For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI ने लॉन्‍च किया डोर- स्‍टेप बैंकिंग सर्विस सुविधा

सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) यानि एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास सेवा को शुरू किया है।

|

नई द‍िल्‍ली: सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) यानि एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास सेवा को शुरू किया है। एसबीआई (SBI) की इस सेवा के ग्राहकों को बहुत लाभ हो सकता है। हालांकि ये बात भी सच हैं कि इससे पहले भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों (Customers) के लिए बहुत सी सुविधाओं को पेश किया है और इससे ग्राहकों को भी बहुत लाभ हुआ है।

बिना ब्रांच गए अब घर बैठे जमा कर सकेंगे पैसे

दरअसल, एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस (Door step banking service) को लॉन्च किया है। इस बात से भी अवगत करा दें कि इस सुविधा के तहत बैंक (Bank) अपने 70 साल की उम्र के ग्राहकों के लिए यानि सीनियर सीटिजन (senior citizen) ग्राहकों, दिव्यांग ग्राहक और इनफर्म ग्राहकों को लाभ होगा। बता दें कि इस सुविधा के तहत ये लोग घर बैठे ही रुपए के लेन-देन समेत बैंक (bank) के तमाम काम कर सकेंगे।

विशेष लोगों के लिए शुरू की सर्विस

जानकारी दें कि एसबीआई (SBI) ने सीनियर सीटिजन (senior citizen) , दिव्यांग तथा अन्य स्पेशल लोगों के लिए डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस (door step banking service) शुरू की है। यह सर्विस उन खातों पर ही मिलेगी जो केवाईसी के तहत अपडेट हैं और जिन ग्राहकों के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered mobile number) है। इसके अलावा इन ग्राहकों का बैंक की ब्रांच के 5 किलोमीटर के दायरे में आना जरूरी है। साथ ही उनका बैंक (bank) में निजी खाता भी होना चाहिए। यानी नॉन पर्सनल (non-personal), ज्वाइंट (joint) तथा छोटे बच्चों के खाते (Small children's accounts) पर यह सुविधा नहीं मिलेगी।

SBI में बंपर वेकेंसी, कैसे करें आवेदन जानने के ल‍िए ये पढ़ेंSBI में बंपर वेकेंसी, कैसे करें आवेदन जानने के ल‍िए ये पढ़ें

डोर-स्टेप बैंकिंग सेवा

इस सेवा के तहत बैंक (Bank) अपने ग्राहकों को 6 सुविधाएं देगा। इस सेवा में ग्राहकों को पिकअप (pickup) और डिलिवरी (delivery), चेक पिकअप, चेकबुक मांग पर्ची पिकअप, ड्राफ्ट की डिलिवरी और टर्म डिपॉजिट की सलाह, लाइफ सर्टिफिकेट पिकअप (Life Certificate Pickup), इनकम टैक्स (Income tax) के लिए फॉर्म 15एच पिक भी देगा।

देना होगा शुल्क

बैंक ने डोर-स्टेप सर्विस (Door step service) के लिए मामूली चार्ज (charges) लगाया है। डोर स्टेप सर्विस के लिए पात्र ग्राहकों को एक निश्चित शुल्क देना होगा। इसके लिए पैसे के प्रत्येक लेनदेन पर ग्राहक को 100 रुपए की फीस अदा करनी होगी। अन्य सुविधाओं के लिए 60 रुपए प्रति सर्विस चार्ज (service charge) देना होगा। डोर स्टेप सर्विस लेने के लिए ग्राहक को एसबीआई (SBI) की होम ब्रांच (home branch) में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। दिव्यांग ग्राहकों को मेडिकल सर्टिफिकेट (Medical Certificate) जमा करना होगा। डोर स्टेप सर्विस के बारे में अधिक जानकारी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in से हासिल कर सकते हैं।

Read more about: sbi customer एसबीआई
English summary

SBI Launched Door-Step Banking Facility For Special Customers

The country's largest government bank takes special care of its customers, Bank recently launched Door-Step Banking facility for special customers।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X