For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Sachin Tendulkar : ये हैं उनकी प्रिय 7 महंगी कारें

|

नई दिल्ली। भारत में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज 46 साल के हो गए हैं। सादगी पसंद सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को अगर क्रिकेट के अलावा किसी से प्रेम है तो वह है कारों से। उनके पास एक से एक महंगी कारें हैं। लेकिन आप को जानकर हैरानी होगी कि करोड़ों की कारों के बीच उनकी सबसे पसंदीदा कार मारुति-800 है। यह उनकी पहली कार है, जिसे उनकी गैराज में आज भी स्थान मिला हुआ है। तो आइये आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं कि उनकी कारों के कलेक्शन में उनकी प्रिय 7 कारें कौन-कौन सी हैं।

 
Sachin Tendulkar : ये हैं उनकी प्रिय 7 महंगी कारें

1. BMW 750Li M स्पोर्ट
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के गैरेज की शान बीएमडब्ल्यू 750Li M स्पोर्ट बढ़ाती है। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इसे अपने हिसाब से कस्टमाइज करवाया है। इसमें 20 इंच वी-स्पोक मैग व्हील्स और रियर में कुछ बीस्पोक बीएमडब्ल्यू ट्रिम लगाई गई है। इस कार में 4.4 लीटर टर्बो वी8 इंजन लगाया गया है। यह इंजन 450bhp की पावर और 650Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में इसे 4.7 सेकंड़ का वक्त लगता है। इसकी टॉप स्पीड 250kmph है।

सचिन तेंदुलकर का कारों का कलेक्शन (Sachin Tendulkarcar collection)
 

सचिन तेंदुलकर का कारों का कलेक्शन (Sachin Tendulkarcar collection)

2. BMW i8

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के कार कलेक्शन के दूसरा नगीना बीएमडब्ल्यू i8 प्लग-इन-हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार है। इसमें 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है। यह इंजन 231ps की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार 47.45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

3. BMW 760Li (7 सीरीज)

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने लग्जरी कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू की 7 सीरीज को भी शामिल किया है। सचिन ने टॉप-ऑफ-द लाइन 760Li को अपने हिसाब से कस्टमाइज्ड कराया है। स्टैंडर्ड कार के मुकाबले एक्सटीरिय का ज्यादा प्रीमियम और इंटीरियर में स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया है। लैदर और डोर सिल पर 'ST' का लोगो लगाया हुआ है। इसमें 6.0 लीटर वी12 इंजन लगाया गया है। यह इंजन 544bhp की पावर और 750Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा बीएमडब्ल्यू सीरीज की सचिन के गैरेज में बीएमडब्ल्यू X5 M50d, बीएमडब्ल्यू M6 ग्रैन कूपे और बीएमडब्ल्यू M5 "30 जैहरे M5" लिमिटेड एडिशन शामिल हैं। वैसे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) बीएमडबल्यू के ब्रांड एंबेस्डर भी हैं और BMW सीरीज की लगभग सभी गाड़ियां उनकी फेवरेट रही हैं।

4. निसान GT-R

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपनी फरारी 360 मोडेने को निसान GT-R से रिप्लेस हुआ है। मुंबई में कई बार सचिन को निसान GT-R चलाते खुद देखा गए हैं। सचिन ने इस कार में वॉल्ड बॉडी किट के साथ कस्टम फिटिंग कराई है। 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में इसे 2.9 सेकंड़ का वक्त लगता है। इस कार में 545bhp वाला ट्विन टर्बो वी6 इंजन लगा है।

5. मारुति 800

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की सबसे पसंदीदा कार उनकी पहली कार मारुति 800 मानी जाती है। इस कार को उन्होंने साल 1989 में उस समय खरीदा था जब वह इंडियन क्रिकेट टेस्ट टीम में शामिल हुए थे। आज के समय में भले ही यह काफी कॉमन कार हो] लेकिन उस समय सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के लिए इस कार को खरीदना खुद पर गर्व महसूस करने से कम नहीं था। आज भी सचिन के गैरेज में यह कार मौजूद है।

