For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Modi Govt : PMJDY खातों में जमा हुआ 1 लाख करोड़ रुपये

|

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री जन-धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) यानी पीएमजेडीवाई (PMJDY) के तहत खोले गये बैंक खातों (bank Account) में कुल जमा राशि एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच जाने की उम्मीद है। मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) यानी पीएमजेडीवाई (PMJDY) 5 साल पहले शुरू की थी। सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार जनधन खातों में कुल जमा राशि में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और यह 3 अप्रैल को 97,665.66 करोड़ रुपये पहुंच गई। जनधन खातों (Jan Dhan Account) की संख्या भी बढ़कर 35.39 करोड़ हो गई है। मोदी सरकार की यह खास योजना (Modi Government Scheme) थी, जिसके तहत गरीबों को सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे उनके खाते में पहुंचाया जाता है।

Modi Govt : PMJDY खातों में जमा हुआ 1 लाख करोड़ रुपये

जनधन अकाउंट (Jan Dhan Account) योजना मोदी सरकार की पहली स्कीम

आंकड़ों के अनुसार 27 मार्च को प्रधानमंत्री जन-धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) यानी पीएमजेडीवाई (PMJDY) में जमा राशि 96,107.35 करोड़ रुपये थी। इससे एक सप्ताह पहले यह 95,382.14 करोड़ रुपये थी। प्रधानमंत्री जन-धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) यानी पीएमजेडीवाई (PMJDY) के तहत अब तक 27.89 करोड़ से अधिक खाताधारकों को रूपे डेबिट कार्ड जारी किये जा चुके हैं। प्रधानमंत्री जन-धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) यानी पीएमजेडीवाई (PMJDY) की शुरुआत 28 अगस्त 2014 को हुई।

जनधन अकाउंट (Jan Dhan Account) आधे खाते महिलाओं के नाम पर

जनधन अकाउंट (Jan Dhan Account) आधे खाते महिलाओं के नाम पर

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) यानी पीएमजेडीवाई (PMJDY) की सफलता से उत्साहित सरकार ने 28 अगस्त 2018 के बाद खोले गये नये बैंक खातों के लिए दुर्घटना बीमा एक लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया है। इसके अलावा ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गई है। कुल खातों में 50 फीसदी से अधिक खाते महिलाओं के नाम पर हैं, जबकि करीब 59 फीसदी खाते ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी क्षेत्र में खोले गए हैं।

Election 2019 : ये हैं Modi के 19 वित्तीय हथियार, जिनसे होगा विरोधियों पर वारElection 2019 : ये हैं Modi के 19 वित्तीय हथियार, जिनसे होगा विरोधियों पर वार

प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) में खुले खातों की क्या मिलती हैं सुविधांए
 

प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) में खुले खातों की क्या मिलती हैं सुविधांए

देश का कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) योजना के तहत बैंकों में अपना खाता खुलवा सकता है। इस योजना के तहत 10 साल से छोटे बच्चे का खाता भी खोला जा सकता है। जिस के पास भी सरकारी अधिकारी द्वारा सत्यापित आइडेंटिटी प्रूफ है, वह खाता खोल सकता है।

ये मिलती हैं सुविधाएं
1. जमा राशि पर ब्याज।
2. एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर।
3. कोई न्यूनतम शेष राशि जरूरी नहीं।
4. प्रधानमंत्री जन-धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) यानी पीएमजेडीवाई (PMJDY) योजना के अंतर्गत 30,000 रुपये का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर देय।
5. सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों में सीधे लाभ मिलेगा।
6. 6 माह तक इन खातों के संतोषजनक परिचालन के बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी।
7. प्रति परिवार, खासकर परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते में 5,000/- रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध।
8. प्रधानमंत्री जन-धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) यानी पीएमजेडीवाई (PMJDY) में पैसे निकालने, जमा करना, फंड ट्रांसफर करना, मोबाइल बैंकिंग की सुविधा सब फ्री है।

शेयर बाजार के बड़े निवेशक हैं Amit Shah, जानें कहां हैं निवेशशेयर बाजार के बड़े निवेशक हैं Amit Shah, जानें कहां हैं निवेश

कैसे खुलता है प्रधानमंत्री जनधन (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) अकाउंट

कैसे खुलता है प्रधानमंत्री जनधन (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) अकाउंट

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) यानी पीएमजेडीवाई (PMJDY) के तहत खाता खोलने के लिए आपको अधिकृत बैंकों में जाकर या बैंक में बैंक मित्र या अधिकृत संस्था से संपर्क करना होगा। बैंक आपको खाता खोलने का फॉर्म दे देगा। जिसे आपको सावधानी से भरना होगा। आपको फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेज देने होंगे। आईडी प्रूफ के साथ में आपको यह फॉर्म जमा करवाना होगा।

जानें कौन है शेयर बाजार का किंग : PM Modi या मनमोहन सिंहजानें कौन है शेयर बाजार का किंग : PM Modi या मनमोहन सिंह

English summary

money deposited in Prime Minister Jan Dhan Yojana or PMJDY accounts crossed Rs 1 lakh crore

How to open an account in the Prime Minister Jan-Dhan Yojana, What facilities are available in open bank accounts under the Prime Minister PMJDY. Modi government Scheme.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X