एनपीए (NPA) 0.86 प्रतिशत से गिरकर 0.70 प्रतिशत रहा। व‍हीं बैंक के निदेशक मंडल ने मंगलवार को बैठक में 2018-19 के लिए प्रति शेयर 0.80 रुपये यानी 80 पैसे के हिसाब से लाभांश देने की सिफारिश की। बैंक ने कहा कि सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी लेने के बाद लाभांश का भुगतान होगा।

Kotak Bank: लोन ग्रोथ 21%

जानकारी दें क‍ि सालाना आधार पर चौथी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) की लोन ग्रोथ 4.7 फीसदी से बढ़कर 21 फीसदी रही है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (Net interest margin) 4.33 फीसदी से बढ़कर 4.48 फीसदी रहा है।

Read more about: bank बैंक
English summary

Kotak Mahindra Bank's Fourth Quarter Profit Up 14% To Rs 2038 Crore

Kotak Mahindra Bank's integrated net profit for the financial year (2018-19) is Rs 7,204 crore।
Story first published: Tuesday, April 30, 2019, 18:44 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X