For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Maruti Suzuki ने ड‍ीजल कार को लेकर किया बड़ा एलान

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता (car manufacturer) कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने डीजल कारों (Diesel cars) को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

|

नई द‍िल्‍ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता (car manufacturer) कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने डीजल कारों (Diesel cars) को लेकर बड़ा ऐलान किया है। जी हां मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने गुरुवार को एक बड़ा एलान करते हुए कहा कि वह अब डीजल कारें नहीं बेचेगी। कंपनी का कहना हैं क‍ि उसकी सभी डीजल कारों (Diesel car) को एक साल में बंद कर दिया जाएगा। जानकारी दें कि इसके लिए 1 अप्रैल 2020 तक की डेडलाइन (dadeline) तय की है। मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आरसी भार्गव (RC Bhargava) ने कहा कि कंपनी 1 अप्रैल 2020 के बाद एक भी डीजल कार नहीं बेचेगी। कंपनी अभी बड़ी तादात में डीजल कारों (Diesel car)की बिक्री करती है। हालांकि एक अनुमान के मुताबिक मारुति सुजुकी की डीजल कारों में 23 फीसदी हिस्सेदारी है।

 
Maruti Suzuki नहीं बेचेगी डीजल कार

ये टॉप डीजल कारें होंगी बंद

मारुति सुजकी (Maruti Suzuki) कंपनी भारत में एस-क्रॉस (S-Cross), सियाज (Ciaz), विटारा ब्रेजा, डिजायर, बलेनो और स्विफ्ट (Baleno and Swift) सहित डीजल इंजन (Diesel engine) से लैस कई मॉडलों की बिक्री करती है। बता दें कि अगले साल अप्रैल से बीएस-6 उत्सर्जन नियम लागू होने हैं। इस बात से आपको अवगत करा दें कि सरकार डीजल कार को लेकर कड़े नियम लगाने जा रही है। ऐसे में कंपनी ने डीजल कारों को बंद करने का निर्णय लिया।

 

चुनाव के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्या उछाल आने की संभावना है? ये भी पढ़ें चुनाव के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्या उछाल आने की संभावना है? ये भी पढ़ें

क्या रही वजह

बता दें दरअसल डीजल कारों (diesel car) को लेकर केंद्र सरकार के नए नियम की वजह से कंपनी को अपने सभी डीजल कारों को अपेडट करना पड़ता। इस पर कंपनी को अतिरिक्त निवेश (Additional investment) करना पड़ता है। साथ ही ग्राहक के लिए डीजल कार एक से दो लाख रुपए महंगी पड़ती। ऐसे में डीजल कार (Diesel car) की बिक्री प्रभावित (Sales affected) हो सकती थी। इसी के चलते कंपनी ने डीजल कारों को बंद करने का निर्णय लिया। हालांकि इससे भार्गव से जब डीजल कार को बंद करने को लेकर सवाल पूछा गया था,तब उनका जबाव था कि अगर ग्राहक डीजल कार (Diesel car) खरीदना जारी रखेंगे, तो हम डीजल कार बनाना जारी रखेंगे।

वित्‍त वर्ष 2019-20 में 4500 करोड़ रुपए का निवेश

इन सब के बीच बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के चीफ फाइनेंशियल ऑफि‍सर अजय सेठ ने कहा कि कंपनी चालू वित्‍त वर्ष 2019-20 में 4500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। यह निवेश (Investment) कई चीजों में किया जाएगा। सेठ ने बताया कि न्‍यू प्रोडक्‍ट डेवलपमेंट (New product development), आरएडडी और सेल्‍स नेटवर्क (RADD and Sales Network) के लिए जमीन खरीदने जैसी गति‍विधियों में कंपनी निवेश करेगी। वित्‍त वर्ष (financial year) 2018-19 में कपनी ने 4,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

English summary

Maruti Will Not Sell Diesel Cars From April 1, 2020

Maruti Suzuki has announced that it will not sell diesel cars in the country from April next year।
Story first published: Thursday, April 25, 2019, 18:06 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X