6. मर्सिडीज बेंज SL600

बीएमडब्ल्यू M रेंज की कार खरीदने से पहले सचिन के पास मर्सिडीज की C36 AMG कार थी, जो उन्होंने बाद में बेच दी थी। अब सचिन के पास मर्सिडीज बेंज SL600 ग्रैंड टुअरर है। 1999 एडिशन इस कार में 6.0 लीटर वी12 इंजन लगा है जो 394bhp की पावर जनरेट करता है।

7. ऑडी क्यू 7

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के पास ऑडी क्यू7 4.2 TDI क्वाट्रो भी है। भारत में आज भी यह काफी पावरफुल कार मानी जाती है। इस कार में मुजेलो ब्लू पेंट स्कीम और यूनीक 19 इंच रिम्स लगाए गए हैं, जो भारत में मौजूद नहीं हैं। इस ऑडी कार को स्पेशली मास्टर ब्लास्टर के लिए इंपोर्ट की गई थी। 

जानें अन्य क्रिकेट खिलाड़ियों की पसंदीदा कारें

जानें अन्य क्रिकेट खिलाड़ियों की पसंदीदा कारें

इनकी पसंद की कारों (cricketer cars) की कीमत करोड़ों रुपए में है. कारों की यह जानकारी मीडिया में छपी खबरों के आधार पर जुटाई गई है.

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)
महेन्‍द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) कारों (cricketer cars) की बड़े शौकीन हैं। इनके पास कई कारें हैं, जिनमें से कुछ की कीमत करोड़ों रुपये में है। यही नहीं इनको कारों के अलावा बाइक्‍स का भी अच्‍छा कलेक्‍शन हैं। महेन्‍द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने एक करोड़ की नई ‘एच2 2009 हमर' कार खरीदी है। इससे पहले इनके पास टोयोटा कोरोला, स्कार्पियो, पजैरो है. वहीं बाइक में इनके पास हार्ले डेविडसन, यामाहा 650 सीसी स्पोर्ट्स बाइक, कावासाकी निन्जा जैसी कई गाड़ियां हैं। हालांकि इनकी पसंद की कार पॉर्श है, जिसकी कीमत 1.02 करोड़ रुपये है।

विराट कोहली (Virat Kohli)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की पसंदीदा कार (cricketer cars) ऑडी आर-8 वी-10 है। इस कार की कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जाती है।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
भारतीय क्रिकेट (Cricket) टीम में कभी उप कप्‍तान और कभी कप्‍तान की भूमिका निभाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास बीएमडब्लू M-5 गाड़ी है कार (cricketer cars) है, जिसकी कीमत 1.59 करोड़ रुपये बताई जाती है।

पूर्व खिलाड़ी भी कम नहीं

पूर्व खिलाड़ी भी कम नहीं

जहां वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम (Cricket Team) के खिलाड़ी महंगी कारों (cricketer cars) के शौकीन हैं, वहीं कई पूर्व खिलाड़ियों का कारों का शौक भी चर्चित है। आइए जानते हैं इन पूर्व खिलाड़ियों के पास कौन-कौन सी कार है।

युवराज सिंह (Yuvraj Singh)
सिक्सर किंग युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की पसंद की कार (cricketer cars) लैम्बोर्गिनी की मर्सिलागो है, जो एक सुपर स्पोर्ट्स कार है। इसकी कीमत 3.5 करोड़ रुपये बताई जाती है।

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)
भारतीय क्रिकेट (Cricket) टीम के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद सहवाग (Virender Sehwag) को बेंटले कॉक्टिनेंटस फ्लाइंग स्पोर्ट्स कार पसंद है। इस कार (cars) की कीमत 2.29 करोड़ रुपये बताई जाती है।

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)
पूर्व भारतीय स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को हमर एच-2 कार (cricketer cars) पसंद है। इस कार की कीमत 1 करोड़ रुपये बताई जाती है।

(नोट : क्रिकेट खिलाड़ियों की कारों की जानकारी सोशल मीडिया के आधार पर जुटाई गई हैं।)

पहली कमाई से करें Car खरीदने की प्लानिंग, 2 लाख रुपये पड़ेगी सस्तीपहली कमाई से करें Car खरीदने की प्लानिंग, 2 लाख रुपये पड़ेगी सस्ती

Read more about: car कार
English summary

Sachin Tendulkar favourite cars indian cricketers and their favourite cars

Sachin Tendulkar birthday today. These are Sachin Tendulkar favorite cars. Sachin Tendulkar crazy about expensive cars.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X