For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PNB ग्राहक हो जाएं सावधान, बैंक बंद कर देगा अपनी खास सर्व‍िस

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के ग्राहक (customer) हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के ग्राहक (customer) हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। देश के बड़े सरकारी बैंकों (Bank) में से एक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) इस महीने से अपनी खास सर्विस (sevice) बंद करने जा रहा है। दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)ने एक ऐसी सर्विस बंद करने का ऐलान किया है जिसका असर करोड़ों ग्राहकों पर पड़ने की आशंका है। पीएनबी (PNB) ने इसके लिए अलर्ट (Alert) जारी किया है। पीएनबी ने कहा कि 30 अप्रैल से बैंक अपना वालेट पीएनबी किटी (PNB Kitty) बंद कर देगा। ऐसे में अगर पीएनबी किटी (PNB Kitty) कोई पैसा जमा है तो तुरंत निकाल लें, अन्यथा आपका पैसा इसमें फंस सकता है।

PNB के इस सर्व‍िस बंद होने से करोड़ों ग्राहकों पर होगा असर

दरअसल, पीएनबी किटी (PNB Kitty) पंजाब नेशनल बैंक का मोबाइल वालेट (Mobile wallet) है। इस बात से अवगत करा दें कि बैंक (Bank) ने दिसंबर 2016 में यह सर्विस लॉन्च की थी। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग (Net banking) की जगह पीएनबी किटी (PNB Kitty) से पेमेंट (payment) किया जा सकता है। इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें नेटबैंकिंग (Net banking) का पासवर्ड या कार्ड की जानकारी आदि भी किसी के साथ शेयर नहीं होती है।

ऐसे बंद करें PNB Kitty वॉलेट

पीएनबी किटी (PNB Kitty) वॉलेट को तभी बंद किया जा सकता है जब इसका बैलेंस (balance) जीरो हो जाएगा। लेक‍िन अगर बैलेंस जीरो नहीं है तो यूजर्स इसे खर्च कर सकते हैं या फिर IMPS के जरिए दूसरे अकाउंट (account) में ट्रांसफर (transfer) कर सकते हैं।

SBI इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए देगा सस्‍ता लोन ये भी पढ़ें SBI इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए देगा सस्‍ता लोन ये भी पढ़ें

PNB Kitty सर्विस क्या है

बता दें कि पीएनबी किटी एक डिजिटल वॉलेट है। पीएनबी किटी के जरिए ग्राहक बिना डेबिट/क्रेडिट कार्ड (Debit/credit card) या इंटरनेट बैंकिंग (internet banking)के भी ऑनलाइन भुगतान (online payment) कर सकते हैं। एक किटी वॉलेट से दूसरे किटी में पैसे भेजने के लिए सिर्फ पैसा पाने वाले के मोबाइल नंबर की जरूरत होती है। वहीं इसके अलावा मोबाइल/डीटीएच टीवी रिचार्ज (DTH TV recharge) , ई-कॉमर्स ट्रांजेक्शन (E-commerce transaction) और यूटिलिटी बिल पेमेंट ट्रांजेक्शन (Payment transaction) भी किया जा सकता है। इसी के साथ क्यूआर कोड (QR code) के जरिए भी पैसा ट्रांसफर (transfer) किया जा सकता है।

जरुरी है कि इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को अपने वॉलेट (wallet) में पड़े पैसे 30 अप्रैल तक या तो खर्च कर लें या फिर IMPS के जरिए ट्रांसफर (transfer) करने होंगे। बैंक की इस सुविधा के बारे में विस्‍तार से जानकारी के लिए https://www.pnbindia.in/PNB-Kitty.html लिंक पर क्‍लिक करें.

Read more about: pnb पीएनबी
English summary

PNB Internet Banking Digital Wallet Kitty Is Going To Close From 30th April

According to a statement issued by the government bank PNB, the service launched in December 2016 will be closed from April 30।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X