For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सोमवार को सोने की कीमत में आई तेजी

सोमवार को सोने के भाव (Gold rate) में आज तेजी देखी गयी है। दूसरी ओर दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी का भाव (Silver rate) गिर गया।

|

नई द‍िल्ली: सोमवार को सोने के भाव (Gold rate) में आज तेजी देखी गयी है। दूसरी ओर दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी का भाव (Silver rate) गिर गया। आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का रेट 200 रुपए तेज होकर 32870 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।

सोना 200 रु चमका, चांदी में 30 रु की कमजोरी

वहं चांदी का भाव 30 रुपए गिरकर 38570 रुपए प्रति किलो हो गया। चांदी में इंडस्ट्रियल यूनिट (Industrial unit) की मांग नहीं आई। ट्रेडर्स के मुताबिक अमेरिका (America) और ईरान के बीच तनाव के कारण सोने के रेट (gold rate) में तेजी आई। इस कारण क्रूड के भाव (Crude prices) भी बढ़ गए।

भारत में आज के सोने की कीमत से रूबरू होने के ल‍िए यहां क्‍ल‍िक करें

वैश्विक स्तर (global scale) पर न्यूयॉर्क में सोना 1,279.10 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 15.10 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Sarafa Bazar) में सोमवार को सोना 99.9 प्रतिशत शुद्धता 200 रुपए की तेजी के साथ 32,870 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं सोना 99.5 प्रतिशत शुद्धता 200 रुपए की तेजी के साथ 32,700 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। शनिवार को सोने के भाव में 20 रुपए की गिरावट आई थी।

आठ ग्राम वाली गिन्नी का भाव 26,400 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर रहा। चांदी हाजिर 30 रुपए के नुकसान से 38,570 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। साप्ताहिक डिलिवरी (Weekly delivery) वाली चांदी का भाव 297 रुपए की तेजी के साथ 38570 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। चांदी सिक्का (Silver coin) लिवाल 80,000 रुपए प्रति सैकड़ा, बिकवाल 81,000 रुपए प्रति सैकड़ा के स्तर पर कायम रहा।

भारत में आज के चांदी की कीमत जानने के ल‍िए यहां क्‍ल‍िक करें

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 32,870
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,700
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 38,570
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 37,525
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,400

Read more about: gold silver सोना
English summary

Today Gold Price Rise 200rs And Silver Price Reduce 30 Rs

Gold prices are rising today On the other hand, silver rate became cheaper।
Story first published: Monday, April 22, 2019, 17:10 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X