For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Vodafone Idea का राइट्स इश्यू को मिले 1.07 गुना आवेदन

वोडाफोन-आइडिया (vodafone-idea) का 25,000 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू (rights issue) 1.07 गुना सब्सक्राइब (Subscribe) हो चुका है।

|

नई द‍िल्‍ली : वोडाफोन-आइडिया (vodafone-idea) का 25,000 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू (rights issue) 1.07 गुना सब्सक्राइब (Subscribe) हो चुका है। यह जानकारी इस प्रक्रिया में शामिल मर्चेंट बैंकर के डेटा के जरिए सामने आई है। राइट्स इश्यू (rights issue) के जरिए जो कि 10 अप्रैल से 24 अप्रैल तक के लिए उपलब्ध है देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटर (Telecom operator) कंपनी ने 12.50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 2,000 करोड़ नए शेयर्स (new shares) की पेशकश की है।

वोडा आइड‍िया के राइट्स इश्यू में 1,109 करोड़ बोलियां म‍िली

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) (NSE) के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के राइट्स इश्यू (Rights issue) को 1,109 करोड़ शेयर्स के लिए बोलियां प्राप्त हुईं हैं। इस प्रक्रिया में शामिल एक बैंकर ने पीटीआई को बताया, "बीती रात रजिस्ट्रार के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक वोडाफोन-आइडिया (vodafone-idea) के राइट्स इश्यू (Rights issue)को 1.07 बार सब्सक्राइब (Subscribe)किया जा चुका है। ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। हालांक‍ि अंतिम डेटा के आज यानि (गुरुवार) रजिस्ट्रार की ओर से प्रकाशित किए जाने की उम्मीद है।

विदेशी निवेशक वोडा-आइडिया के राइट इश्यू में 18000 करोड़ रुपये लगाएंगे ये भी पढ़ें विदेशी निवेशक वोडा-आइडिया के राइट इश्यू में 18000 करोड़ रुपये लगाएंगे ये भी पढ़ें

बता दें कि बैंकरों (Bankers) ने कहा कि स्टॉक एक्सचेंज (Stock exchange) की ओर से प्रकाशित आंकड़ों में एप्लिकेशन सपोर्टेड फॉर ब्लॉसक्डर अमाउंट (Application Supported for Blocder Amount) (ASBA) सुविधा वाला सब्सक्रिप्शन डेटा (Subscription data) शामिल नहीं है। हालांकि ASBA के जरिए किया गया आवेदन सीधे रजिस्ट्रार के पास पहुंचता है।

Airtel: 3 मई को 25,000 करोड़ का सबसे बड़ा राइट इश्यू ये भी पढ़ें Airtel: 3 मई को 25,000 करोड़ का सबसे बड़ा राइट इश्यू ये भी पढ़ें

वित्तीय स्थिति मजबूत करने की तैयारी में एयरटेल

वहीं दूसरी ओर जानकारी दें कि एयरटेल कर्ज कम करने और फाइनेंसिंग कॉस्ट ( financing costs) घटाने, कैश फ्लो (Cash flow) बढ़ाने और कैपिटल एक्सपेंडिचर (Capital expenditure) जरूरतों के लिए फंड जुटाना चाहती है। रिलायंस जियो इंफोकॉम की प्राइस वॉर का मुकाबला करने के लिए एयरटेल अपनी वित्तीय स्थिति मजबूत करने की तैयारी में है।

Airtel के 25000 करोड़ रुपये का फंड जुटाने का रास्ता साफ ये भी पढ़ें Airtel के 25000 करोड़ रुपये का फंड जुटाने का रास्ता साफ ये भी पढ़ें

Read more about: vodafone आइडिया
English summary

Vodafone And Idea Rights Issue Subsribed 1.07 Times

On the value of Rs 12.50 per share, rights issue was offered to 2,000 crore new shares, This offer was open from April 10 to April 24।
Story first published: Thursday, April 25, 2019, 15:17 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X