For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अच्छे Monsoon की खबर से झूमा SENSEX, बनाया तेजी का रिकॉर्ड

|

नई दिल्ली। सकारात्मक घरेलू और विदेशी रुझानों से इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार (share market) गुलजार रहा और प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (sensex) 39,487.45 के सबसे ऊंचे स्तर को छूने के बाद सप्ताह के आखिरी सत्र में गुरुवार को 39,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद हुआ। मौसम विभाग की ओर से मानसून (monsoon) के संबंध में सकारात्मक भविष्यवाणी किए जाने से शेयर बाजार को मजबूती मिली, जो शेयर बाजार (share market) को आगे भी और ऊपर ले जाने में मदद कर सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) के पूवार्नुमान के अनुसार, इस साल मानसून सामान्य के करीब रहेगा। इस रिपोर्ट से बाजार में निवेशकों के बीच सकारात्मक रुझान देखने को मिला।

अच्छे Monsoon की खबर से झूमा SENSEX, बनाया तेजी का रिकॉर्ड

दो दिन रही थी छुट्टी
इस सप्ताह दो दिनों का अवकाश होने के कारण घरेलू शेयर बाजार में सिर्फ तीन ही दिन कारोबार हुआ। कारोबार के आखिरी सत्र में बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई (BSE) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (sensex) में पिछले सप्ताह के मुकाबले 373.17 अंक यानी 0.96 फीसदी की तेजी के साथ 39,140.28 पर बंद हुआ।

ये रहा इंडेक्स का हाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी (NIFTY) भी पिछले सप्ताह के मुकाबले 109.35 अंकों यानी 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 11,752.80 पर बंद हुआ। हालांकि, बीएसई मिडकैप सूचकांक साप्ताहिक 43.88 अंकों यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 15,382.57 पर बंद हुआ। बीएसई स्माल कैप सूचकांक 0.98 अंक यानी 0.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 15,021.20 पर बंद हुआ।

सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में सोमवार को विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख बना रहा और सेंसेक्स (sensex) पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 138073 अंकों यानी 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 38,905.84 पर बंद हुआ, निफ्टी भी 46.90 अंकों यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 11,690.35 पर रहा।

विदेशी बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों से अगले दिन मंगलवार को भी तेजी का सिलसिला जारी रहा जिसे विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के मजूबती के रुझानों का सपोर्ट मिला। इसके बाद मानसून के पूवार्नुमान सकरात्मक मिलने से बाजार को मजबूती मिली। सप्ताह के दूसरे सत्र में सेंसेक्स (sensex) 369.80 अंकों यानी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 39,275.64 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। निफ्टी भी 96.80 अंकों यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 11,787.15 की ऊंचाई पर बंद हुआ।

अगले दिन बुधवार को महावीर जयंती का अवकाश होने की वजह से घरेलू शेयर बाजार बंद रहा। कारोबारी सप्ताह के तीसरे सत्र में गुरुवार को हालांकि बिकवाली का दबाव रहा और सेंसेक्स (sensex) 39,487.45 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने के बाद पिछले सत्र के मुकाबले 135.36 अंकों यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 39,140.28 पर बंद हुआ। निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 34.35 अंक यानी 0.29 फीसदी फिसलकर 11,752.80 पर बंद हुआ। यह कारोबारी सप्ताह का आखिरी सत्र था क्योंकि गुड फ्राइडे के अवकाश पर शुक्रवार को शेयर बाजार (share market) में कारोबार बंद रहा।

यह भी पढ़ें : Mutual Fund : 500 रुपये की SIP से तैयार हो जाएगा 16 लाख का फंड

English summary

Stock markets rally due to forecast of good monsoon of the Meteorological Department

In the Indian stock market, the third week of April was a record high.
Story first published: Sunday, April 21, 2019, 10:54 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X