For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Ruchi soya के लिये Patanjali की बोली 30 अप्रैल को

रुचि सोया (Ruchi soya) के लिए पतंजलि (Patanjali) की बोली (Bid) पर 30 अप्रैल को फैसला होने वाला है।

|

नई द‍िल्‍ली: रुचि सोया (Ruchi soya) के लिए पतंजलि (Patanjali) की बोली (Bid) पर 30 अप्रैल को फैसला होने वाला है। जी हां रुचि सोया भारी कर्ज में फंसी कंपनी के कर्जदाता (Company lender) बाबा रामदेव (Baba ramdev) की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurveda) की 4,350 करोड़ रुपए की संशोधित बोली (Revised Bid) पर 30 अप्रैल को मतदान के जरिये फैसला करेंगे। इस बात की जानकारी सूत्रों के द्वारा दी गयी है। बता दें कि शुक्रवार को रुचि सोया (Ruchi soya) का शेयर 6.57 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ।

Patanjali की बोली रुचि सोया के लिए 30 अप्रैल को

30 अप्रैल को मतदान करने का फैसला

जानकारी दें कि अडाणी विल्मर (Adani Wilmer) के हट जाने के बाद पतंजलि अकेली दावेदार बची है। पतंजलि (Patanjali) ने बोली को पिछले महीने करीब 200 करोड़ रुपए बढ़ाकर 4,350 करोड़ रुपए कर दिया है। इसमें रुचि सोया (Ruchi soya) में लगायी जाने वाली 1,700 करोड़ रुपए की पूंजी शामिल नहीं है। हालांक‍ि सूत्रों ने कहा कि कर्जदाताओं की समिति ने पतंजलि की संशोधित बोली पर विचार करने के लिये शुक्रवार को बैठक की और 30 अप्रैल को मतदान करने का फैसला लिया।

देश भर में 500 से अधिक पतंजलि परिधान शोरूम खोलेंगे: Ramdev ये भी पढ़ें देश भर में 500 से अधिक पतंजलि परिधान शोरूम खोलेंगे: Ramdev ये भी पढ़ें

वित्तीय ऋणदाताओं का करीब 9,345 करोड़ रुपए बकाया

वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) (National company law tribunal) ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (standard Chartered Bank) और डीबीएस बैंक (DBS bank) की अपील पर रुचि सोया का मामला दिसंबर 2017 में दिवाला एवं ऋणशोधन प्रक्रिया के लिये अनुमोदित कर दिया था। रुचि सोया इंडस्ट्रीज (Ruchi Soya Industries) के ऊपर वित्तीय ऋणदाताओं (Financial lenders) का करीब 9,345 करोड़ रुपए बकाया है। इसके अलावा कच्चा माल तथा परिचालन के दौरान अन्य देनदारियों के लिये भी कंपनी ने जो उधार लिये थे उसमें भी 2,750 करोड़ रुपए का बकाया है।

रुचि सोया के लिए रामदेव की पतंजलि ने बढ़ाया ऑफर ये भी पढ़ें रुचि सोया के लिए रामदेव की पतंजलि ने बढ़ाया ऑफर ये भी पढ़ें

वहीं वित्तीय ऋणदाताओं (Financial lenders) में सर्वाधिक 1,800 करोड़ रुपए का बकाया भारतीय स्टेट बैंक (state bank) का है। इसके अलावा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (central bank of india) का 816 करोड़ रुपए, पंजाब नेशनल बैंक (punjab national bank) का 743 करोड़ रुपए और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक का 608 करोड़ रुपए बकाया है। रुचि सोया के प्रमुख ब्रांडों में न्यूट्रिला, महाकोश, सनरिच, रुचि स्टार (ruchi star) और रुचि गोल्ड (ruchi gold) शामिल हैं।

Zee: सोनी कॉरपोरेशन को अपनी हिस्सेदारी बेच सकती जी समूह ये भी पढ़ें Zee: सोनी कॉरपोरेशन को अपनी हिस्सेदारी बेच सकती जी समूह ये भी पढ़ें

English summary

Patanjali's Bid For Interest Ruchi Soya On 30th April

Due to heavy debt burden, the decision of Soya's future will be through voting on April 30।
Story first published: Saturday, April 27, 2019, 12:25 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X