For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अच्‍छी खबर: SpiceJet 26 अप्रैल से 28 नई फ्लाइट शुरू करेगी

लगातार वित्तीय संकट (Financial Crisis) का सामना करने के बाद पिछले दिनों जेट एयरवेज (Jet Airways) की उड़ान अस्थायी रूप (Temporary form) के लिए बंद हो गई।

|

नई द‍िल्‍ली: लगातार वित्तीय संकट (Financial Crisis) का सामना करने के बाद पिछले दिनों जेट एयरवेज (Jet Airways) की उड़ान अस्थायी रूप (Temporary form) के लिए बंद हो गई। इसके बाद अब यात्रियों की सुविधा के लिए स्पाइसजेट (SpiceJet) ने 28 डेली फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है। बता दें कि स्पाइसजेट (spicejet) ने मंगलवार को कहा कि वह 26 अप्रैल से अपने घरेलू नेटवर्क पर नई दिल्ली और मुंबई से अन्य शहरों के लिए 28 नई दैनिक उड़ानें शुरू करेगी।

 
हवाई यात्रा करने वालों के ल‍िए अच्‍छी खबर

स्पाइसजेट (spicejet) ने मंगलवार को कहा कि वह 26 अप्रैल से अपने घरेलू नेटवर्क पर नई दिल्ली और मुंबई से अन्य शहरों के लिए 28 नई दैनिक उड़ानें (Daily flights) शुरू करेगी। कंपनी ने कहा कि मुंबई से नई उड़ानें मुंबई - जयपुर - मुंबई , मुंबई - अमृतसर - मुंबई , मुंबई - मैंगलोर - मुंबई और मुंबई - कोयम्बटूर - मुंबई मार्ग पर होंगी।

 

वहीं इसके अलावा स्पाइसजेट (spicejet)ने मुंबई - पटना - मुंबई , मुंबई - हैदराबाद - मुंबई और मुंबई - कोलकाता - मुंबई मार्गों पर भी परिचालन शुरू करने की घोषणा की है। स्पाइसजेट ने कहा, 'एयरलाइन (Airline) दिल्ली से पटना और दिल्ली से बेंगलुरू के लिए भी सेवा शुरू करेगी। इसके अलावा मुंबई - दिल्ली - मुंबई मार्ग पर भी तीन और उड़ानें शुरू की जाएंगी।

Jet Airways के कर्मचारियों को मिल सकती है स्पेशल लोन फैसलिटी ये भी पढ़ें Jet Airways के कर्मचारियों को मिल सकती है स्पेशल लोन फैसलिटी ये भी पढ़ें

दिल्ली से मुंबई और दिल्ली से बेंगलुरू की उड़ान टर्मिनल (Flight terminal) दो से परिचालित होगी और इनकी उड़ान संख्या चार अंकों की होगी, जो 8 से शुरू होगी। स्पाइजेट की मुख्य बिक्री एवं राजस्व अधिकारी शिल्पा भाटिया (Revenue Officer Shilpa Bhatia) ने कहा, 'दिल्ली और मुंबई से अतिरिक्त उड़ानों शुरू करने को लेकर हमें खुशी हो रही हैं। हमें उम्मीद है कि नई उड़ानें भारतीय विमानन बाजार (Indian aviation market) में क्षमता की कमी के कारण यात्रियों को हो रही असुविधा को कम करने में मदद करेंगी।

Spice Jet ने Jet Airways के 100 पायलटों समेत 500 कर्मचारियों को नौकरी दी ये भी पढ़ें Spice Jet ने Jet Airways के 100 पायलटों समेत 500 कर्मचारियों को नौकरी दी ये भी पढ़ें

स्पाइसजेट (Spicejet) ने मई के आखिर से मुंबई से हांगकांग, जेद्दाह, दुबई, कोलंबो, ढाका, रियाद, बैंकॉक और काठमांडू से अतंरराष्ट्रीय उड़ानें (International flights) शुरू करने की भी घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि वित्तीय संकट (Financial Crisis) से जूझ रही जेट एयरवेज (jet airways) ने पिछले सप्ताह परिचालन (Operating) को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया था और सरकारी अधिकारी हवाई अड्डे पर इसकी वजह से खाली हुई समयसारणी का समय दूसरी एयरलाइन कंपनियों (Airline companies) को देने की प्रक्रिया में है।

English summary

SpiceJet Has Announced To Launch 28 Daily Flights

SpiceJet has given great relief to those traveling between Delhi and Mumbai।
Story first published: Tuesday, April 23, 2019, 18:54 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X