For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Dish TV मल्‍टी कनेक्‍शन सिर्फ 50 रुपए में खरीदे

डीटीएच (DTH) और केबल नियमों (Cable rules) में ट्राई (TRAI) ने बदलाव किए थे। जी हां हाल ही में ट्राई ने अपने नियमों में कुछ बदलाव किए थे।

|

नई द‍िल्‍ली: डीटीएच (DTH) और केबल नियमों (Cable rules) में ट्राई (TRAI) ने बदलाव किए थे। जी हां हाल ही में ट्राई ने अपने नियमों में कुछ बदलाव किए थे। इस नए नियम के तहत यूजर्स (Users) अपने मन मुताबिक चैनल्स को चुन सकते हैं। अब डिश टीवी (Dish TV) ने भी एक नई मल्टी टीवी पॉलिसी पेश की है। इस नई पॉलिसी (New policy) के तहत यूजर मात्र 50 रुपए की नेटवर्क कैपेसिटी फी (Network capacity fee) देकर सेकेंडरी कनेक्शन (Secondary connections) ले सकते हैं। मल्टी-टीवी पॉलिसी (Multi-tv policy) के तहत यूजर्स अपने प्राइमरी कनेक्शन से सेकेंडरी कनेक्शन में चैनल्स मिरर (Channels mirror) करता है। वहीं, अलग विकल्प भी चुन सकता है।

Dish TV का नया ऑफर, आप भी उठाएं फायदा

मात्र 50 रुपए का भुगतान करना होगा

अच्‍छी बात यह हैं कि डिश टीवी (Dish tv) ने कहा है कि मल्टी-टीवी सब्सक्राइबर्स (Multi-TV Subscribers) को दूसरे, तीसरे और चौथे कनेक्शन के लिए मात्र 50 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। इस बात की जानकारी दें कि मल्टी-टीवी कनेक्शन का मतलब है कि एक यूजर एक नाम पर कई कनेक्शन ले सकता है। ये मल्टी-टीवी यूजर्स (Multi-TV Users) अपने प्राइमरी कनेक्शन (Primary connection) और सेकेंडरी कनेक्शन (Secondary connections) में चैनलों (Channels) के एक ही सेट को मिरर कर सकते हैं। इसके अलावा दोनों पर अलग-अलग चैनल भी चला सकते हैं।

Trai ने एयरटेल डिजिटल टीवी को लगाई फटकार ये भी पढ़ें Trai ने एयरटेल डिजिटल टीवी को लगाई फटकार ये भी पढ़ें

Super Family plan का भी उठाएं फायदा

जानकारी दें इसके साथ ही डिश टीवी (Dish TV) अपने ग्राहकों को सस्ते दामों में ऑल इन वन पैक (All in one pack) भी दे रही है। इस प्लान की कीमत मात्र 265 रुपए हर महीने है। यह Super Family plan है। इसमें हर लोकप्रिय कैटेगरीज के 197 चैनल समेत Dish TV सर्विसेज शामिल हैं।

Airtel Digital TV ऑल-इन-वन प्लान

Airtel Digital TV ने Tata Sky के मुकाबले अच्छे चैनल्स का पैक रखा है जिसकी कीमत 380 रुपये प्रति महीने है। इस प्लान में आपको 120 लोकप्रिय चैनल्स का लाभ मिलता है। Tata Sky की तरह ही Airtel Digital TV ने इस प्लान में इंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, किड्स, सिनेमा और इनफोटेनमेंट चैनल्स को रखा है। इसमें आपको 30 HD चैनल्स भी मिलते हैं।

Read more about: dth trai ट्राई
English summary

Dish TV New Offer In Just Rs. 50 You Can Also Buy Multi Connection

Dish TV Multi-TV Policy User Mirrors Channels in Secondary Connection From Their Primary Connection।
Story first published: Tuesday, April 30, 2019, 17:07 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X